You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

बेंगलुरु : महालक्ष्मी हत्या मामले के मुख्त संदिग्ध ने की आत्महत्या

बेंगलुरु में 29 साल की महालक्ष्मी की हत्या के मुख्य संदिग्ध ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.

सारांश

  • कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ कोर्ट ने जांच शुरू करने के दिए निर्देश
  • टीएमसी सांसद हाजी एसके नुरूल इस्लाम का निधन
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में वोटिंग शुरू, उमर अब्दुल्ला, कारा और रैना मैदान में
  • लेबनान ने कहा है कि उसके देश में जो रहा है वो ‘जनसंहार’ है
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति ने संसद भंग की,जल्द हो सकते हैं संसदीय चुनाव
  • रूस ने यूक्रेनी शहर खारकीएव पर किए नए हमले, तीन की मौत

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. बेंगलुरु : महालक्ष्मी हत्या मामले के मुख्त संदिग्ध ने की आत्महत्या, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    बेंगलुरु में 29 साल की महालक्ष्मी की हत्या के मुख्य संदिग्ध ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.

    बताया जा रहा है कि महालक्ष्मी के शव को श्रद्धा वॉल्कर मामले की तरह 40 से अधिक टुकड़ों में काटा गया था.

    ओडिशा के भद्रक ज़िले के रहने वाले मुक्ति रंजन रे को बेंगलुरु पुलिस ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ट्रैक किया था.

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी हिंदी को बताया, "उसने आत्महत्या कर ली है. हमारी टीम कानूनी दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए वहां पर मौजूद है."

    बेंगलुरु शहर के बीच व्यालिकावल इलाके में स्थित महालक्ष्मी के सिंगल बेडरूम वाले घर में रखे फ्रिज में उनके शरीर के टुकड़े उनकी मां और बहन को मिले थे.

    शनिवार को घर से दुर्गंध आने पर घर के मालिक ने उन्हें बुलाया था.

    महालक्ष्मी का परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है, लेकिन रोज़गार की तलाश में लगभग तीन दशक पहले बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला में बस गया था.

    महालक्ष्मी एक स्थानीय मॉल में सेल्सपर्सन के तौर पर काम कर रही थीं. अपने पति से अलग होने के बाद वो कई महीनों से घर में अकेली रह रही थीं और जबकि उनकी बेटी उनके पति के साथ रहती है.

    पुलिस ने महालक्ष्मी के तीन दोस्तों से पूछताछ की थी जो कथित तौर पर उससे मिलने आते थे. चौथा व्यक्ति पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं था, जिसकी वजह से वह मुख्य संदिग्ध बन गया था.

  2. रात के दस बज रहे हैं, अब इस लाइव पेज को यहीं रोकते हैं. कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ. फ़िलहाल मुझे अदिति शर्मा को अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपके लिए छोड़ जाते हैं आज की कुछ बड़ी ख़बरें –

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी से जुड़े ज़मीन आवंटन के मामले में हाई कोर्ट के फ़ैसले ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से भी ज़्यादा दुविधा में डाल दिया है. ओबीसी नेता के तौर पर उनके कद को देखते हुए, एक संगठन के तौर पर पार्टी पर इसके दूरगामी असर भी हो सकते हैं. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    लेबनान के लिए सोमवार का दिन घातक साबित हुआ. वहां इसराइल के हवाई हमलों में 50 बच्चों समेत 550 लोगों की मौत हो गई. इसराइल ने लेबनान के लोगों को इलाके खाली करने का पहला संदेश सोमवार को शुरुआती घंटों में ही भेजा था. पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात की, क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लिया, संयुक्त राष्ट्र में संबोधन किया, कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाक़ात की. लेकिन वो अमेरिका की घरेलू राजनीति से दूर ही रहे, आखिर क्यों? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  3. पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ से मिले मोहम्मद युनूस, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बीच बुधवार को मुलाक़ात हुई.

