You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

रूस-यूक्रेन जंग: परमाणु संयंत्र को लेकर बढ़ रहा है तनाव

यूक्रेन के ज़ैपोरिज़जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को लेकर तनाव ने दुनिया को चिंतित कर दिया है.

लाइव कवरेज

शुभम किशोर

  1. प्रियंका गांधी ने श्रीकांत त्यागी मामले में बीजेपी पर साधा निशाना, बुलडोज़र कार्रवाई को बताया दिखावा

    कांंग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने नोए़डा में श्रीकांत त्यागी मामले में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है और इस मामले में की गई कार्रवाई को दिखावा बताया है.

    प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा है, "क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोज़र कार्रवाई दिखावटी है. इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है."

    अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है, "एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता व 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा?"

    क्या है मामला

    उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में ख़ुद को नेता बताने का दावा करने वाले श्रीकांत त्यागी के फ़्लैट पर अवैध-निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है.

    पिछले दिनों श्रीकांत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और सोमवार सुबह प्रशासन ने बुलडोज़र भेज कार्रवाई की.

    ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से बदसलूकी करने के आरोप में रविवार की रात सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ.

    महिला से विवाद के दौरान श्रीकांत की बद-जुबानी का वीडियो वायरल है.

    श्रीकांत पर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने का भी आरोप है.

    श्रीकांत ने ख़ुद को बीजेपी से जुड़ा नेता होने का दावा किया था. हालाँकि, बीजेपी ने इससे इनकार किया है.

  2. वेंकैया नायडू के कार्यकाल के आख़िरी दिन पीएम मोदी ने क्यों किया मातृभाषा का ज़िक्र?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सभापति और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के कार्यकाल के आख़िरी दिन सदन में उनके योगदान को याद करते हुए भाषण दिया.

    प्रधानमंत्री ने कहा, "सदन की कई ऐतिहासिक बैठकें आपकी (नायडू) गरिमामयी उपस्थिति की साक्षी रही है."

    उन्होंने कहा, "आप हमेशा कहते रहे हैं कि 'आई हैव रिटायर्ड फ्रॉम पॉलिटिक्स नॉट टायर्ड विद पब्लिक लाइफ़'. इसलिए सदन में आपकी ज़िम्मेदारी भले पूरी हो रही हो लेकिन आपके अनुभवों से हमें प्रेरणा मिलती रहेगी. हम जो लोग सार्वजनिक जीवन में हैं, आपके अनुभवों का लाभ हमें भविष्य में भी मिलता रहेगा."

    "आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश अपने अगले 25 वर्षों की यात्रा शुरू कर रहा है तो ऐसे में देश का नेतृत्व भी एक तरह से एक नए युग के हाथों में है. हम सभी जानते हैं कि इस बार हम एक ऐसी 15 अगस्त मना रहे है जब देश की राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री वे लोग हैं, जो आज़ाद भारत में पैदा हुए हैं. और सब के सब बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और इसका एक अपना महत्व भी है."

    वेंकैया नायडू को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आप देश के एक ऐसे उप-राष्ट्रपति हैं जिन्होंने अपनी सभी भूमिकाओं में हमेशा युवाओं के लिए काम किया है. आपने सदन में भी यही किया है. आप युवाओं के साथ संवाद के लिए शिक्षा-संस्थाओं में जाते रहे हैं. युवा और आपके बीच एक कनेक्शन है."

    पीएम मोदी ने नायडू की किताबों का ज़िक्र करते हुए उनके शब्द कौशल की तारीफ़ करते हुए कहा कि आपके वन-लाइनर्स... यानी उसके बाद कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं रह जाती.

    मातृभाषा के लिए वेंकैया नायडू के प्रेम का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैंने हमेशा सुना है कि आप मातृभाषा को लेकर बहुत ही टची (संवेदनशील) रहे हैं.लेकिन उस बात को कहने का आपका अंदाज़ भी खूब है. जब आप कहते हैं कि मातृभाषा आंखों की रोशनी की तरह होती है, और दूसरी भाषा चश्मे की तरह होती हैं. ऐसी भावना हृदय की गहराई से ही आती है. आपकी अध्यक्षता में सदन में हर भाषा को आगे बढ़ाने का काम किया गया."

