मोहम्मद शमी की हैट्रिक से भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को हराया: वर्ल्ड कप 2019

विश्व कप में अब तक अजेय रहे भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को रोमांचक मुक़ाबले में 11 रन से हराया.

लाइव कवरेज

  1. 12 वें ओवर में अफ़ग़ानिस्तान के 50 रन

    अफ़ग़ानिस्तान टीम ने भारत के ख़िलाफ 50 रन पूरे कर लिए हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान टीम ने ये आंकड़ा 12वें ओवर में हासिल किया.

    हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर की तीसरी और चौथी गेंदों पर अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने चौके जमाए और टीम का स्कोर 50 रन के पार ले गए.

    12 ओवर के बाद अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर है एक विकेट पर 54 रन.

    अफ़गानिस्तान को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य मिला है. अब उसे 38 ओवर में 171 रन और बनाने हैं.

  2. अफ़ग़ानिस्तान : 10 ओवर में 37/1

    भारत की ओर से जीत के लिए मिले 225 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही अफ़ग़ानिस्तान टीम ने 10 ओवरों में एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान को अब जीत के लिए 40 ओवरों में 188 रन बनाने हैं और नौ विकेट उनके पास हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान टीम के कप्तान गुलबदीन नायब और रहमत शाह क्रीज़ पर हैं.

    रहमत शाह

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

  3. भारत को पहली कामयाबी

    मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई है.

    उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर हज़रतउल्लाह ज़जाइ को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 24 गेंदों का सामना कर 10 रन बनाए.

    अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर है 6.3 ओवर में एक विकेट पर 20 रन.

    भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य दिया है.

    मोहम्मद शमी

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

  4. भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को दी 225 रन की चुनौती

    भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य दिया है.

    भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट पर सिर्फ़ 224 रन ही बना सकी.

    भारतीय बल्लेबाज़ अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनरों के सामने लगातार संघर्ष करते दिखे.

    इंग्लैंड के खिलाफ़ महंगे साबित हुए अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनरों ने भारतीय टीम के खिलाफ़ जोरदार वापसी की और उन्हें क्रीज़ में बांधे रखा. सिर्फ़ कप्तान विराट कोहली ही भरोसे के साथ खेलते दिखे.

    कोहली ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया लेकिन वो इसे शतक में नहीं बदल सके.

    भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने गेंदबाज़ी की शुरुआत स्पिनर मुजीब उर रहमान से कराई. उनका ये दांव चल निकला. मुजीब ने फॉर्म में चल रहे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को अपने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. रोहित सिर्फ एक रन बना सके.

    इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. राहुल जम चुके थे लेकिन मोहम्मद नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलना उन्हें महंगा पड़ा. वो 53 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए.

    इसके बाद कप्तान कोहली ने विजय शंकर के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. इस दौरान कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. विजय शंकर जमते हुए दिख रहे थे लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. विजय भारतीय पारी के 27 वें ओवर में रहमत शाह की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन फील्ड अंपायर का फ़ैसला नहीं बदला. विजय ने 41 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए.

    अच्छी लय में दिख रहे कप्तान कोहली भी 31 वें ओवर में आउट हो गए. वो मोहम्मद नबी का दूसरा शिकार बने. कोहली ने 63 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 67 रन बनाए.

    इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने केदार जाधव के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. धोनी 28 रन बनाकर राशिद ख़ान का शिकार बने. जाधव ने 52 रन बनाए.

    हार्दिक पांड्या सात और मोहम्मद शमी एक रन बनाकर आउट हुए.

    अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में सिर्फ़ 26 रन दिए और एक विकेट लिया. राशिद ख़ान ने 10 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया.

    मोहम्मद नबी ने 33 रन देकर दो विकेट लिए. इनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट शामिल है. कप्तान गुलबदीन नायब ने 51 रन देकर दो विकेट लिए.

    अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने भारतीय बल्लेबाज़ों को रोकने की जो रणनीति तैयार की, वो कामयाब रही.
  5. शमी के बाद जाधव भी आउट

    वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने लिया.

    दो गेंद बाद नायब ने जाधव को भी आउट कर दिया. उन्होंने 52 रन बनाए.

