You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बाद बिगड़े हालात, तुर्की के गृह मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने लॉकडाउन लागू करवाने में नाकाम रहने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. सुलेमान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के क़रीबी माने जाते हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना से लड़ रहे पाकिस्तान के डॉक्टर्स क्यों हैं नाराज़?

    पाकिस्तान में कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे डॉक्टरों को अर्धसैनिक बलों ने पहले सलाम किया.

    इसके बाद जब उन्हीं डॉक्टरों ने अपने लिए सुरक्षा उपकरणों की मांग की और वो पूरी ना होने पर उन्होंने हड़ताल की तो अर्धसैनिक बलों ने ही उनकी पिटाई भी कर दी.

    पाकिस्तान से कोरोना वायरस का हाल अपने ही अंदाज़ में बता रहे हैं वुसअतुल्लाह ख़ान.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, डॉक्टरों, नर्सों का आभारी रहूंगा - ब्रितानी पीएम बोरिस जॉनसन

    ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वो उन डॉक्टरों और नर्सों के आभारी हैं जो कोविड 19 के लिए उनका इलाज कर रहे हैं.

    उनका कहना है कि एनएचएस के कर्मचारियों का वो जितना धन्यवाद करें वो कम है.

    कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से बोरिस जॉनसन का इलाज लंदन के एक अस्पताल में चल रहा है जहां कुछ दिन पहले उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

    उनकी स्थिति में सुधार होने की बात ही जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि स्वस्थ होने के बाद भी वो कुछ दिन तक काम नहीं कर सकेंगे.

    इधर उनकी ग़ैरमौजूदगी में विदेश मंत्री डोमिनिक उनकी ज़िम्मेदारियां निभा रहे हैं.

  3. राजस्थान में संक्रमण के 51 और मामले

    राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 ताज़ा मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब वहां आंकड़ा 751 तक पहुंच गया है.

  4. मध्य प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार हुआ

    शुरैह नियाज़ी

    भोपाल से, बीबीसी हिंदी के लिए

    मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. प्रदेश में अब आंकड़ा 518 पहुंच चुका है.

    शनिवार को एक आईएएस अधिकारी और उनके बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है. ये प्रदेश के तीसरे आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें कोरोना हुआ है.

    भोपाल में पिछले 24 घंटो में 12 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह अब शहर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 133 पर पहुंच गई है.

    वहीं इंदौर की स्थिती बेकाबू हो रही है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में 49 नए मामले सामने आए हैं और 3 मरीज़ों की मौत हुई है. ताज़ा आंकड़ों को मिला कर अकेले इंदौर में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

    प्रदेश के 20 जिलों में कोरोना ने अपने पांव पसार लिये है. मध्यप्रदेश में जिस तरह से कोरोना पीड़ित बढ़ रहे है उससे प्रशासन भी हैरान है.

    मध्यप्रदेश में इस वक़्त पूरा काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देख रहे है और मंत्रिमंडल में अभी तक किसी भी मंत्री को शामिल नहीं किया गया है.

    वहीं स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों सहित लगभग 50 सरकारी कर्मचारी कोरोना से पीड़ित है और अस्पताल में भर्ती है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हज़ार के पार पहुंचा

    भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर रविवार सवेरे तक 8,356 हो गया है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ कर 273 तक पहुंच गया है.

    बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के 909 नए मामले सामने आए हैं जबकि 34 और मौतें हुई हैं.

    भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 716 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

    कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक है. जहां महाराष्ट्र में अब तक 1,761 लोग कोरोना सें संक्रमित पाए गए हैं वहीं दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 903 से बढ़ तक हज़ार के पार जा पहुंचा.

    रविवार सवेरे तक यहां कुल 1,069 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

    और जिन-जिन राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक हैं वो हैं तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना.

    जहां तमिलनाडु में कुल 969, राजस्थान में 700, मध्य प्रदेश में 532 लोग कोरोना संक्रमित हैं वहीं तेलंगाना में 504 लोग कोरोना पॉज़िटीव पाए गए हैं.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, 52 देशों में 22,073 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित - WHO

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 अप्रैल कीअपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमितों के साथ काम करने वाले 22,073 स्वास्थ्यकर्मी अब तक संक्रमित हो चुके थे

    संगठन के मुताबिक़ उनके पास आठ अप्रैल तक 52 देशों के 22,073 स्वास्थ्यकर्मी प्रभावित हो चुके थे. संगठन का कहना है कि संगठन के पास स्वास्थ्यकर्मियों के बीच होने वाले संक्रमण की पुख्ता जानकारी सभी देशों से नहीं मिल रही, इसलिए यह आंकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है.

