BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 28 नवंबर, 2005 को 03:38 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
सद्दाम के विरूद्ध आज से फिर सुनवाई
 
सद्दाम हुसैन
सद्दाम हुसैन ने पिछली सुनवाई में न्यायाधीश और न्यायालय की वैधता पर सवाल उठाए थे
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के विरूद्ध छह सप्ताह के बाद आज फिर मुक़दमा शुरू हो रहा है.

ये मुक़दमा बग़दाद में ग्रीन ज़ोन नामक अतिसुरक्षित क्षेत्र में बनाए गए एक विशेष न्यायालय में चलेगा.

सद्दाम हुसैन के विरूद्ध पिछले महीने की 19 अक्तूबर को मुक़दमा शुरू हुआ था जिसमें उन्होंने न्यायालय की क़ानूनी वैधता पर ही सवाल उठाए थे.

सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ 1982 में दुजैली शहर में शिया संप्रदाय के लोगों के जनसंहार के एक मामले में मुक़दमा चल रहा है.

इसमें कहा गया है कि बग़दाद से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस शहर में सद्दाम हुसैन की हत्या की एक नाकाम कोशिश के बाद 143 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

ख़तरा

इस बीच रविवार को इराक़ी पुलिस ने कहा कि उन्होंने सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ अभियोग लगानेवाले न्यायाधीश की हत्या की एक साज़िश का पर्दाफ़ाश किया है.

पुलिस ने इराक़ के उत्तरी शहर किर्कुक में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस के अनुसार गिरफ़्तार किए गए लोगों के पास सद्दाम हुसैन के पूर्व सहयोगी इज़्ज़त इब्राहीम अल दौरी का एक पत्र मिला जिसमें राएद जूही की हत्या करने का आदेश दिया गया था.

राएद जूही उन बहुत कम अधिकारियों में से आते थे जिन्होंने सद्दाम हुसैन के विरूद्ध मुक़दमा तैयार किया था और सार्वजनिक रूप से बाहर आए थे.

इससे पहले सद्दाम हुसैन का बचाव करनेवाली टीम के दो वकीलों की भी हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद बचाव पक्ष के वकीलों ने मुक़दमे के बहिष्कार की घोषणा की थी लेकिन बाद में उन्होंने इसे वापस ले लिया.

 
 
66'सद्दाम ने गुनाह क़बूला'
इराक़ी राष्ट्रपति का दावा है कि सद्दाम हुसैन ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है.
 
 
66सद्दाम की तस्वीरें जारी
सद्दाम हुसैन की ताज़ा तस्वीरें जारी की गई हैं जिनमें उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है.
 
 
66सद्दाम हुसैन की चिट्ठी
एक चिट्ठी में सद्दाम हुसैन ने देश के लिए अपने बलिदान की बात लिखी है.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>