You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना वायरस की भारतीय वैक्सीनों का ह्यूमन ट्रॉयल जल्द

कोरोना की भारतीय वैक्सीनों पर इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के प्रमुख ने क्या क्या कहा.

लाइव कवरेज

  1. अटक सकता है कोरोना वायरस रिकवरी फंड

    जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने चेतावनी दी है कि यूरोपीय संघ के शिखर सम्मलेन में संभवत: कोरोना वायरस रिकवरी फंड को लेकर एक आम सहमति न बन पाए.

    इसकी वजह ये है कि कुछ देश इस बात को लेकर परेशान हैं कि 750 अरब पाउंड का प्रस्ताव कुछ ज़्यादा ही खर्चीला है.

  2. लातिन अमरीका में कोरोना वायरस का कहर जारी

    कोरोना वायरस ने दुनिया में अमरीका के बाद लातिन अमरीकी देशों पर सबसे ज़्यादा कहर ढाया है.

    लेकिन इस वायरस से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या लातिन अमरीका में कनाडा और अमरीका से ज़्यादा हो चुकी है.

    लातिन अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या 1,44,758 हो चुकी है.

    जबकि अमरीका में अब तक इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 135,605 हो चुकी है. और कनाडा में 8,836 मौतें हुई हैं.

    लेकिन अगर संक्रमण के लिहाज़ से देखा जाए तो अमरीका में रोज दर्ज किए जाने वाले नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस समय अमरीका में कोरोवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,363,056 हो चुकी है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, बीते पाँच दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की वैश्विक संख्या में 10 लाख की वृद्धि हुई है.

    इसका मतलब ये हुआ कि बीते पाँच दिनों में दस लाख नए लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

    लेकिन अभी भी विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि इस महामारी का सबसे बुरा रूप अभी भी सामने आना बाकी है.

  3. कोरोना वायरस: भारत के राज्यों में क्या हाल है?

    भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 9,06,752 हो गई है. इनमें से सबसे ज़्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु हैं.

    इन तीनों राज्यों में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे देश के सबसे बड़े महानगर हैं जहां शुरुआती स्तर पर काफ़ी ज़्यादा मामले सामने आए थे.

    लेकिन अब जहां महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रसार नियंत्रित होता दिख रहा है.

    वहीं, दक्षिण भारत में कोरोना वायरस के तेज प्रसार ने विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है.

    दक्षिण भारत में विशेषत: तेलंगाना और कर्नाटक में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.

    तेलंगाना में अब तक 36221 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं. और कर्नाटक में 41581 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

    इन दोनों राज्यों के शहरों बेंगलुरू और हैदराबाद में आने वाले कुछ हफ़्तों में स्थिति चरम पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

    हालांकि, दक्षिण भारत में कोरोना वायरस की सबसे ज़्यादा मार झेलने वाले तमिलनाडु में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया है.

    गौतम बुद्ध नगर – सबसे ज़्यादा संक्रमित ज़िला

    उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीते 24 घंटों में 90 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3495 हो चुकी है.

    भारत में गौतमबुद्ध नगर सबसे ज़्यादा संक्रमित ज़िला बन गया है.

    स्थानीय प्रशासन ने कोविड 19 के ख़िलाफ़ अपनी जंग को तेज करते हुए लोगों के घर घर जाकर टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है.

    बीते रविवार, नोएडा प्रशासन ने 4177 टेस्ट किए थे जिनमें से 3707 एंटीजन टेस्ट थे.

    कई जगह लगाए गए फिर से कर्फ़्यू

    पिछले कुछ दिनों में भारत में कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन को एक बार फिर लगाया गया है.

    हाल ही में उत्तर प्रदेश ने दस जुलाई से तीन जुलाई के बीच तीन दिनों का लॉकडाउन लगाया था.

    उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी इसी तर्ज पर तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

    आंध्र प्रदेश सरकार ने तेलंगाना और कर्नाटक को अति जोख़िम पूर्ण राज्यों का दर्जा देते हुए अपनी सीमा में प्रवेश करने वालों के लिए क्वारंटीन के नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

    वहीं, उत्तर भारत के पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8,178 हो चुकी है और अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है.

  4. कोरोना वायरस: बीते 24 घंटों में भारत में 28,498 नए मामले, 553 मौतें

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,498 नए मामले सामने आए हैं.

    बीते 24 घंटों में इस वायरस से संक्रमित होकर 553 लोगों की मौत हुई है.

    इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 9,06,752 हो गई है. इनमें से 3,11,565 मामले अभी भी संक्रमित और 5,71,460 मामले रिकवर की श्रेणी में हैं.

    भारत में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 23,727 हो चुकी है.

    रिकवरी रेट की बात करें तो भारत में लोगों के कोरोना वायरस से रिकवर होने की दर 63.02% हो गई है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस: सिंगापुर में मंदी, दुनिया के लिए ख़तरनाक संकेत

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, सिंगापुर साल की दूसरी तिमाही में रिसेशन में चला गया है क्योंकि व्यापार आधारित सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में तिमाही दर तिमाही 41.2 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है.

    वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले साल के मुक़ाबले देखा जाए तो अप्रैल से जून के बीच सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में 12.6 फ़ीसदी की दर से गिरावट आई है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कठोर प्रतिबंध लगाए गए थे.

