You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना वायरस की भारतीय वैक्सीनों का ह्यूमन ट्रॉयल जल्द

कोरोना की भारतीय वैक्सीनों पर इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के प्रमुख ने क्या क्या कहा.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिएयहां क्लिक करें.

  2. दक्षिण अफ़्रीका में शराबबंदी, चोरों ने लूट ली व्हिस्की

    दक्षिण अफ़्रीका में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो दिन पहले लागू की गई शराबबंदी के बाद केप टाउन में शराब की दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई हैं.

    एक शराब दुकानदार मार्क केलेंड ने स्थानीय न्यूज़ चैनल न्यूज़24 को बताया कि उनकी दुकान से व्हिस्की का पूरा स्टॉक चुरा लिया गया.

    चोरों ने दुकान के सुरक्षा गेट को अपनी गाड़ी से बांधकर तोड़ दिया और व्हिस्की लूट ली.

    दुकानदार के मुताबिक चोर सिर्फ़ व्हिस्की चुराकर लेकर गए हैं और शराब और ब्रांडी की बोतलों को छुआ तक नहीं. दुकानदार ने कहा कि लोग शराब पीने को लेकर कितने बेचैन हैं ये इस घटना से पता चलता है.

  3. कोरोना वायरस की वैक्सीन में केकड़ा के ख़ून का क्या इस्तेमाल?

  4. कोरोना: डॉक्टरों, नर्सों की कमी से जूझते हुए जारी है महामारी से जंग

  5. बिहार में एक दिन में दस हज़ार टेस्टिंग

    बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक मंगलवार को बिहार में कोरोना के दस हज़ार से ज़्यादा सैंपलों की जांच हुई है. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,959 हो गई है जबकि 160 लोगों की मौत हुई है.

  6. बेल्ज़ियम में मार्च के बाद पहली बार 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

    बेल्ज़ियम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है. मार्च के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.

    स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले नौ मार्च को भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी. लेकिन स्थिति के तेजी बिगड़ने के चलते 14 मार्च से बेल्ज़ियम में लॉकडाउन लागू किया गया.हालांकि मई महीने से लॉकडाउन के प्रावधानों में ढील दी गई.

    मंगलवार तक बेल्ज़ियम में कोरोना से 9,787 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 1.15 करोड़ की आबादी वाले बेल्ज़ियम प्रति लाख लोगों पर कोरोना से होने वाली मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है. वैसे अब तक बेल्ज़ियम में 62,781 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, फ़्लोरिडा में एक दिन में रिकॉर्ड मौतें

    अमरीकी प्रांत फ़्लोरिडा में मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 132 मौतें हो गई हैं, जबकि 9,100 नए संक्रमण सामने आए हैं. फ़्लोरिडा में अब तक कोरोना से 4,400 मौतें हो चुकी हैं.

    फ़्लोरिडा में कारोबार खुलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़े हैं. 12 जुलाई को राज्य में एक दिन में संक्रमण के 15,300 नए मामले देखने को मिले थे.

    जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक फ़्लोरिडा में 22 जून तक कोरोना संक्रमण के एक लाख मामले थे, जबकि महज 13 दिन के भीतर यह आंकड़ा दोगुना हो गया. अभी फ़्लोरिडा में कोरोना संक्रमण के 2,87,000 मामले हैं.

    यहां होने वाले टेस्ट में करीब 20 प्रतिशत लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं, यह मार्च के बाद सबसे अधिकतम दर है. यह लॉकडाउन खोलने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मानक दर से चार गुना ज़्यादा है जबकि अमरीकी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के मानकों से दोगुना ज़्यादा है.

  8. पश्चिम बंगाल में कंटेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ा

    पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन 19 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दिया है.

  9. रेड लाइट एरिया खोले गए तो कोरोना का ख़तरा कितना बढ़ जाएगा

    भारत में कोरोना संकट के दौर में सेक्सवर्करों की स्थिति पर एक शोध अध्ययन किया गया है. इसके मुताबिक अगर रेडलाइट इलाकों को खोला गया तो अगले एक साल कम से कम चार लाख सेक्स वर्कर कोरोना की चपेट में आएंगे और उनमें हजारों की मौत हो सकती है.

