|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ख़ुफ़िया सूचनाओं की जाँच कराएगा
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश इराक़ पर हमले को सही ठहराने के लिए उपयोग में लाई गई ख़ुफ़िया सूचनाओं की गुणवत्ता की जाँच के लिए एक स्वतंत्र आयोग के गठन की घोषणा करने वाले हैं. बुश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि घोषणा इसी सप्ताह की जाएगी. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति बुश द्वारा नियुक्त आयोग में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट प्रतिनिधियों के अलावा स्वतंत्र विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा. आयोग से अगले साल रिपोर्ट देने के लिए कहा जाएगा. अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्टों में कहा गया था कि इराक़ के पास रासायनिक और जैविक हथियार हैं. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर अमरीका, ब्रिटेन और साथी देशों ने इराक़ पर हमला किया था. लेकिन हमले के कई महीनों बाद भी अमरीकी सेना और विशेषज्ञों को हथियार नहीं मिले हैं. दबाव अमरीका के पूर्व हथियार निरीक्षक डेविड के के बयान के बाद अमरीकी सरकार पर इस जाँच के लिए दबाव बढ़ रहा था.
डेविड के ने कहा था कि हो सकता है कि इराक़ में महाविनाश के हथियार न हों. अमरीकी संसद में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों ही दबाव डाल रहे थे कि एक स्वतंत्र आयोग से इसकी जाँच करवाई जाए. बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति बुश इस आयोग का गठन कर इराक़ मामले के चुनावी मुद्दा बनने से रोकना चाहते हैं. अमरीका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. ब्रिटेन में भी विपक्षी कंज़रवेटिव पार्टी सरकार से ख़ुफ़िया सूचनाओं की जाँच कराने की माँग कर रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||