    इस तरह अर्थव्यवस्था में गिरावट का ये दूसरा हफ़्ता है जब दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में गिरावट देखी गई है.

    बीते दस सालों में ये पहला मौक़ा है जब सिंगापुर रिसेशन के दौर में गया है.

    सिंगापुर के वाणिज्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी में जो भारी गिरावट आई है, उसके लिए “सात अप्रैल से एक जून के बीच कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए लगाए गए प्रतिबंध ज़िम्मेदार हैं. इन प्रतिबंधों के तहत सभी ग़ैर-ज़रूरी सेवाओं और ज़्यादातर सभी काम की जगहों को बंद कर दिया गया था.”

    सरकारी बयान में ये भी कहा गया है कि इस संकुचन के लिए दुनिया भर में आ रही आर्थिक गिरावट की वजह से बाहरी मांग में आने वाली कमी भी ज़िम्मेदार है.

    वैश्विक व्यापार की सेहत बताने वाले बैरोमीटर के रूप में देखा जाने वाला सिंगापुर बाहरी झटकों के लिए बेहद संवेदनशील है. ऐसे में सिंगापुर के डराने वाले आँकड़े वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी ख़तरनाक संकेत दे रहे हैं.

  6. क्या भारत में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर अभी बाक़ी है? देखिए यह वीडियो रिपोर्ट

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस: तेज़ी से फैलते संक्रमण के बीच ट्रंप और फाउची में मतभेद

    बीते कुछ समय से, ट्रंप प्रशासन और अमरीकी सरकार के उच्चस्थ जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ एंथनी फाउची के बीच कोरोना वायरस संकट को संभाले जाने पर दूरियां बढ़ती हुई दिख रही हैं.

    इन दिनों अमरीका में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग साठ हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं.

    बीते सोमवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर इस महामारी को कमतर ठहराने की कोशिश करते हुए सामने आ रहे संक्रमण के ज़्यादा मामलों के लिए ज़्यादा टेस्टिंग को ज़िम्मेदार ठहराया.

    फाउची ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक विशेषज्ञ से एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कहा, “हमने अपने देश में स्थानीय जन स्वास्थ्य ढांचे को बर्बाद होने दिया है.”

    फाउची ने चेतावनी दी कि कुछ प्रांतों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रफ़्तार नियंत्रित और कम होने से पहले ही लॉकडाउन खोलने की जल्दबाजी दिखाई.

    इन प्रांतों ने ऐसा करते पूर्ण लॉकडाउन हटाने के बाद किसी तरह की सावधानी नहीं बरती. और ऐसे प्रांतों का अमरीका में प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे नए मामलों में बढ़त में योगदान है.

    वहीं, ट्रंप के सहयोगियों ने न्यूज़ आउटलेट्स को बताया है कि फाउची ने अपने आकलन में कई तरह की ग़लतियां की हैं.

  8. अमरीका के कैलिफ़ोर्निया में फिर से लागू हो रहे हैं प्रतिबंध

    अमरीका के सबसे बड़ी आबादी वाले प्रांत कैलिफ़ोर्निया में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फिर से बंदिशें लगाई जा रही हैं. संक्रमण के मामलों में तेज़ी आने के बाद ये क़दम उठाया गया है.

    प्रांतीय गवर्नर गेविन न्यूसम ने सभी रेस्त्राओं की इनडोर गतिविधियों पर तुरंत रोक लगा दी है. इसके अलावा बार, मनोरंजन स्थलों, चिड़ियाघरों और संग्रहालयों पर भी ये रोक लागू है.

    दक्षिण-पश्चिमी प्रांत कैलिफ़ोर्निया के सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में अब चर्च, जिम और सलून भी बंद रहेंगे. कैलिफ़ोर्निया में संक्रमण के तीन लाख तीस हज़ार से अधिक मामले हैं और अब तक सात हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

    बीते दो सप्ताह में कोरोना पॉज़िटिव आ रहे लोगों की तादाद बीस फ़ीसदी तक बढ़ी है. इसके बाद ही चार करोड़ की आबादी वाले इस प्रांत में फिर से बंदिशें लागू करने का फ़ैसला लिया गया है.

  9. बैंगलुरू में आज से लॉकडाउन, यूपी में रोज़ होंगे पचास हज़ार टेस्ट

    भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू में आज शाम आठ बजे से लॉकडाउन शुरू होगा जो 22 जुलाई की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. ये लॉकडाउन बैंगलुरू के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लागू होगा. इस लॉकडाउन के दौरान राज्य में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

    हाल के दिनों में कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की रफ़्तार में तेज़ी आई है. कर्नाटक में बीते तीन दिनों में 198 लोगों की मौत हुई है जबकि अब तक राज्य में कुल 684 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में सिर्फ़ रविवार को ही 71 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

    वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य में रोज़ाना टेस्ट की संख्या को पचास हज़ार तक पहुंचाया जाए. इनमें से रोज़ाना बीस हज़ार टेस्ट रेपिड एंटीजन टेस्ट किटों से किए जाएंगे.

    उधर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से दो और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 79 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं जबकि अब तक कुल 1204 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र भारत में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है.

  10. इस लाइव पेज में बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों का स्वागत है. हम यहां दिन भर कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देंगे. पिछले 24 घंटों के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.