|
रेड क्रॉस को सद्दाम से मिलने की अनुमति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय सहायता संस्था रेड क्रॉस ने कहा है कि उन्हें इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन से मिलने की अनुमति दे दी गई है. समिति के अध्यक्ष जैकब केलेनबर्गर ने कहा है कि अमरीका सरकार की ओर से इस बात की इज़ाज़त दे दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी वैसे इसके लिए कोई तारीख़ तय नहीं की गई है मगर उम्मीद की जा रही है कि रेड क्रॉस की टीम जल्दी ही सद्दाम हुसैन से मिल पाएगी. रेड क्रॉस अध्यक्ष ने स्विट्ज़रलैंड के एक अख़बार को बताया,"हमें हरी झंडी तो मिल गई है मगर ये नहीं पता कि सद्दाम हुसैन से कब मिलने दिया जाएगा". सद्दाम हुसैन को दो महीने पहले पकड़ा गया था. पकड़े जाने के एक महीने बाद उन्हें युद्धबंदी घोषित किया गया. जेनेवा समझौते के अनुसार रेड क्रॉस को युद्धवंदियों से मिलकर ये देखने का अधिकार है कि उनके साथ ठीक बर्ताव हो रहा है कि नहीं. समझा जा रहा है कि सद्दाम हुसैन अभी भी इराक़ में ही हैं रेड क्रॉस अधिकारी उनसे मिलने के बारे में अमरीकी सेना से बातचीत कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||