दुनिया भर में 17.7 लाख से अधिक संक्रमित
जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के
मुताबिक़ दुनिया के 185 देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है. इसके कारण
दुनिया भर में 17,73,358 लोग संक्रमित हैं जबकि 1,08,702 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमरीका में 20 हज़ार से
अधिक मौतें
दुनिया में कोरोना के सबसे
ज्यादा संक्रमित मरीज़ इस वक्त अमरीका में है. यहां 5,27,111 लोग कोविड-19 से
संक्रमित हैं. अमरीका में अब तक 20
हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
अमरीका पहला ऐसा देश बन गया
है जहां एक दिन में रिकॉर्ड 2000 लोगों की मौत हुई है.
इटली से भी आगे बढ़ा अमरीका
शुक्रवार तक इटली में मरने
वालों की संख्या सबसे अधिक थी. लेकिन अमरीका में मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को इटली से भी अधिक
हो गया. शनिवार की दोपहर तक इटली में मरने वालों की संख्या 19,468 हो चुकी है जबकि अमरीका में 20 हज़ार से अधिक मौतों की ख़बर है.
ब्रिटेन में मरने वालों की
आंकड़ा दस हज़ार के क़रीब पहुंचा
ब्रिटेन में 24 घंटे में
917 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही ब्रिटेन में कुल मरने वालों की संख्या 9,875
हो गई है.
स्पेन में मौतों में आई कमी
स्पेन में पिछले 24 घंटे
में 510 लोगों की मौत हुई है. यह पिछले तीन हफ्तों में मरने वालों की सबसे कम
संख्या है.
फ्रांस और इटली में मरने वालों की संख्या में इजाफा तो हुआ है लेकिन
आईसीयू में जाने वाले मरीज़ों की संख्या में गिरावट आई है.
ब्रिटेन विकासशील देशों को देगा 20 करोड़ डॉलर की मदद
ब्रिटेन ने कहा है कि वो विकासशील देशों को कोरोना से लड़ने
में मदद करेगा और इसके लिए उसने 20 करोड़ डॉलर दान देने की घोषणा की है.
इस पैसे का इस्तेमाल
शरणार्थी शिविरों और हैंडवॉश स्टेशन लगाने में किया जाएगा.
भारत में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के
मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक की जिसमें लॉकडाउन ख़त्म करने को लेकर चर्चा की
गई. बैठक के दौरान कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने
की बात की है.
भारत में अब तक कोरोना के कारण 7,529 लोग संक्रमित हैं. भारत में अब तक 242 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है और कुल 652 लोग ठीक हो चुके हैं.
संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु और
दिल्ली में पाए गए हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में कुल1574 लोग संक्रमित हैं जबकि 110 की मौत हुई है,
दिल्ली में कुल 903 संक्रमित हैं और 14 लोगों की मौत हुई है और तमिलनाडु में 911
संक्रमित हैं जबकि 8 लोगों की मौत हुई है.