|
ब्लेयर ने स्वतंत्र जाँच की घोषणा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने उन ख़ुफ़िया सूचनाओं की जाँच के लिए एक स्वतंत्र आयोग के गठन की घोषणा की है, जिनको इराक़ पर हमले का आधार बताया गया था. प्रधानमंत्री ब्लेयर आज वरिष्ठ सांसदों की एक समिति के सामने पेश हुए और सवालों के जवाब दिए. बाद में विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने घोषणा की कि पूर्व कैबिनेट सचिव लॉर्ड बटलर जाँच समिति की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने बताया कि जाँच समिति में संसद के दोनों सदनों के वरिष्ठ सदस्य शामिल होंगे लेकिन समिति में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया है. माना जाता है कि लिबरल डेमोक्रेट नेता चार्ल्स केनेडी चाहते हैं कि जाँच सिर्फ ख़ुफ़िया सूचनाओं की ही नहीं हो, बल्कि उन सूचनाओं के आधार पर युद्ध करने के राजनीतिक फ़ैसले की भी होनी चाहिए. सवाल प्रधानमंत्री ब्लेयर ने कहा कि इराक़ के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर ख़ुफ़िया जानकारी किस तरह जुटाई गई और इनका कैसे इस्तेमाल हुआ, इसे लेकर कई सवाल हैं. लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हमले को लेकर दस्तावेज़ों में बात बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने के मामले में सरकार को क्लीन चिट मिल चुकी है. माना जा रहा है कि पूर्व कैबिनेट सचिव लॉर्ड बटलर जाँच की अगुआई करेंगे. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पहले ही इस तरह की जाँच की घोषणा कर चुके हैं. ब्रिटेन में विपक्षी दलों कंज़रवेटिव और लिबरल डेमोक्रेट ने इराक़ में महाविनाश के हथियारों के बारे में ख़ुफ़िया सूचनाओं के ग़लत निकलने के मामले की जाँच की माँग की थी. ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इस मामले की पड़ताल की ज़रूरत है कि युद्ध से पहले जुटाई गई ख़ुफ़िया सूचनाओं के अनुरूप महाविनाश के हथियार क्यों नहीं मिल पाए हैं. पहले यह घोषणा सोमवार को ही होनी तय मानी जा रही थी, लेकिन समझा जाता है कि जाँच के दायरे के बारे में लिबरल डेमोक्रेट की आपत्तियाँ दूर नहीं हो सकने के कारण ऐसा नहीं हो पाया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||