इंग्लैंड की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द

ईसीबी ने इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का अक्टूबर में होने वाला पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया है.

लाइव कवरेज

मोहम्मद शाहिद, पवन सिंह अतुल and सिंधुवासिनी

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, रूसी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 8 की मौत, हमलावर ज़ख़्मी

    विश्वविद्यालय के बाहर का दृश्य

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, विश्वविद्यालय के बाहर का दृश्य

    रूस के परम शहर की एक यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है. यह अभी तक साफ़ नहीं है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं

    हमलावर इसी यूनिवर्सिटी का छात्र है और वो हिरासत में लिए जाते वक़्त घायल हुआ था.

    एक रूसी अधिकारी ने बताया,"अभी भी एंबुलेंस की ज़रूरत है क्योंकि कुछ लोग घायल हैं."

    परम स्टेट यूनिवर्सिटी राजधानी मॉस्को से पूर्व दिशा में 1,300 किलोमीटर दूर है.

    बीबीसी संवाददाता के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे एक हथियारबंद व्यक्ति परम यूनिवर्सिटी की कैंपस में दाख़िल हुआ और गोलीबारी शुरू कर दी.

    हमले के साथ कुछ छात्रों और अध्यापकों ने ख़ुद को बिल्डिंग में बंद कर लिया था.

    घटनास्थल पर मोबाइल फ़ोन से फ़िल्माए गए वीडियो में कुछ लोगों को खिड़की से कूदते हुए भी देखा जा सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रूस में गोलीबारी

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रूसी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के बाद एक पुलिस अधिकारी लोगों को माइक्रोफ़ोन पर हिदायत देते हुए.
  2. यूएन की चेतावनी- अमेरिका और चीन रिश्ते सुधारें वरना शीत युद्ध का ख़तरा

    एंटोनियो गुटेरेस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक नए शीत युद्ध की चेतावनी देते हुए कहा है कि चीन और अमेरिका को ‘पूरी तरह से अस्त-व्यस्त’ हुए अपने संबंधों को सुधारना चाहिए.

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) से बात की है.

    समाचार एजेंसी एपी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि चीन और अमेरिका के बीच आए तनाव को बाक़ी देशों में फैलने से रोकने के लिए ये क़दम ज़रूरी हैं.

    इस सप्ताह दुनिया के नेता संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक सभा में कोविड, जलवायु संबंधी चिंताओं जैसे कई विषयों पर बात करने वाले हैं.

    बाइडन और शी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गुटेरेस ने कहा कि दुनिया की दो प्रमुख आर्थिक शक्तियों को जलवायु परिवर्तन पर सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार, अर्थव्यवस्था, ऑन लाइन सिक्यॉरिटी और साउथ चाइना सी जैसे विवादास्पद मुद्दों पर दोनों देशों को अधिक मज़बूती से बातचीत करनी चाहिए.

    यूएन के महासचिव ने कहा, दुर्भाग्य से इस समय दोनों के बीच सिर्फ़ टकराव दिख रहा है.

    गुटेरेश ने कहा, "हमें दोनों ताक़तों के बीच एक कामकाजी संबंध को फिर से स्थापित करने चाहिए. टीकाकरण, जलवायु परिवर्तन और कई अन्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए भी ये ज़रूरी है.”

  3. सऊदी अरब ने तालिबान, पाकिस्तान और कश्मीर पर भारत में क्या कहा?

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पीएम मोदी ने दी बधाई

    चन्नी

    इमेज स्रोत, ANI

    चंडीगढ़ के राजभवन में सोमवार को कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

    चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं.

    पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.

    उनके अलावा कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

    रंधावा ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है उन्हें राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

    हालांकि, उनका कार्यकाल काफ़ी छोटा होगा क्योंकि अगले साल फ़रवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं.

    शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी राजभवन में उपस्थित रहे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ट्वीट करके बधाई दी है.

