मोहम्मद शमी की हैट्रिक से भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को हराया: वर्ल्ड कप 2019

विश्व कप में अब तक अजेय रहे भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को रोमांचक मुक़ाबले में 11 रन से हराया.

लाइव कवरेज

  1. शमी का जलवा, भारत ने मैच और अफ़ग़ानिस्तान ने दिल जीता

    मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथैम्पटन में खेले गए बेहद कड़े और रोमांचक मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान को 11 रन से हरा दिया.

    ये भारत की वर्ल्ड कप में कुल 50वीं और मौजूदा वर्ल्ड कप में चौथी जीत है. जीत के लिए मिले 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़गानिस्तान टीम 49.5 ओवरों में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

    भारतीय गेंदबाज़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाज़ों की नाकामी की भरपाई कर दी. जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए.

    अफ़ग़ानिस्तान की टीम आखिरी ओवर तक मुक़ाबले में बनी हुई थी. आखिरी छह गेंदों पर उसे जीत के लिए 16 रन बनाने थे. 48 पर नाबाद मोहम्मद नबी अफ़ग़ान टीम की उम्मीद बढ़ा रहे थे. भारत के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी को कप्तान कोहली ने 50वां ओवर डालने की जिम्मेदारी दी. शमी के ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाया और हाफ सेंचुरी की. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना.

    इसके बाद शमी ने लगातार तीन गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की और भारत को जीत दिला दी. वो चेतन शर्मा के बाद भारत की ओर से वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं. चेतन शर्मा ने 1987 में हैट्रिक ली थी.

    1999 में पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक, 2003 में श्रीलंका के चामिंडा वास और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, 2007 में श्रीलंका के लसित मलिंगा, 2011 में वेस्ट इंडीज़ के केमार रोच और श्रीलंका के लसित मलिंगा, 2015 में इंग्लैंड के स्टीवन फिन और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी ने हैट्रिक ली थी.

    अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ शमी ने चालीस रन देकर चार विकेट हासिल किए.

    भारत के लिए युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने भी दो-दो विकेट लिए.

    इसके पहले भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन ही बना सकी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 67, केदार जाधव ने 52, केएल राहुल ने 30, विजय शंकर ने 29 और महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रन बनाए. भारत के सभी बल्लेबाज़ अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर के सामने संघर्ष करते रहे.

    225 रन का लक्ष्य लेकर उतरी अफ़ग़ानिस्तान टीम ने धीमी शुरुआत की. मोहम्मद शमी ने सातवें ओवर में ओपनर हज़रतउल्लाह ज़ाजइ को बोल्ड कर दिया. उन्होंने दस रन बनाए. इसके बाद कप्तान गुलबदीन नायब ने रहमत शाह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. गुलबदीन 27 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे.

    रहमत शाह ने मोर्चा संभाले रखा और हशमतउल्लाह शाहिदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. अफ़ग़ानिस्तान की पारी के 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इस जोड़े को तोड़ा. उन्होंने रहमत को 36 और शाहिदी को 21 रन के स्कोर पर आउट किया. अफ़ग़ानिस्तान को पांचवां झटका युजवेंद्र चहल ने अशगर अफ़ग़ान को बोल्ड कर दिया. अफ़ग़ान ने आठ रन बनाए.

    इसके बाद मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. जादरान 21 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद राशिद ख़ान और मोहम्मद नबी ने सातवें विकेट के लिए 24 रन जोड़े.

    राशिद 14 रन बनाकर चहल की गेंद पर स्टंप हुए. नबी और इकराम ने आठवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े.

    मोहम्मद शमी

    इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images

    इमेज कैप्शन, मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली. उन्होंने 9.5 ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट झटके
  2. शमी की हैट्रिक, भारत की जीत

    वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने हैट्रिक जमाते हुए भारत को अफ़ग़ानिस्तान पर 11 रन से जीत दिला दी है.

    मोहम्मद शमी ने मैच के आखिरी ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लिए.

    उन्होंने पहले मोहम्मद नबी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया. नबी ने 55 गेंदों पर 52 रन बनाए.

    अगली दो गेंदों पर उन्होंने आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर दिया. ये दोनों बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके.

    ये वर्ल्ड कप में भारत की 50वीं जीत है.

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को साउथैम्पटन में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में 11 रन से हराकर वर्ल्ड कप में 50 वीं जीत हासिल की है. मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत की जीत में अहम रोल निभाया.
  3. शमी ने अफ़ग़ानिस्तान को दिया नवां झटका

    वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने भारत को नवीं कामयाबी दिलाई है.

    उन्होंने आफताब आलम को खाता खोलने का मौका नहीं दिया.

    ये मैच में शमी का तीसरा विकेट है.

