BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 17 दिसंबर, 2003 को 20:40 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
सद्दाम पर मुक़दमा इराक़ में ही चलेगा
सद्दाम हुसैन
सद्दाम हुसैन पर इराक़ में ही मुक़दमा चलाया जाएगा
 

इराक़ी शासकीय परिषद के प्रमुख ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सद्दाम हुसैन पर इराक़ में ही मुक़दमा चलाया जाएगा.

अब्दुल अज़ीज़ अल-हाकिम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक चाहें तो वे मुक़दमे पर नज़र रख सकते हैं.

अल-हकीम के अनुसार ये मुक़दमा अंतरराष्ट्रीय वैधानिक मानकों के अनुरूप ही होगा.

उन्होंने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि सद्दाम हुसैन को सज़ा-ए-मौत भी दी जा सकती है या नहीं?

इससे पहले इराक़ी परिषद के एक अन्य सदस्य ने कहा था कि सद्दाम हुसैन को बग़दाद के ही इलाक़े में रखा गया है.

अल-हाकिम ने ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ से बातचीत के बाद सद्दाम हुसैन के मुक़दमे पर ये बयान दिया है.

 

 सद्दाम हुसैन पर मुक़दमा चलाया जाएगा और उसके बाद हम वही करेंगे जो न्यायाधीश और अदालत फ़ैसला देंगे

अब्दुल अज़ीज़ अल-हाकिम

 

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, "सद्दाम हुसैन पर मुक़दमा चलाया जाएगा और उसके बाद हम वही करेंगे जो न्यायाधीश और अदालत फ़ैसला देंगे."

अल-हाकिम के अनुसार, "अदालत सद्दाम और बाथ पार्टी के अन्य अपराधियों के विरुद्ध लगे आरोपों की जाँच करेगी और उसके बाद तय करेगी कि अंतरराष्ट्रीय वैधानिक मानकों के अनुरूप इनसे कैसे निबटना है."

सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी से कुछ ही दिन पहले इराक़ी शासकीय परिषद ने घोषणा की थी कि इराक़ के पूर्व शासन के लोगों पर मामला एक विशेष ट्रिब्यूनल के तहत चलाया जाएगा.

यूँ तो ब्रिटेन मौत की सज़ा के ख़िलाफ़ है मगर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि इराक़ी नेता को उनके अपराधों के लिए 'सबसे कड़ी सज़ा' मिलनी चाहिए.

इसे संकेत माना जा रहा है कि बुश मृत्युदंड के पक्ष में हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>