  6. केदार जाधव की हाफ सेंचुरी

    भारतीय बल्लेबाज़ केदार जाधव ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. जाधव ने 50 रन तक पहुंचने में 66 गेंदों का सामना किया. ये वन डे में उनका छठा अर्धशतक है.

  7. हार्दिक पांड्या भी फेल

    भारतीय बल्लेबाज़ हार्दिक पांड्या भी अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ बल्ले का दम नहीं दिखा सके. वो सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए.

    उनका विकेट आफताब आलम को मिला.

    अफ़ग़ानिस्तान के फैन

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    इमेज कैप्शन, गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद साउथैम्पटन में अफ़ग़ानिस्तान के फैन्स जोश में दिख रहे हैं.
  8. केदार जाधव को रिव्यू का फायदा

    भारतीय बल्लेबाज़ केदार जाधव को अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद ख़ान की गेंद पर रिव्यू लेने का फ़ायदा मिला.

    राशिद के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद जाधव के पैड से टकराई. राशिद की अपील पर अंपायर ने जाधव को आउट करार दिया लेकिन भारत ने रिव्यू लिया और रीप्ले में गेंद स्टंप के बाहर जाती दिखी.

    जाधव तब 43 रन पर खेल रहे थे.

  9. 46 वें ओवर में भारत के 200 रन

    भारतीय पारी के 200 रन पूरे हो गए हैं. केदार जाधव ने आफताब आलम की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाकर भारत के स्कोर को दो सौ रन के पार पहुंचाया. ये भारतीय पारी का पहला छक्का है.

    46 ओवर के बाद भारत का स्कोर है पांच विकेट पर 205 रन

  10. भारत को पांचवां झटका, धोनी बने राशिद के शिकार

    भारत को पांचवां झटका लगा है. महेंद्र सिंह धोनी 28 रन बनाकर अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद ख़ान का शिकार बने.

    धोनी ने केदार जाधव के साथ मिलकर 14 ओवर में 57 रन की साझेदारी की.

    धोनी 52 गेंदों तक क्रीज़ पर रुके लेकिन वो स्पिनरों के सामने लगातार मुश्किल में दिखे.

    45वें ओवर में वो राशिद खान की लेग ब्रेक को पढ़ने में नाकाम रहे. धोनी क्रीज के बाहर थे और अफ़ग़ानिस्तान के विकेट कीपर इकराम ने गिल्लयां उड़ा दीं.

    धोनी के वन डे करियर का ये दूसरा मौका है जब वो स्टंप्स हुए हैं. धोनी ने अपनी पारी में तीन चौके जमाए और उनका स्ट्राइक रेट रहा 53.8.

    महेंद्र सिंह धोनी

    इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी 28 रन बनाकर अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद ख़ान की गेंद पर स्टंप हुए.
  11. भारतीय बल्लेबाज़ों की नाकामी पर फैन्स ले रहे हैं चुटकी

    भारतीय टॉप अॉर्डर के बल्लेबाज़ अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके.

    और इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स चुटकी ले रहे हैं. वो भारतीय बल्लेबाज़ों की नाकामी पर कमेंट कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. भारत : 40 ओवर में 175/4

    भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ साउथैम्पटन में खेले जा रहे मुक़ाबले में 40 ओवर में चार विकेट पर 175 रन बना लिए हैं.

    महेंद्र सिंह धोनी 22 और केदार जाधव 21 रन बना कर खेल रहे हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ ख़ासकर स्पिनर भारतीय बल्लेबाज़ों की रन गति पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे हैं.

    भारत ने अब तक 4.37 प्रति ओवर की दर से रन बनाए हैं.

    धोनी और केदार जाधव 9.3 ओवरों में 40 रन जोड़ चुके हैं.

    महेंद्र सिंह धोनी

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

  13. 35वें ओवर में भारत के 150 रन

    भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के 35वें ओवर में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

    टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके.

    कप्तान कोहली ने 67 रन बनाए लेकिन ओपनर लोकेश राहुल (30) और विजय शंकर (29) शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके.

    भारतीय टीम अब तक चार विकेट गंवा चुकी है. क्रीज़ पर महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव मौजूद हैं. इन दोनों ने 4.3 ओवरों में 16 रन जोड़े हैं.

    भारत ने अब तक 4.3 प्रति ओवर की दर से रन बनाए हैं.