    ये दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र की बैठक के लिए अमेरिका पहुँचे हैं. इस बातचीत में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कई स्तरों पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया.

    इससे पहले 24 सितंबर को मोहम्मद यूनुस और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाक़ात हुई थी. बांग्लादेश में सत्ता में हुए बदलाव के बाद इन दोनों देशों के प्रमुखों की ये पहली मुलाक़ात थी.

    जब बाइडन और यूनुस की मुलाक़ात हुई, उससे ठीक पहले पीएम मोदी भी अमेरिका में थे. मगर मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी की मुलाक़ात नहीं हुई.

    भारत, बांग्लादेश का मित्र रहा है. शेख़ हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने की बात भी कही है.

    हालांकि दोनों देशों के बीच कुछ मुद्दों पर विवाद भी देखने को मिले हैं.

  4. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ कोर्ट के आदेश पर क्या बोले जेडीएस नेता कुमारस्वामी

    मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी लैंड केस में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ जांच शुरू करने पर हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी का बयान सामने आया है.

    बुधवार को जन प्रतिनिधि कोर्ट ने मैसूर लोकायुक्त पुलिस को मूडा (मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) ज़मीन घोटाले में जांच शुरू करने का निर्देश दिया है.

    पीटीआई से बातचीत में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, “हाई कोर्ट के फ़ैसले से ये साफ़ पता चलता है कि कैसे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने पद का दुरूपयोग किया है."

    "दोनों तरफ के वकीलों की बात सुनने के बाद हाई कोर्ट जज ने अपने 191 पेज के फ़ैसले में हर बात सफाई से समझाई है कि कैसे साल 1997 से पद का ग़लत इस्तेमाल कर सारे अवैध कागज़ बनाए गए.”

    इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मूडा स्कैम में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ जांच के आदेश दिए थे.

    सीएम सिद्धारमैया ने इसपर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. मंगलवार के फ़ैसले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री की इस याचिका को रद्द कर दिया है.

    कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को ज़मीन आवंटित किए जाने के मामले में जांच शुरू करने का आदेश दिया है. मैसूर लोकायुक्त पुलिस को एफआईआऱ दर्ज कर जांच पूरी करने के लिए 24 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है.

  5. इसराइल ने लेबनान पर फ़िर हमला किया, कम से कम 51 की मौत

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसराइल ने बुधवार को लेबनान में फ़िर हमला किया. इस हमले में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 220 से ज़्यादा लोग घायल हो गए.

    इसराइली डिफेंस फोर्स ने बताया कि उनके लड़ाकू विमानों ने बुधवार को हिज़्बुल्लाह के क़रीब 280 ठिकानों को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि इन ठिकानों में वो इलाक़े भी शामिल थे, जहां से उत्तरी इसराइल पर सुबह हमले किए गए थे.

    आईडीएफ के मुताबिक़ वहां हथियार रखे गए थे और सैन्य ढांचा भी बना हुआ था.

    इससे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ ने बताया था कि लेबनान में सोमवार से अब तक 90 हज़ार से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं. इनके अलावा, लेबनान में अक्तूबर 2023 से अब तक 1 लाख से ज़्यादा लोग पहले ही विस्थापित हो चुके हैं.

    इससे पहले, सोमवार को लेबनान में इसराइल ने एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें 550 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 50 बच्चे भी शामिल थे. दरअसल, लेबनान में 1990 में गृहयुद्ध ख़त्म होने के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी घटना है.

    इस हमले से पहले लेबनान के लोगों को एसएमएस, फोन कॉल्स और रेडियो संदेश के ज़रिए इलाक़ा खाली करने की चेतावनी मिली थी. इसके बाद बमबारी शुरू हो गई थी.

  6. सूडान में गृहयुद्ध के बीच हैजा फैलने से सैकड़ों लोगों की मौत, बीबीसी संवाददाता दनाई नेस्ता कुपेम्बा

    सूडान में बीते महीने में हैजा फैलने से मरने वालों की तादाद 430 को पार कर गई है. देश में चल रहे गृह युद्ध के बीच सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि हैजा के केस बढ़कर क़रीब 14 हज़ार हो गए हैं.

    सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वो हैजा से निजात पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

    सूडान के लिए अमेरिका के विशेष दूत टॉम पेरीलो के मुताबिक़ देश में संघर्ष के हालात की वजह से ज़रूरतमंदों तक इलाज पहुंचाना बहुत मुश्किल है. पिछले साल से लेकर अभी तक इस संघर्ष में डेढ़ लाख़ लोगों की जान जा चुकी है.

    चिकित्सा सहायता देने वाली संस्था डॉक्टर्स विदाउट बार्डर्स (एमएसएफ) के रिपोर्ट के मुताबिक़ से सूडान में चल रहे संघर्ष की वजह से उन्हें नियमित तौर पर रुकावट का सामना करना पड़ता है.

    अप्रैल 2023 से ही सूडान में सेना और शक्तिशाली पैरामिलिट्री ग्रुप रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (आरएसएफ) के बीच सत्ता का संघर्ष चल रहा है. इससे क़रीब 90 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. कोई फसल ना उगा पाने के कारण अकाल का डर भी बढ़ गया है.

    वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन के अनुसार हैजा बहुत तेज़ी से फैलने वाली बीमारी है, जिसके कारण मौत भी हो सकती है. इसका इलाज आसान है पर इसमें देरी ना करना ज़रूरी होता है.

    सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम मोहम्मद इब्राहीम ने अगस्त में हैजा के प्रकोप की घोषणा की थी.

    युद्ध के साथ साथ, भारी बारिश, बाढ़ और विस्थापन शिविर में भीड़ के कारण भी हैजा के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

    कुछ जगहों पर इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए स्कूल और बाज़ार को बंद कर दिया गया है.

    एमएसएफ की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य प्रणाली के पतन से सबसे अधिक प्रभावित लोगों में गर्भवती महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

    जनवरी से अगस्त के बीच दक्षिणी दारफुर इलाक़े में 114 गर्भवती महिलाओं की मौत हुई है. वहीं हज़ारों बच्चे भुखमरी का सामना कर रहे हैं.

  7. दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर मोहन लाल शर्मा और प्रियंका के साथ!

    बीबीसी हिन्दी का कार्यक्रम 'दिनभर' सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

  8. इसराइल-हिज़्बुल्लाह संघर्ष- ब्रिटेन ने कहा फौरन लेबनान छोड़ें ब्रिटिश नागरिक

    इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच हमले तेज़ हो गए हैं. इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने लेबनान में रह रहे ब्रिटिश नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने को कहा है.

    प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा “बढ़ते आक्रमण की स्थिति को देखते हुए हम आगे की तैयारी कर रहे हैं.”

    ब्रिटेन का रक्षा मंत्रालय 700 सैनिकों की फौज को ब्रिटिश नागरिकों को लेबनान से निकालने के लिए भेज रहा है. ब्रिटिश सरकार ने नागरिकों को लेबनान ना जाने की सलाह भी दी है.

    फिलहाल क़रीब 10,000 ब्रिटिश नागरिक लेबनान में रह रहे हैं.

    ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जापान, सऊदी अरब, साउथ कोरिया और अमेरिका समेत कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों को लेबनान से निकलने के लिए कहा है.

    इसराइल के मुताबिक़ बुधवार को हिज़्बुल्लाह ने तेल अवीव की तरफ बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिसे रोकने में इसराइल सफल रहा. हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसने उत्तरी इसराइल पर दर्जनों मिसाइलें दागी हैं.

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अभी हमारा पूरा फोकस युद्ध के हालात को टालना है.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ बुधवार सुबह को हुए इसराइली हमले में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

  9. कृषि कानूनों के बारे में कंगना के बयान पर बोले राहुल गांधी - 700 से ज़्यादा किसानों की शहादत से भी मन नहीं भरा

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के कृषि कानूनों से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में जवाब मांगा है.

    हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने कहा था कि मोदी सरकार को तीन कृषि कानूनों को वापस लागू करना चाहिए. बीजेपी ने उनके इस बयान से किनारा करते हुए कहा था कि ये कंगना रनौत की निजी राय है.

    इसके बाद कंगना ने अपने बयान पर खेद जताया था.

    इस सारे विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है, “भाजपा के एक सांसद ने काले कृषि कानूनों को वापस लाने की बात कही है. मोदी जी आप साफ बताइये, आप इसके खिलाफ हैं या नहीं. क्या आप किसान कानून वापस लाने वाले हैं ? यदि ऐसा है तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पूरा इंडिया गठबंधन इसके ख़िलाफ़ खड़ा होगा.”

    “700 लोग शहीद हुए हैं. हमें उन्हें याद रखना है. मोदी जी ने उनके लिए दो मिनट मौन नहीं रखने दिया था. हम ये कभी नहीं भूलेंगे.”

    राहुल गांधी ने कहा, “सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? 700 से ज़्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा.”

    “इंडिया गठबंधन अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा.अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी.”

    कंगना ने अपने बयान पर जताया खेद

    कंगना रनौत ने इसके पहले कहा था कि मोदी सरकार को कृषि कानूनों को वापस लाना चाहिए. किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए ताकि उनकी समृद्धि में कोई रुकावट नहीं रहे.

    इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कंगना रनौत की टिप्पणी को उनका निजी बयान करार दिया था.

    इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने के बाद कंगना रनौत ने वीडीयो संदेश जारी कर माफी मांगी है. कंगना ने कहा है, “प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत संवेदनशीलता से कृषि कानून वापस ले लिये थे. हम सब कार्यकर्ताओं का ये कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें."

    "मुझे अब या बात भी ध्यान रखनी होगी कि अब मैं सिर्फ एक कलाकार नहीं, बीजेपी की कार्यकर्ता भी हूं. अब मेरे विचार निजी नहीं होने चाहिए, वो पार्टी का स्टैंड होना चाहिए. अगर मैंने अपने शब्दों और विचारों से किसी को निराश किया है, तो मुझे खेद है. मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. ”

  10. टीएमसी सांसद हाजी एसके नुरूल इस्लाम का निधन, सीएम ममता ने जताया शोक

    टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद हाजी एसके नुरूल इस्लाम का निधन हो गया है. उनके निधन पर पार्टी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुःख जताया है.

    ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “बशीरहाट के सांसद और मेरे साथी हाजी एसके नुरूल इस्लाम के निधन से दुखी हूं. वो सुंदरबन इलाक़े के एक लगनशील सामाजिक कार्यकर्ता थे. उन्होंने ग़रीबों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है.”

    “बशीरहाट के लोग उनके नेतृत्व को बहुत याद करेंगे. मेरी संवेदना उनके परिवार और जानने वालों के साथ है.”

    एसके नुरूल इस्लाम लंबे समय से बीमार थे. उन्होंने इस साल हुए लोकसभा चुनावों में बशीरहाट सीट पर बीजेपी की रेखा पात्रा को हराया था.

  11. वक्फ़ बिल और उसकी संपत्ति पर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने क्या कहा

    एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस वक्फ़ प्रॉपर्टी को लेकर अफ़वाह फैला रहे हैं.

    पत्रकारों से बातचीत में ओवैसी ने कहा, “वक्फ़ संपत्ति एक निजी संपत्ति है. बीजेपी इसको लेकर झूठ फैला रही है. बीजेपी ऐसे बता रही है कि वक्फ़ एक सरकारी संपत्ति है. दूसरी झूठी अफ़वाह जो बीजेपी फैला रही है वो ये है कि वक्फ़ बोर्ड के पास 9,40,000 एकड़ ज़मीन है.”