    पीएम मोदी ने लिखा है कि पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. सोनू सूद टैक्स चोरी के आरोपों पर बोले- ‘कर’ भला, हो भला, अंत भले का भला

    सोनू सूद

    इमेज स्रोत, @SONUSOOD

    आयकर विभाग के ‘सर्वे’ के बाद अभिनेता सोनू सूद ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘आपको हमेशा अपने पक्ष की कहानी बताने की ज़रूरत नहीं होती है. वक़्त बताएगा.’

    सोनू सूद ने यह बयान ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है और उसके साथ एक शेर लिखा है, “सख़्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है.”

    उन्होंने बयान में लिखा है, “मैंने ख़ुद से प्रतिज्ञा ली है कि भारत के लोगों की सेवा पूरे दिल से और मज़बूती से करूँगा. मेरे फ़ाउंडेशन का एक-एक रुपया क़ीमती जानों को बचाने और ज़रूरतमंदों तक पहुंचने का इंतज़ार करता है. इसके अलावा कई मौक़ों पर मैंने ब्राँड्स को अपने विज्ञापन का पैसा मानवीय ज़रूरतों के लिए ख़र्च करने के लिए प्रेरित किया है जो कि आगे भी चलता रहेगा.”

    इसके आगे सोनू सूद ने आयकर विभाग के ‘सर्वे’ को साफ़तौर पर न बताते हुए लिखा, “बीते 4 दिनों से मैं कुछ मेहमानों की मेज़बानी में व्यस्त था इस वजह से आपकी सेवा में उपस्थित रहने में असमर्थ था. पूरी विनम्रता के साथ अब मैं फिर वापस आ गया हूँ. आपकी विनम्र सेवा में ज़िंदगी भर के लिए. ‘कर’ भला, हो भला, अंत भले का भला.मेरी यात्रा जारी है. जय हिंद. सोनू सूद.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आयकर विभाग ने तीन दिनों तक मुंबई में उनके घर की पड़ताल करने के बाद शनिवार को एक बयान जारी कर जानकारी दी थी कि अभिनेता ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की है.

    आयकर विभाग ने अपने बयान में कहा कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर सर्च के दौरान टैक्स चोरी से संबंधित सबूत मिले हैं.

  6. महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया को पुलिस ने हिरासत में लिया

    किरीट सोमैया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीजेपी नेता किरीट सोमैया को सोमवार को कोल्हापुर जाते समय सतारा ज़िले के कराड में पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

    सोमैया ने दावा किया कि महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ़ के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद ज़िला प्रशासन ने क़ानून-व्यवस्था का हवाला देकर उनके कोल्हापुर में दाख़िल होने पर रोक लगा दी है.

    वो कोल्हापुर में सोमवार और मंगलवार को जनसभा करने जा रहे थे.

    कुछ दिनों पहले सोमैया ने कोल्हापुर के कगाल से विधायक मुशरिफ़ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों के नाम से बेनामी संपत्तियां ली हुई हैं

    सोमैया ने रविवार रात मुंबई से कोल्हापुर जाने के लिए महालक्ष्मी एक्सप्रेस ली थी. उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि कराड में पुलिस ने उन्हें रोक दिया है.

    उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था कि वो कराड में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके मुशरिफ़ के ख़िलाफ़ ‘एकऔर घोटाले’ का पर्दाफ़ाश करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, पंजाब में नए सीएम के शपथ ग्रहण से पहले जाखड़ ने रावत पर दिया सख़्त बयान

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट करके प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के बयान पर हैरानी जताई है.

    दरअसल हरीश रावत ने रविवार को कहा था कि अगले साल होने वाला पंजाब विधानसभा चुनाव प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

    सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया है, “चरणजीत सिंह चन्नी के शपथग्रहण समारोह के दिन श्री रावत का बयान कि ‘चुनाव सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा’ चौंकाने वाला है. यह ऐसा है कि आप न केवल मुख्यमंत्री के अधिकार को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं बल्कि इस पद पर उनके चुनाव के अस्तित्व को ही ख़ारिज कर रहे हैं.”

