शमी का जलवा, भारत ने मैच और अफ़ग़ानिस्तान ने दिल जीता
मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथैम्पटन में खेले गए बेहद कड़े और रोमांचक मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान को 11 रन से हरा दिया.
ये भारत की वर्ल्ड कप में कुल 50वीं और मौजूदा वर्ल्ड कप में चौथी जीत है. जीत के लिए मिले 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़गानिस्तान टीम 49.5 ओवरों में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
भारतीय गेंदबाज़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाज़ों की नाकामी की भरपाई कर दी. जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए.
अफ़ग़ानिस्तान की टीम आखिरी ओवर तक मुक़ाबले में बनी हुई थी. आखिरी छह गेंदों पर उसे जीत के लिए 16 रन बनाने थे. 48 पर नाबाद मोहम्मद नबी अफ़ग़ान टीम की उम्मीद बढ़ा रहे थे. भारत के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी को कप्तान कोहली ने 50वां ओवर डालने की जिम्मेदारी दी. शमी के ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाया और हाफ सेंचुरी की. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना.
इसके बाद शमी ने लगातार तीन गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की और भारत को जीत दिला दी. वो चेतन शर्मा के बाद भारत की ओर से वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं. चेतन शर्मा ने 1987 में हैट्रिक ली थी.
1999 में पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक, 2003 में श्रीलंका के चामिंडा वास और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, 2007 में श्रीलंका के लसित मलिंगा, 2011 में वेस्ट इंडीज़ के केमार रोच और श्रीलंका के लसित मलिंगा, 2015 में इंग्लैंड के स्टीवन फिन और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी ने हैट्रिक ली थी.
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ शमी ने चालीस रन देकर चार विकेट हासिल किए.
भारत के लिए युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने भी दो-दो विकेट लिए.
इसके पहले भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन ही बना सकी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 67, केदार जाधव ने 52, केएल राहुल ने 30, विजय शंकर ने 29 और महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रन बनाए. भारत के सभी बल्लेबाज़ अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर के सामने संघर्ष करते रहे.
225 रन का लक्ष्य लेकर उतरी अफ़ग़ानिस्तान टीम ने धीमी शुरुआत की. मोहम्मद शमी ने सातवें ओवर में ओपनर हज़रतउल्लाह ज़ाजइ को बोल्ड कर दिया. उन्होंने दस रन बनाए. इसके बाद कप्तान गुलबदीन नायब ने रहमत शाह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. गुलबदीन 27 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे.
रहमत शाह ने मोर्चा संभाले रखा और हशमतउल्लाह शाहिदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. अफ़ग़ानिस्तान की पारी के 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इस जोड़े को तोड़ा. उन्होंने रहमत को 36 और शाहिदी को 21 रन के स्कोर पर आउट किया. अफ़ग़ानिस्तान को पांचवां झटका युजवेंद्र चहल ने अशगर अफ़ग़ान को बोल्ड कर दिया. अफ़ग़ान ने आठ रन बनाए.
इसके बाद मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. जादरान 21 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद राशिद ख़ान और मोहम्मद नबी ने सातवें विकेट के लिए 24 रन जोड़े.
राशिद 14 रन बनाकर चहल की गेंद पर स्टंप हुए. नबी और इकराम ने आठवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images