  4. शमी का शिकार बने नबी

    अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी 50 रन बनाकर भारतीय गेेंदबाज़ मोहम्मद शमी का शिकार बन गए.

    शमी ने नबी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया. अफ़ग़ानिस्तान ने आठवां विकेट 213 रन के स्कोर पर गंवाया.

    अफ़ग़ानिस्तान को तीन गेंद में जीत के लिए 12 रन बनाने हैं.

  5. मोहम्मद नबी के 50 रन

    मोहम्मद नबी ने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

    उन्होंने मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाकर हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 50 रन तक पहुंचने में 53 गेंद का सामना किया. वो चार चौके और एक छक्का जमा चुके हैं.

  6. अफ़ग़ानिस्तान को 6 गेंद में चाहिए 16 रन

    अफ़ग़ानिस्तान को साउथैम्पटन में जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए.

    जीत के लिए 225 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही अफ़ग़ानिस्तान टीम ने 49 ओवर में सात विकेट पर 209 रन बना लिए हैं.

  7. अफ़ग़ानिस्तान को 12 गेंद में चाहिए 21

    भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच साउथैम्पटन में बेहद रोमांचक मुक़ाबला खेला जा रहा है.

    अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 21 रन बनाने हैं.

    मोहम्मद शमी ने 48वें ओवर में सिर्फ़ तीन रन दिए.

    48 ओवर के बाद अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर है सात विकेट पर 204 रन.

    मोहम्मद नबी 44 और इकराम छह रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 14 रन की साझेदारी हो चुकी है.

    मोहम्मद शमी

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अफ़ग़ानिस्तान की पारी के 48वें ओवर में सिर्फ़ तीन रन दिए.
  8. अफ़ग़ानिस्तान को 18 गेंद में चाहिए 24 रन

    अफ़ग़ानिस्तान को भारत के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने के लिए 18 गेंदों में 24 रन चाहिए.

    225 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही अफ़ग़ान टीम 47 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बना चुकी है.

    अफ़ग़ानिस्तान की उम्मीद मोहम्मद नबी पर टिकी है. वो 46 गेंदों पर 43 रन बना चुके हैं.

    47वें ओवर में नबी ने भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का जड़कर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी.

  9. चहल ने राशिद को किया आउट, अफ़ग़ानिस्तान को सातवां झटका

    युजवेंद्र चहल ने राशिद ख़ान को आउटकर अफ़ग़ानिस्तान को सातवां झटका दिया है.

    अफ़ग़ानिस्तान को सातवां झटका 190 रन के स्कोर पर लगा है.

    नबी के साथ 24 रन जोड़ने वाले राशिद को चहल ने धोनी के हाथों स्टंप कराया. राशिद ने 16 गेंद पर 14 रन बनाए.

    अफ़ग़ान टीम को अभी जीत के लिए 26 गेंदों में 35 रन बनाने हैं और तीन विकेट उनके पास हैं.

    राशिद ख़ान

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

  10. अफ़ग़ानिस्तान को 30 गेंद में चाहिए 40 रन

    अफ़ग़ानिस्तान को भारत के ख़िलाफ वर्ल्ड कप के साउथैम्पटन में खेले जा रहे मुक़ाबले में जीत हासिल करने के लिए पांच ओवर में 40 रन चाहिए.

    भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 225 रन की चुनौती दी है. अफ़ग़ानिस्तान ने 45 ओवरों में छह विकेट पर 185 रन बना लिए हैं.

    मोहम्मद नबी 35 और राशिद ख़ान आठ बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.

    मोहम्मद नबी

    इमेज स्रोत, Press Association

    इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान की उम्मीद मोहम्मद नबी पर टिकी है.
  11. पांड्या ने दिलाई भारत को छठी कामयाबी

    अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ कड़े मुक़ाबले में हार्दिक पांड्या ने भारत को छठी कामयाबी दिलाई है. उन्होंने नजीबुल्लाह ज़ादरान को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया.

    ज़ादरान ने 23 गेंद में 21 रन बनाए और मोहम्मद नबी के साथ छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े.

    अफ़ग़ानिस्तान को छठा झटका 166 रन के स्कोर पर लगा है.

    अफ़ग़ानिस्तान को अभी जीत के लिए 51 गेंदों में 59 रन बनाने हैं.

    हार्दिक पांड्या

    इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images

    इमेज कैप्शन, हार्दिक पांड्या ने 10 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट हासिल किए
  12. अफ़ग़ानिस्तान को 60 गेंद में चाहिए 68 रन

    अफ़ग़ानिस्तान को मौजूदा वर्ल्ड कप में पहली जीत के लिए 60 गेंदों में 68 रन की दरकार है.

    भारत की ओर से जीत के लिए मिले 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बना लिए हैं.

    अच्छी लय में दिख रहे मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह ज़ादरान क्रीज़ पर हैं. इन दोनों के बीच 27 रन की साझेदारी हो चुकी है.