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना संक्रमण के 30,256 नए मामले, 295 मौतें

    सैंपल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 30,256 नए मामले सामने आए जबकि 295 लोगों की मौत हुई.

    इस समय के दौरान केरल में ही 19,553 मामले पाए गए हैं और 152 लोगों की मौत हुई है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़ों में बताया है कि इस दौरान 43,938 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. वहीं, इस बीमारी से अब तक देश में कुल 4.45 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

    देश में बीते 24 घंटों के दौरान 37 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक दी गई है जबकि देश में अब तक 80 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक दी जा चुकी हैं.

  9. Aukus सौदे पर अब भड़का उत्तर कोरिया, कहा- ख़तरा हुआ तो उपाय ढूंढेंगे

    किम जोंग उन

    इमेज स्रोत, KCNA

    Aukus समझौते पर अब तक नाराज़ चल रहे चीन और फ़्रांस के बाद अब अमेरिका के ख़िलाफ़ उत्तर कोरिया ने भी चेतावनी दी है.

    उत्तर कोरिया ने अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा है कि अगर इससे उत्तर कोरिया की सुरक्षा पर असर पड़ता है तो वो इसके ख़िलाफ़ भी कोई उपाय ढूंढेगा.

    उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने विदेश मंत्रालय के एक अनाम अधिकारी के हवाले से सोमवार को एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह समझौता ‘बेहद ख़तरनाक कार्रवाई’ है जो कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा संतुलन को नष्ट कर देगा और ‘हथियारों की दौड़’ को बढ़ावा देगा.

    अधिकारी ने कहा है कि उत्तर कोरिया बारीकी से इस समझौते पर नज़र बनाए हुए है और ‘अगर इसमें उसको देश की सुरक्षा को लेकर छोटा सा भी नकारात्मक असर’ दिखता है तो वो इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगा.

    जो बाइडन ने बीते शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ एक सुरक्षा समझौते की घोषणा की थी जिसे ऑकस कहा जा रहा है. इसके तहत वो ऑस्ट्रेलिया को कम से कम आठ परमाणु ऊर्जा से संचालित पनडुब्बी देगा.

    बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसे भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के दबदबे को कम करने के लिए उठाए गए क़दम के तौर पर देख रहा है जिससे चीन भी ख़फ़ा है. वहीं, इस सौदे से फ़्रांस का ऑस्ट्रेलिया को 12 पारंपरिक पनडुब्बी देने का सौदा भी समाप्त हो गया है जिससे फ़्रांस.. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से नाराज़ है.

    उत्तर कोरिया के अधिकारी ने फ़्रांस को लेकर कहा है कि अमेरिका पर अपने सहयोगियों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लग रहा है.

    इसमें यह भी कहा गया है कि वो चीन और अन्य देशों के विचारों का समर्थन करता है कि यह सौदा ‘क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय अप्रसार प्रणाली को प्रभावित करेगा और हथियारों की दौड़ बढ़ाएगा.’

  10. सऊदी अरब के विदेश मंत्री के आगे जयशंकर ने क्या मांग रखी

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान अल सऊद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान अल सऊद

    भारत के दौरे पर आए सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान अल सऊद ने अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से अफ़ग़ानिस्तान के अलावा रक्षा, व्यापार, निवेश और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर बात की है.

    बैठक की जानकारी देते हुए जयशंकर ने कहा कि यह ‘सौहार्दपूर्ण और उत्पादक’ थी और अल सऊद से अफ़ग़ानिस्तान, खाड़ी क्षेत्र और भारत-प्रशांत परविचारों का ‘बेहद उपयोगी आदान-प्रदान’ हुआ है.