    पीएम मोदी ने कहा कि वेंकैया नायडू के कार्यकाल में राज्यसभा की उत्पादकता सत्तर फ़ीसद बढ़ी है. 177 बिल पास हुए या फिर उन पर चर्चा हुई. आपके कार्यकाल में कई ऐतिहासिक क़ानून बने हैं.

  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022ः आज भारत जीत सकता है पाँच और गोल्ड, जानिए कब होंगे ये मैच

    इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों के आख़िरी दिन आज भारत पाँच और गोल्ड मेडल जीत सकता है.

    आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम, फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी. भारतीय टीम हाल के दिनों में अच्छी फ़ॉर्म में दिखी है और उम्मीद है कि आज शाम को अच्छा प्रदर्शन करेगी. ये मैच शाम पांच बजे होगा.

    आज शाम पांच बजे टेबल टेनिस में विश्व में 39वें रैंक वाले भारतीय खिलाड़ी अचंत शरत कमल, इंग्लैंड के 20वें रैंक वाले लियाम पिचफ़र्ड के सामने होंगे.

    40 साल के शरत कमल अपना पांचवा कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रहे हैं. इससे पहले वे रविवार को श्रीजा अकुला और शरत कमल की जोड़ी, टेबल टेनिस के मिश्रित मुकाबले में गोल्ड जीत चुके हैं.

    मिल सकते हैं बैडमिंटन में तीन गोल्ड

    आज खेलों के आख़िरी दिन बैडमिंटन में भारत को तीन गोल्ड मिल सकते हैं.

    बैडमिंटन के महिला एकल मुकाबलों में पीवी सिंधु कनाडा की मिशेल ली से खेलेंगी. ये मैच दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर होगा.

    पुरुष एकल मुकाबलों के फ़ाइनल में भारत के लक्ष्य सेन होंगे मलेशिया के त्ज़े यॉन्ग के सामने होंगे. ये मैच दोपहर बाद दो बजकर दस मिनट

    इसके अलावा पुरुषों के डबल्स में भी भारत की टीम फ़ाइनल में खेलेगी. उसका मुकाबला इंग्लैंड की जोड़ी से होगा. ये फ़ाइनल मुकाबला दोपहर तीन बजे होगा.

    युगल मुकाबलों में भारत के सात्विक रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंग्लैंड के बेन लेन और एस वेंडी से गोल्ड मेडल मैच खेलेगी.

    गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने बैंडमिंटन में दो गोल्ड समेत छह मेडल जीते थे.

    फ़िलहाल भारत इन कॉमनवेल्थ खेलों में 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज़ के साथ 55 मेडल जीत चुका है.

  4. नोएडा: श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र, महिला से दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ था वायरल

    उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में ख़ुद को नेता बताने का दावा करने वाले श्रीकांत त्यागी के फ़्लैट पर अवैध-निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है.

    पिछले दिनों इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और सोमवार सुबह प्रशासन ने बुलडोज़र भेज कार्रवाई की.

    'बीजेपी नेता' होने का दावा

    नोएडा के सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से बदसलूकी करने के आरोप में रविवार की रात सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ.

    महिला से विवाद के दौरान श्रीकांत की बद-जुबानी का वीडियो वायरल है.

    श्रीकांत पर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने का भी आरोप है.

    श्रीकांत ने ख़ुद को बीजेपी से जुड़ा नेता होने का दावा किया था. हालाँकि, बीजेपी ने इससे इनकार किया है.

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पूरे मामले पर नज़र है और हम किसी भी अभियुक्त को खुला घूमने नहीं देंगे.

    उन्होंने कहा, "पूरी घटना की जानकारी हमें वीडियो के माध्यम से मिली है. रात में ही हमने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. जांच की रिपोर्ट आते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

    बीजेपी के विधायक पंकज सिंह ने भी बीती रात सोसायटी का दौरा किया. उन्होने कहा, "परिवार को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है और यहां सोसायटी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है, पुलिस प्रशासन भी यहां रहेंगे. जिन्होंने इस घटना को किया उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी:"

    इससे पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया था, "ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में जो लोग घुसे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई करने पर पता चला कि इसमें थाना अध्यक्ष की लापरवाही पाई गई जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, आगे की जांच जारी है."