    एक सेक्स वर्कर अगर संक्रमित हुआ तो उससे संक्रमण सैकड़ों लोगों तक पहुंच सकता है. इस अध्ययन के मुताबिक कोविड-19 से होने वाली प्रत्येक पांच में तीन मौतें रेडलाइट इलाकों में हो सकती है.देश के विभिन्न शहरों में रेडलाइट बंद रखने से कोरोना संक्रमण पर पड़ने वाले असर को यहां देखा जा सकता है.

    इस शोध अध्ययन के लेखक अभिषेक पांडेय और सह-लेखिका डॉ. सुधाकर वी नूटी का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को तब तक रेडलाइट इलाकों को बंद रखना चाहिए जब तक कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध ना हो जाएगा.

    इस अध्ययन में कोरोना के संकट के दौर में सेक्स वर्करों को स्किल्ड वर्कर बनाने की दिशा में कदम उठाने की अपील भी की गई ताकि इन लोगों के सामने आजीविका का संकट ना रहे और कोरोन संक्रमण पर भी अंकुश रहे.

    इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाले अभिषेक पांडेय येल यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंफेक्टियस डिजीज मॉडलिंग एंड एनालिसिस से जुड़े हैं जबकि सुधाकर वी नूटी मैसाच्यूटएस जेनरल हॉस्पीटल और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के मेडिसीन विभाग से संबंधित हैं.

  10. कोरोना के दौर में गोल्ड लोन लोगों को क्यों भा रहा है

  11. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर, सुनिए संदीप सोनी से

  12. कोरोना की भारतीय वैक्सीनों का ह्यूमन ट्रॉयल जल्द

    इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने मीडिया से बताया है कि कोरोना को लेकर भारत में दो वैक्सीन पर काम चल रहा है. उन्के मुताबिक इन वैक्सीनों को चूहे और खरगोशों पर किया गया प्रयोग सफल रहा है. इसके बाद भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जेनरल ने इन वैक्सीनों के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी दे दी है.

    भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड और जायडस कैडिला भारत में कोरोना की वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड की वैक्सीन का नाम कोवैक्सीन है.

    “अब इन दोनों वैक्सीनों के ह्यूमन ट्रायल की तैयारी चल रही है.वैक्सीन बनाने के लिए दोनों दावेदार अपने क्लीनिकल ट्रायल की जगह तैयार कर चुके हैं. दोनों जगहों पर एक-एक हज़ार लोगों पर वैक्सीन का प्रयोग किया जाएगा.”

    बलराम भार्गव ने इस दौरान दूसरे देशों में चल रही वैक्सीन की तैयारियों के बारे में बात की.

    उन्होंने कहा, “रूस ने अपने वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया को तेज़ी दी है और उनका प्रयोग शुरुआती चरणों में कामयाब रहा है. चीन में भी तेज़ गति से काम चल रहा है. अमरीका में दो वैक्सीन पर तेज रफ़्तार से काम चल रहा है. जबकि ब्रिटेन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बन रही वैक्सीन की प्रक्रिया को तेज़ करने की कोशिश कर रहा है.”

  13. 101 साल के गोविंद नरिंगरेकर हुए कोरोना से ठीक हुए

    मुंबई के बाला साहेब ठाकरे अस्पताल में 101 साल के गोविंद नरिंगरेकर कोरोना से ठीक हो गए हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने मनाया उनका जन्मदिन.

  14. कोरोना वायरस सिंगापुर में भयानक आर्थिक मंदी का बन रहा है कारण

  15. प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री सेल्फ़ क्वारंटीन में

    प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सेल्फ़ आइसोलेशन में चले गए हैं. दरअसल जम्मू और कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना के कोरोना पॉज़िटव पाए गए हैं.