    मोहम्मद नबी

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

  13. अफ़ग़ानिस्तान के 150 रन

    अफ़ग़ानिस्तान टीम ने 39वें ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं.

    मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह ज़ादरान क्रीज़ मौजूद हैं.

    नबी 24 और नजीबुल्लाह 11 रन बना चुके हैं.

    39वें ओवर के अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर है पांच विकेट पर 151 रन.

    अफ़ग़ानिस्तान को अब जीत के लिए 11 ओवर में 74 रन बनाने हैं. भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के सामने 225 रन का लक्ष्य रखा है.

    भारतीय टीम का फैन

    इमेज स्रोत, Reuters

  14. चहल ने दिलाई भारत को पांचवीं कामयाबी

    स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत को पांचवीं कामयाबी दिला दी है. उन्होंने अशगर अफ़गान को बोल्ड कर दिया.

    अफ़ग़ान ने 19 गेंदों पर आठ रन बनाए. अब अफ़ग़ानिस्तान की आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी है.

    अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 35 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन है.

    अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 15 ओवर में 95 रन बनाने हैं और पांच विकेट उनके पास हैं.

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Reuters

  15. जसप्रीत बुमराह का डबल धमाल

    भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर अफ़ग़ानिस्तान के दो जमे हुए बल्लेबाज़ों को पैवेलियन भेज दिया.

    उन्होंने अपने छठे ओवर की चौथी गेंद पर रहमत को आउट किया और ओवर की आखिरी गेंद पर हशमतउल्लाह शाहिदी का विकेट लिया. शाहिदी बुमराह की शॉर्ट गेंद को संभाल नहीं पाए और उन्हें ही कैच थमा बैठे.

    शाहिदी ने 45 गेंदों में 21 रन बनाए.

    अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर है 29 ओवर में चार विकेट पर 106 रन. अफ़ग़ानिस्तान टीम को अब 21 ओवर में जीत के लिए 119 रन बनाने हैं और छह विकेट उनके पास हैं.

    जसप्रीत बुमराह

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपने छठे ओवर में अफ़ग़ानिस्तान को दोहरा झटका दिया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर रहमत शाह और छठी गेंद पर हशमतउल्लाह शाहिदी को आउट किया. तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी करने वाले ये दोनों बल्लेबाज़ भारत का सिरदर्द बढ़ा रहे थे.
  16. भारत को तीसरी कामयाबी, रहमत आउट

    तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अफ़ग़ानिस्तान को तीसरा झटका दिया है. उन्होंने रहमत शाह को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया.

    रहमत शाह ने 36 रन बनाए. रहमत ने 63 गेंदों का सामना किया और तीन चौके जमाए.

    उन्होंने आउट होने के पहले हशमतउल्लाह शाहिदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े.

    रहमत शाह

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ रहमत शाह ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होने के पहले 36 रन बनाए.
  17. 27वें ओवर में अफ़ग़ानिस्तान के 100 रन

    अफ़ग़ानिस्तान टीम ने भारत के ख़िलाफ मैच में सौ रन पूरे कर लिए हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी पारी के 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर ये आंकड़ा हासिल किया.

    भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 225 रन की चुनौती दी है.

  18. अफ़ग़ानिस्तान : 25 ओवर में 91/2

    अफ़ग़ानिस्तान ने भारत की ओर से जीत के लिए 225 रन के जवाब में 25 ओवरों में दो विकेट पर 91 रन बना लिए हैं.

    रहमत शाह और हशमतउल्लाह शाहिदी क्रीज़ पर हैं और तीसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 27 रन जोड़ चुके हैं.

    शाह 25 और शाहिदी 17 रन बना चुके हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान को अब जीत के लिए 25 ओवर में 134 रन बनाने हैं और आठ विकेट उसके पास हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ हशमतउल्लाह शाहिदी

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

  19. भारत को दूसरी कामयाबी, गुलबदीन आउट

    हार्दिक पांड्या ने भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई है.

    उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब को विजय शंकर के हाथों कैच कराया. गुलबदीन ने 42 गेंदों में 27 रन बनाए.

    उन्होंने रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की.

    गुलबदीन नायब

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

  20. अफ़ग़ानिस्तान : 15 ओवर में 57/1

    अफ़ग़ानिस्तान ने भारत की ओर से जीत के लिए मिली 225 रन की चुनौती के जवाब में 15 ओवर में एक विकेट पर 57 रन बना लिए हैं.

    कप्तान गुलबदीन 24 और रहमत शाह 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 37 रन की साझेदारी हो चुकी है.

    अफ़ग़ानिस्तान को अब 35 ओवर में जीत के लिए 168 रन बनाने हैं और नौ विकेट उसके पास हैं.

    विराट कोहली और रहमत

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images