|
क्रॉफ़र्ड शहर तो बुश के रंग में रंगा है | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को पंसद करने वाले लोग कहते हैं कि वो आम आदमी जैसे लगते हैं. अमरीका में यह छवि उनके कितने काम आई है इसक अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि लोग उनकी नीतिया समझें या नहीं, उनके प्रबल समर्थक हैं – केवल इसी छवि के कारण. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है उनका अपना शहर क्रॉफ़र्ड, जहाँ हर कोई उनका गुणगान करते नहीं थकता. क़रीब 700 की आबादी वाला छोटा सा क्रॉफ़र्ड शहर अमरीका के देहात जैसा लगता है. एक पेट्रोल पंप, एक चर्च, दो चार दुकानें, एक रेस्तराँ. लेकिन यहाँ के लोग आजकल बहुत महत्वपूर्ण महसूस कर रहे हैं क्योंकि वे अमरीका के राष्ट्रपति के पड़ोसी हैं. जॉर्ज बुश की यहाँ रैंच है – फ़ार्म हाउस – बहुत बड़ी ज़मीन और उसके बीच बड़ा सा घर. और यह उनका अमरीका में इकलौता घर है. हाँ व्हाइट हाउस तो है ही लेकिन यह रैंच उन्होंने ख़ुद ख़रीदी थी जब वे टैक्सास के गवर्नर थे. उसके थोड़े ही दिन बाद वो राष्ट्रपति चुन लिए गए थे. इसी रैंच में उन्होंने बड़े-बड़े नेताओं को दावत दी है और उनके यार दोस्त भी यहाँ आते रहते हैं. ख़ुद को गर्व से राष्ट्रपति का पड़ोसी बताने वाले रोजर का कहना है कि बुश हर 6 हफ़्ते में एक बार तो यहाँ आते ही हैं. वे अपने विशेष विमान से वैको तक और फिर हेलिकॉप्टर में आते हैं. मैं उनसे मिला हूँ और वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं. ख़ुफ़िया सुरक्षा बुश की रैंच तक जाती सात मील लंबी सड़क बिल्कुल सुनसान थी और अंत में सड़क पर जाकर जब रुकते हैं तो न गार्ड दिखाई पड़ता है न पुलिस.
लेकिन फिर सादे कपड़े पहने एक हट्टे कट्टे आदमी ने रोका और वापस जाने के लिए कहा. बाद में पता चला कि वो अमरीकी खुफ़िया पुलिस का आदमी था. लेकिन फिर अमरीकी राष्ट्रपति का यह घर किसी विशेष सुरक्षा में नहीं दिखाई पडा और वहाँ आम सैलानी आसानी से पहुँच रहे थे. यह सच है कि वहाँ बहुत से बुश प्रेमी केवल घूमने आए हुए थे और उनके नाम की टी शर्ट से लेकर टोपी, फ़ोटो वग़ैरा ख़ूब बिक रहीं थीं. और, लोगों को भले उनकी नीतियों के बारे में मालूम न हो लेकिन बुश को एक व्यक्ति की तरह तो पंसद किया ही जाता है. ऐसा लगताह है कि इस जगह तो बुश को यहाँ कोई हरा नहीं सकता लेकिन अमरीका बहुत बड़ा है. 50 राज्य हैं, और कई जगह मत बँटा हुआ है. और उन्हीं जगहों पर बुश को जॉन कैरी काँटे की टक्कर दे रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||