    जितेंद्र सिंह के मुताबिक 12 जुलाई को वे श्रीनगर से बांदीपुर की यात्रा के दौरान रविंदर रैना के साथ थे, लिहाजा उन्होंने खुद को सेल्फ़ क्वारंटीन कर लिया है.

  16. बीजिंग में जिस शख़्स से फैला कोरोना उन्हें अस्पताल से मिली छुट्टी

    बीते महीने चीन की राजधानी बीजिंग में जिस 52 साल के शख़्स से कोरोना वायरस संक्रमण फैला उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

    तांग सरनेम वाला यह शख़्स 11 जून को कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आया और उसके बाद 335 लोग कोरोना संक्रमित हो गए. कोरोना संक्रमण के इन मामलों को शहर के सबसे बड़े थोक बाज़ार शिनफादी से भी लिंक किया गया.

    दिलचस्प यह है कि इन्हें अंकल शीचेंग के नाम से पुकारा जाता है, अंकल प्यार भरा संबोधन है और शीचेंग ज़िले में इनका घर है.

    तांग 33 दिनों तक अस्पताल में रहे, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपनी हर गतिविधि की जानकारी दी, जिसके चलते उनके संपर्क में आए लोगों को तलाशा गया. इसके चलते चीन की सरकारी मीडिया ने इनकी प्रशंसा भी की है.

    सरकारी मीडिया ने यह अपील भी कि दूसरे लोगों को भी तांग से सीखना चाहिए और अपने लक्षणों को छुपाना नहीं चाहिए.

    इससे पहले तांग बीजिंग टीवी पर नज़र आए और उन्होंने इलाज करने वाले चिकित्सकों का आभार जताया. उन्होंने दूसरे संक्रमितों का उत्साह भी बढ़ाया. बीजिंग शहर में अभी 205 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, लेकिन बीते आठ दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

    बीजिंग शहर के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के प्रावधानों और आक्रामक टेस्टिंग के ज़रिए शहर में स्थिति नियंत्रण में है.

  17. अमरीका का वो प्रांत, जिसने बढ़ा दी चिंताएँ

  18. कोरोना वायरस: क्या इस महामारी का सबसे बुरा दौर आ चुका है?

    कोरोना वायरस की वजह से भारत में अब तक 906,752 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 23 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    बीते कुछ दिनों से प्रति दर्ज किए जाने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या भी बीस हज़ार से ज़्यादा रही है.

    लेकिन इसके बाद भी विशेषज्ञों की मानें तो भारत में अब तक इस महामारी की चरम अवस्था नहीं आई है.

    आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारत में कोरोना वायरस के एक लाख केस होने में 110 दिनों का समय लगा था. लेकिन इसके बाद अगले 39 में ही ये संख्या एक लाख से पांच लाख तक पहुंच गई. इसके बाद पांच लाख के आंकड़े को सातलाख होने में दस दिन का समय लगा और सात से आठ लाख तक पहुंचने में मात्र तीन दिन का समय लगा.

    कोरोनो वायरस के ख़िलाफ़ भारत की जंग को लेकर विशेषज्ञ क्या सोचते हैं, जानने के लिए देखें वीडियो.

  19. कोरोना वायरस: बिहार में फिर लगेगा पूर्ण लॉकडाउन

    बिहार सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फ़ैसला किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हवाले से ख़बर दी है कि बिहार में आगामी 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा.

    बिहार में इस कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 18853 है. इसके साथ ही बिहार में अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है.

    बीते 24 घंटों में 1432 नए मामले सामने आए हैं

  20. कोरोना वायरस से भुखमरी की मार झेल सकते हैं 13 करोड़ लोग

    संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक रिपोर्ट ने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल 13 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार हो सकते हैं.

    ये संख्या दुनिया भर में भुखमरी के शिकार लोगों में शामिल नहीं है.

    रिपोर्ट कहती है कि भुखमरी की समस्या में दशकों तक लगातार कमी आने के बाद 2014 से धीरे धीरे ये समस्या बढ़ने लगी है.