  5. राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़, तीन महिलाओं की मौत

    राजस्थान के सीकर ज़िले में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.

    स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़, सोमवार सुबह मंदिर का गेट खुलते भगदड़ मच गई. दो अन्य लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा है, “राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजीमंदिर परिसर में मची भगदड़ और उसके कारण हुई मौतों से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवार के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, वे जल्दी ठीक हों.”

    राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना ज़ाहिर की है.

    उन्होंने लिखा है, “सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.”

    कैसे हुआ हादसा

    बीबीसी के सहयोगी मोहर सिंह मीणा ने बतायाराजस्थान के सीकर ज़िले में विश्व विख्यात खाटू श्यामजी मंदिर में सोमवार सुबह क़रीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच हुई अव्यवस्था में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और दो श्रद्धालु घायल हैं.

    एकादशी के अवसर पर सोमवार को दर्शन करने के लिए लगभग डेढ़ लाख लोग मंदिर परिसर में पहुंचे हुए थे. सोमवार सुबह जैसे ही मंदिर के द्वार खुले तो रात भर से इंतज़ार कर रही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए टूट पड़ी. इस दौरान हुई अव्यवस्था से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

    सीकर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर राष्ट्रदीप ने बीबीसी से फ़ोन पर हुई बातचीत में बताया, "रात को मंदिर के गेट बंद कर दिए जाते हैं. आज सुबह सुबह क़रीब साढ़े चार बजे दर्शन के लिए मंदिर के गेट खोले गए थे, उस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हुई है और दो घायल हैं."

    एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया, "एकादशी होने के कारण आज लगभग डेढ़ लाख की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे हुए थे. मंदिर के गेट खुलते ही दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में था घटना हुई है. इसे भगदड़ कहना ठीक नहीं होगा, सीसीटीवी फुटेज में भगदड़ जैसा कुछ नहीं नज़र आ रहा है."

    उन्होंने कहा, "मंदिर परिसर में अब हालत बिल्कुल सामान्य हैं. एक क़रीब 63 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है, जिनका कुछ समय पहले ही हार्ट का ऑपरेशन हों भी बताया जा रहा है. मौत के कारण पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट हो पाएंगे."

  6. ब्राज़ीलः मार्शल आर्ट वर्ल्ड चैंपियन को पुलिस अधिकारी ने मारी गोली

    ब्राज़ील के जियू-जित्सू चैंपियनशिप के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी लिएंद्रो लो को साओ पाउलो के एक नाइटक्लब में गोली मार दी गई.

    जियू-जित्सू ब्राज़ील का एक मार्शल आर्ट और कॉम्बैट स्पोर्ट है जो ग्राउंड फ़ाइटिंग और सबमिशन होल्ड पर आधारित है.

    33 वर्षीय लिएंद्रो लो को जिस समय गोली मारी गई उस समय वह एक नाइटक्लब में थे.

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक़, एक ऑफ़-ड्यूटी पुलिस अधिकारी ने उन पर गोली चलाई. गोली चलाने के बाद से ही वह फरार हैं.

    हमले के तुरंत बाद लो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया.

    लो, जियू जित्सू एथलीट चैंपियनशिप के अभी तक के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. वह आठ बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के विजेता रह चुके हैं.

    पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़, स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑफ़-ड्यूटी पुलिस ऑफ़िसर एक कांच की बोतल के साथ लोगों को डराने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच लो आए और उन्होंने पुलिस-ऑफ़िसर को वहां से चले जाने के लिए कहा.

    इसी बीच उस पुलिस अधिकारी ने अपनी बंदूक निकाली और लो के माथे पर गोली दाग दी.

    लो को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन-डेड बता दिया.

    पुलिस का कहना है कि हत्या की कोशिश के मामले के तहत जांच का गठन कर दिया गया है.

  7. शोएब अख़्तर ने बयां किया दर्द, बताया क्यों छोड़ दिया क्रिकेट

    पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख़्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वह बहुत तक़लीफ़ में हैं.

    दरअसल, ये वीडियो उन्होंने अपने दोनों घुटनों की सर्जरी होने के बाद पोस्ट किया है.

    शोएब अख़्तर ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से यह वीडियो पोस्ट किया है.

