|
हमास गज़ा में युद्धविराम पर सहमत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने घोषणा की है कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी फ़तह के साथ युद्धविराम पर सहमत हो गया है. कई दिनों के संघर्ष के बाद यह घोषणा हुई है. इस संघर्ष में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. युद्धविराम की घोषणा करते हुए हमास के विदेश मंत्री महमूद ज़हर ने कहा कि युद्धविराम स्थानीय समय के अनुसार सुबह तीन बजे (ग्रीनिचमान समय के अनुसार रात एक बजे) से लागू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष सड़कों से अपने बंदूकधारियों को हटाने के लिए सहमत हो गए हैं. दोनों ही पक्ष जगह-जगह सड़कों पर खड़े किए गए अवरोधों को भी हटाएँगे. हालांकि अभी फ़तह की ओर से कोई टिप्पणी या बयान नहीं आया है लेकिन महमूद ज़हर दोनों पक्षों के बीच हुए बातचीत के बाद ही बोल रहे थे और उस समय वहाँ फ़तह के अधिकारी भी मौजूद थे. दोनों पक्षों के बीच मिस्र के राजनयिकों ने मध्यस्थता निभाई. मिस्र पिछले कई दिनों से इस हिंसा को रोकने का प्रयास कर रहा था. उल्लेखनीय है कि एक साल पहले हमास के सत्ता में आने के बाद से यह अब तक की सबसे ख़ूनी हिंसा कही जा सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी गुटों में संघर्ष, 22 मारे गए28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़तह-हमास में झड़पें, 13 की मौत27 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना गज़ा, पश्चिमी तट में गृहयुद्ध की चेतावनी16 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़तह-हमास समर्थकों के बीच गोलीबारी12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना चुनावों की चर्चा से हमास नाराज़09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास ने अपना रुख़ फिर दोहराया14 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||