    संगठन का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में फ्रंट लाइन पर लड़ते हुए अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान वो संक्रमित मरीजों की पूरी देखभाल कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि संक्रमण स्वास्थ्यकर्मियों के बीच ना फैले ताकि उनके बीच होने वाले संक्रमण को रोका जा सके.

  7. भारत में स्थिति सुधरने तक नेपाल में रहेगा लॉकडाउन - केपी शर्मा ओली

    नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि जब तक भारत में स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक नेपाल में लॉकडाउन खोलने पर वो विचार नहीं कर रहे हैं.

    शनिवार को उन्होंने देश के सभी सात प्रांतों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए चर्चा की और कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में देश में लॉकडाउन में राहत देना सही नहीं होगा.

    उन्होंने कोरोना संक्रमण फैलने को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाने की बात की है.

    नेपाल में अब तक कोरोना संक्रमण के 9 मामले सामने आए हैं जिसमें से 8 का फिलहाल इलाज चल रहा है.

  8. कोरोना को लेकर पाक प्रधानमंत्री ने कहा मामले बढ़े तो मुश्किल होगी

    पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते भी सबसे ज़्यादा कोरोना वायरस से जुड़ीं ख़बरें ही रहीं. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से शनिवार (11 अप्रैल) रात बारह बजे तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,031 लोग इससे संक्रमित हैं.

    इस वायरस के शिकार 786 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य पंजाब है जहां 2,425 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं. हालांकि मरने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा सिंध में है. पंजाब में अब तक 19 लोग मारे गए हैं.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त साधन नहीं होने की बात स्वीकार की है.

    इमरान ख़ान ने कहा कि जो मुल्क एटम बम बना सकता है क्या वो वेंटिलेटर और जाँच के लिए टेस्टिंग किट नहीं बना सकता.

    उर्दू प्रेस रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  9. अब तक के बड़े अपडेट्स

    दुनिया भर में 17.7 लाख से अधिक संक्रमित

    जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ दुनिया के 185 देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है. इसके कारण दुनिया भर में 17,73,358 लोग संक्रमित हैं जबकि 1,08,702 लोगों की मौत हो चुकी है.

    अमरीका में 20 हज़ार से अधिक मौतें

    दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज़ इस वक्त अमरीका में है. यहां 5,27,111 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. अमरीका में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    अमरीका पहला ऐसा देश बन गया है जहां एक दिन में रिकॉर्ड 2000 लोगों की मौत हुई है.

    इटली से भी आगे बढ़ा अमरीका

    शुक्रवार तक इटली में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक थी. लेकिन अमरीका में मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को इटली से भी अधिक हो गया. शनिवार की दोपहर तक इटली में मरने वालों की संख्या 19,468 हो चुकी है जबकि अमरीका में 20 हज़ार से अधिक मौतों की ख़बर है.

    ब्रिटेन में मरने वालों की आंकड़ा दस हज़ार के क़रीब पहुंचा

    ब्रिटेन में 24 घंटे में 917 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही ब्रिटेन में कुल मरने वालों की संख्या 9,875 हो गई है.

    स्पेन में मौतों में आई कमी

    स्पेन में पिछले 24 घंटे में 510 लोगों की मौत हुई है. यह पिछले तीन हफ्तों में मरने वालों की सबसे कम संख्या है.

    फ्रांस और इटली में मरने वालों की संख्या में इजाफा तो हुआ है लेकिन आईसीयू में जाने वाले मरीज़ों की संख्या में गिरावट आई है.

    ब्रिटेन विकासशील देशों को देगा 20 करोड़ डॉलर की मदद

    ब्रिटेन ने कहा है कि वो विकासशील देशों को कोरोना से लड़ने में मदद करेगा और इसके लिए उसने 20 करोड़ डॉलर दान देने की घोषणा की है.

    इस पैसे का इस्तेमाल शरणार्थी शिविरों और हैंडवॉश स्टेशन लगाने में किया जाएगा.

    भारत में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन

    शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक की जिसमें लॉकडाउन ख़त्म करने को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने की बात की है.

    भारत में अब तक कोरोना के कारण 7,529 लोग संक्रमित हैं. भारत में अब तक 242 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है और कुल 652 लोग ठीक हो चुके हैं.

    संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में पाए गए हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में कुल1574 लोग संक्रमित हैं जबकि 110 की मौत हुई है, दिल्ली में कुल 903 संक्रमित हैं और 14 लोगों की मौत हुई है और तमिलनाडु में 911 संक्रमित हैं जबकि 8 लोगों की मौत हुई है.

  10. बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को नमस्कार. हम यहां आपको कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के हर ताजा और बड़े अपडेट्स देंगे. पिछले 24 घंटों के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.