    विदेश मंत्री ने ट्वीट कर यह भी बताया कि उन्होंने सऊदी अरब के लिए सीधे उड़ान फिर से बहाल करने का भी निवेदन किया है और कोविड से संबंधित सभी चुनौतियों के ख़िलाफ़ काम करने पर भी सहमति बनी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अल सऊद भारत के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे थे. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद यह सऊदी अरब के किसी मंत्री का पहला दौरा है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों पक्षों ने अफ़ग़ानिस्तान के बदलते हालात पर चर्चा की है. इसके अलावा रक्षा, व्यापार, निवेश और ऊर्जा से संबंधित क्षेत्रों में संबंधों को मज़बूत बनाने के रास्ते तलाशने पर भी चर्चा हुई है.

    इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री जयशंकर ने सऊदी अरब से कहा है कि वो भारत से यात्रा पर लगे प्रतिबंधों में ढील दे और साथ ही उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय समुदाय की मदद की सराहना की.

    सऊदी के विदेश मंत्री सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे.

  11. चरणजीत सिंह चन्नी सीएम पद की शपथ से पहले गुरुद्वारा पहुंचे

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ सोमवार को दिन में 11 बजे लेने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले वो प्रार्थना करने गुरुद्वारा पहुंचे हैं.

    चन्नी आज सुबह रूपनगर के गुरुद्वारा पहुंचे और उन्होंने प्रार्थना की. वो रूपनगर की चमकौर साहिब सीट से ही विधायक हैं.

  12. पुतिन की पार्टी चुनावी धांधली के आरोपों के बीच जीत की ओर

    मतदान

    इमेज स्रोत, Reuters

    राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी ने मतदान के कुछ ही घंटों के बाद देश के संसदीय चुनाव में जीत की घोषणा की है. हालांकि, इस चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप भी लग रहे हैं.

    एग्ज़िट पोल सत्तारुढ़ पार्टी की शानदार जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

    इस चुनाव में राष्ट्रपति पुतिन के सबसे अधिक मुखर आलोचकों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध था और साथ ही बैलट भरने और जबरन वोट कराने की रिपोर्ट भी आई थीं.

    हालांकि, चुनाव आयोग ने दावों को ख़ारिज किया है.

    चुनावों के शुरुआती परिणामों के आधार पर चुनाव आयोग ने कहा है कि 25% वोटों की गिनती की गई है और यूनाइटेड रशिया ने 44% से अधिक वोट प्राप्त किए हैं.

    मतदान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एनसोमार और रूस के रिया न्यूज़ एजेंसी ने एक एग्ज़िट पोल किया है जिसमें अनुमान लगाया गया है कि पार्टी 45% वोटों से जीत दर्ज करेगी.

    रविवार शाम को जब मतदान बंद हुए तो उसके कुछ ही घंटों के बाद यूनाइटेड रशिया ने जीत का दावा किया था.

    सरकारी टीवी चैनल ने यूनाइटेड रशिया के वरिष्ठ अधिकारी आंद्रेह तुरचक के वीडियो को दिखाया जिसमें वो मॉस्को में जमा समर्थकों को बधाई देते हुए इसे साफ़ और ईमानदार जीत बता रहे हैं.

    रविवार शाम को स्वतंत्र मतदान निगरानी समूह गोलोस का कहना है कि उसे मतदान उल्लंघन की 4,500 से अधिक रिपोर्ट मिली हैं. इस समूह को रूसी प्राधिकरण ‘विदेशी एजेंट’ बताता रहा है.

    वहीं रूस के गृह मंत्रालय ने पत्रकारों से कहा है कि उसने किसी भी ‘महत्वपूर्ण उल्लंघन’ को दर्ज नहीं किया है.

  13. नमस्कार!

    बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया.

    हम यहाँ आपको दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें और लाइव अपडेट्स देते रहेंगे.

    यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है.

    19 सितंबर, रविवार के अपडेट्स के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.