  14. भारतीय कप्तान कोहली आउट

    भारतीय कप्तान विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नबी ने आउट किया.

    कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने नबी की ऑफ ब्रेक को कट करने का प्रयास किया और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर उछली और रहमत शाह ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा.

    कोहली ने 63 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में पांच चौके लगाए.

    टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली भारतीय टीम 135 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी है. फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव क्रीज़ पर हैं.

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट हुए.
  15. भारत को तीसरा झटका, विजय शंकर आउट

    भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. भारतीय बल्लेबाज़ विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

    उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर रहमत शाह ने पैवेलियन भेजा.

    फील्ड अंपायर के आउट देने के बाद विजय शंकर ने रिव्यू लिया लेकिन इस बार उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला.

    विजय शंकर ने 41 गेंदों का सामना किया और दो चौके जमाए. उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन बनाए.

    विजय शंकर की जगह महेंद्र सिंह धोनी क्रीज़ पर आए हैं.

    विजय शंकर

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय बल्लेबाज़ विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट हुए.
  16. भारतीय कप्तान कोहली की हाफ सेंचुरी

    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे मैच में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.

    कोहली ने 50 रन तक पहुंचने में 48 गेंदों का सामना किया.

    वो अब तक चार चौके जमा चुके हैं.

    मौजूदा वर्ल्ड कप में कोहली का ये लगातार तीसरा अर्धशतक है.

    वन डे में ये कोहली की 52वीं हाफ सेंचुरी है.

    23वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय टीम के सौ रन भी पूरे हो गए.

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
  17. भारत : 20 ओवर में 86/2

    भारतीय टीम ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में 20 ओवर में दो विकेट 86 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 4.3 प्रति ओवर की दर से रन बनाए हैं.

    पिछले पांच ओवर में भारतीय टीम ने 20 रन बनाए हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान की टीम भारत के दोनों ओपनरों के विकेट लेने के साथ रनों की रफ़्तार पर अंकुश लगाने में कामयाब में कामयाब रही है.

    इंग्लैंड के ख़िलाफ मैच में ख़ासे महंगे रहे अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद ख़ान ने 20वें ओवर में गेंद थामी. तीसरी ही गेंद पर उन्होंने विजय शंकर के ख़िलाफ एलबीडब्लू की अपील की. अफ़ग़ानिस्तान ने रिव्यू भी लिया लेकिन रीप्ले से साफ हुआ कि गेंद विजय के बल्ले से टकराने के बाद उनके पैड से लगी थी.

    विजय शंकर

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय बल्लेबाज़ विजय शंकर के ख़िलाफ एलबीडब्लू की अपील करते अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद ख़ान
  18. भारत को दूसरा झटका, राहुल लौटे पैवेलियन

    भारत को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ मैच में दूसरा झटका लगा है. ओपनर केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

    राहुल का विकेट मोहम्मद नबी के खाते में दर्ज़ हुआ.

    राहुल ने नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला और गेंद सीधी शॉर्ट थर्डमैन पर खड़े हज़रतउल्लाह के हाथों में पहुंच गई.

    राहुल ने 53 गेंदों का सामना किया और दो चौके जमाए.

    आउट होने के पहले राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 10 ओवर में 57 रन जोड़े.

    मोहम्मद नबी

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ मोहम्मद नबी भारतीय ओपनर लोकेश राहुल का विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ खुशी जाहिर करते हुए.
  19. 12 वें ओवर में भारत के 50 रन

    भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 12वें ओवर में 50 रन बना लिए हैं.

    भारत ने अब तक ओपनर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया है.

    फिलहाल कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज़ पर मौजूद हैं.

  20. भारत : 10 ओवर में 41/1

    भारतीय कप्तान विराट कोहली ओपनर केएल राहुल के साथ मिलकर अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में पारी संभालने में जुटे हुए हैं.

    ओपनर रोहित शर्मा पांचवें ओवर में पैवेलियन लौटे तो भारत का स्कोर सिर्फ़ सात रन था.

    लेकिन उसके बाद राहुल और कोहली ने मैच की कमान अपने हाथ में ले ली.

    ये दोनों बल्लेबाज़ 5.4 ओवरों में 34 रन जोड़ चुके हैं.

    दस ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 41 रन.

    विराट कोहली और राहुल दोनों ही 20-20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान विराट कोहली