    वीडियो में वह कह रहे हैं, “सर्जरी के बाद बाहर आ चुका हूं. पांच-छह घंटे की सर्जरी थी. दोनों घुटनों की सर्जरी हुई है. तक़लीफ़ में हूं लेकिन आपकी दुआएं चाहिए.”

    शोएब आगे कहते हैं कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि यह उनकी आख़िरी सर्जरी होगी.

    शोएब कहते हैं, “रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी सख़्त तक़लीफ़ में हूं. खेल सकता था. चार-पांच साल और खेल सकता था लेकिन मुझे पता था कि मैं व्हील चेयर पर आ जाऊंगा, इसलिए क्रिकेट छोड़ दी.”

    वह कहते हैं कि तेज़ गेंदबाज़ी का यह नतीजा होता है लेकिन पाकिस्तान के लिए खेलना हमेशा खुशनसीबी रही.

    अरशद नदीम को दी बधाई

    इस बीच शोएब अख़्तर ने अरशद नदीम को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने पर बधाई भी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है-

    उन्होंने नदीम को मुबारकबाद देते हुए लिखा है, "आप पर गर्व है. अल्लाह और कामयाबियां दे."

  8. राकेश झुनझुनवालाः बाज़ार के माहिर खिलाड़ी क्यों उड़ाने चले हैं 'आकासा'

  9. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022ः नीरज चोपड़ा की ग़ैर-मौजूदगी में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड

    कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंक जेवलिन-थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. ये इन खेलों में पाकिस्तान का दूसरा गोल्ड मेडल है.

    ओलंपिक गोल्ड विजेता भारत के नीरज चोपड़ा अभी तक 90 मीटर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सके हैं. वो चोट की वजह से बर्मिंघम खेलों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

    अरशद नदीम भारतीय उपमहाद्वीप में 90 मीटर से ज़्यादा दूर भाला फेंकने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.

    रविवार को उन्होंने अपने पाँचवें थ्रो में 90.18 मीटर की दूरी तय कर कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया. ये नदीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

    जेवलिन थ्रो में वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को रजत पदक मिला. उन्होंने 88.64 मीटर दूर भाला फेंका.

    तीसरे स्थान पर रहे केन्या के जूलियस येगो ने 85.70 मीटर दूर भाला फेंका.

    नीरज चोपड़ा नहीं पार कर सके हैं 90 मीटर की दूरी

    भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी अभी तक 90 मीटर के रिकॉर्ड से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.

    टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक हासिल किया था. नदीम ने ओलंपिक में 84.62 मीटर की दूरी हासिल की थी और पाँचवें स्थान पर रहे थे.

    ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा पिछले महीने स्टॉकहोम डायमंड लीग में 90 मीटर के लक्ष्य के नज़दीक पहुँच गए थे. वहाँ उन्होंने 89.94 मीटर थ्रो कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.

    नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने अमेरिका के ओरेगॉन में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.

    वहीं मुक़ाबला ख़त्म होने के बाद उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी थी कि वे कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएँगे. उन्होंने बताया था कि वे चोट से जूझ रहे हैं,इसलिए मुक़ाबले में नहीं उतर रहे हैं.

  10. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी

    बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है.

    बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था.

    इसके जवाब में भारतीय टीम तीन गेंद शेष रहते हुए सभी विकेट खोकर केवल 152 रन ही बना सकी.

    हालांकि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने मात्र 34 गेंदों पर 50 रन पूरे किए.

    इससे पहले रविवार को न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड की महिला टीम को आठ विकेट से हराकर कांस्य पदक जीता था.

    कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट

    यह पहला मौका रहा जब कॉमनवेल्थ खेलों में महिला क्रिकेट खेला गया है. इसी के साथ ही कॉमनवेल्थ खेलों में 24 साल के बाद क्रिकेट की वापसी भी हुई.

    इससे पहले, 1998 के कुआलालम्पुर कॉमनवेल्थ खेलों में पुरुष क्रिकेट के मुक़ाबले हुए थे, तब 50 ओवरों के मैच में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.

    दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर और न्यूज़ीलैंड की टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया था.

  11. नमस्कार!

    बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया.

    हम यहाँ आपको दिन भर की सभी बड़ी ख़बरें और लाइव अपडेट्स देते रहेंगे.

    यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है. सात अगस्त के अपडेट्स के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.