|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सद्दाम को युद्धबंदी का दर्जा
अमरीका ने सद्दाम हुसैन को औपचारिक रूप से दुश्मन युद्धबंदी का दर्जा दे दिया है. अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक प्रवक्ता का कहना है कि सद्दाम को यह दर्जा इस लिए दिया गया है क्योंकि वह इराक़ के पुराने शासन के सैन्य बलों के नेता थे. अमरीकी रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड का कहना है कि सद्दाम को वे सभी अधिकार मिलेंगे जो जिनेवा समझौते में निहित हैं. लेकिन प्रवक्ता का कहना था कि उन परिस्थितियों में कोई बदलाव नहीं आएगा जिनके तहत उन्हें पकड़ा गया था.
इससे पहले शुक्रवार को एक वरिष्ठ ब्रितानी अधिकारी ने कहा था कि सद्दाम, जिन्हें एक अज्ञात स्थल पर रखा गया है और सीआईए के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं, अब भी सहयोग करने से इनकार कर रहे हैं. गिरफ़्तारी के अच्छे नतीजे लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सद्दाम की गिरफ़्तारी के उम्मीद से ज़्यादा अच्छे नतीजे मिल रहे हैं. उनका कहना था कि अमरीकी नेतृत्व वाले बलों को सद्दाम के पास से जो दस्तावेज़ मिले हैं उनकी वजह से उनके वफ़ादारों को पकड़ने के अभियान में तेज़ी आई है. अमरीका के सेनाध्यक्ष जनरल रिचर्ड मायर्स ने कहा था कि इस ख़ुफ़िया जानकारी के अधिकार पर पिछले महीने सैकड़ों इराक़ियों को गिरफ़्तार किया गया था. लंदन स्थित इन अधिकारी का कहना है कि इराक़ में मुख्य प्रशासक पॉल ब्रेमर ने पिछले हफ़्ते सद्दाम हुसैन से हो रही पूछताछ के बारे में ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को जानकारी दी थी. ब्रेमर का कहना था कि सद्दाम किसी तरह की जानकारी नहीं दे रहे हैं.अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि सद्दाम कुछ सहज हो जाएँ और बात करें. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||