    ओवैसी ने कहा है, “अगर आप तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के 13 हिंदू बंदोबस्ती बोर्ड की संपत्ति को देखेंगे, तो उन्हीं में 10 लाख एकड़ ज़मीन हो जाती है. जैसे हिंदू धर्म में संपत्ति दान दी जाती है, वैसे ही मुस्लिमों में भी संपत्ति दान दी जाती है. तो सरकार इसमें हस्तक्षेप क्यों कर रही है? ये संविधान के अनुच्छेद 26 का उल्लंघन है.”

    असदुद्दीन ओवैसी ने कहा , “नरेंद्र मोदी सरकार ये बिल वक्फ़ संपत्ति में बेहतरी के लिए नहीं लाई है. ये बिल वक्फ़ बोर्ड को ख़त्म करने के लिए लाया गया है.”

    कुछ दिन पहले भी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने वक्फ़ बोर्ड को लेकर प्रतिक्रिया दी थी.

  12. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ कोर्ट ने जांच शुरू करने के दिए निर्देश, इमरान कुरैशी

    जन प्रतिनिधि कोर्ट ने मैसूर की लोकायुक्त पुलिस को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को ज़मीन आवंटित किए जाने के मामले में जांच शुरू करने का निर्देश दिया है.

    स्पेशल कोर्ट के जज संतोश गजानन भट ने स्रीमयी कृष्णा की शिकायत पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत जांच शुरू करने का आदेश दिया है.

    कोर्ट ने आदेश दिया कि लोकायुक्त पुलिस एफआईआऱ दर्ज कर 24 दिसंबर 2024 तक जांच पूरी करेगी.

    स्पेशल कोर्ट का ये ऑर्डर कर्नाटक हाई कोर्ट के कल के निर्णय के बाद आया है.

    एक दिन पहले यानी मंगलवार के फ़ैसले में हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री की याचिका को रद्द कर दिया गया था, जिसमें राज्यपाल थावरचंद गहलोत के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ दिए जांच के आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी.

    मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमयूडीए) ने सीएम सिद्दारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को 14 जगहों पर प्लाट का आवंटन किया था.

    आरोपों के मुताबिक़ एमयूडीए ने उनकी 3.16 एकड़ ज़मीन पर अवैध ढंग से कब्ज़ा किया था. ये ज़मीन उन्हें उनके भाई बीएम मल्लिकार्जुनस्वामी की तरफ से 20 साल पहले उपहार स्वरूप दी गई थी.

    इसी ज़मीन के बदले एमयूडीए ने उन्हें 14 जगहों पर ज़मीन दी है.

  13. अब तक इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक ताज़ा ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता अदिति शर्मा आप तक इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये ख़बरें पहुंचाएंगीं

    अब तक की कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए लिंक कर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सोमवार को बांग्लादेश ने कड़ी आपत्ति जताई थी. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा था, ''जब सरकार में उच्च पदों पर बैठे लोग इस तरह की टिप्पणी करते हैं तो आपसी समझ और सम्मान पर सीधा असर पड़ता है.'' हालांकि भारत में बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों का मामला कोई नया नहीं है और चुनाव में यह अक्सर उठते रहता है.

    हिज़्बुल्लाह पर अपने आक्रमण से इसराइली नेता उल्लास में नज़र आ रहे हैं. पेजर,वॉकी टॉकी में विस्फोट से शुरू हुई कार्रवाई अब जानलेवा हवाई हमलों में बदल गई है. 23 सितंबर को किए हमले के बाद इसराइली रक्षा मंत्री याओव गैलेंट अपनी ही पीठ थपथपाने से ख़ुद को रोक नहीं पाए.उन्होंने कहा, ''आज जो हुआ, वो मास्टरपीस था. अपने बनने के बाद से हिज़्बुल्लाह के लिए ये अब तक का सबसे बुरा हफ़्ता है. नतीजे ख़ुद इसकी गवाही दे रहे हैं.''

    पिछले दिनों ईरान के सर्वोच्च नेता सैयद अली ख़ामेनेई ने भारत में मुसलमानों की हालत पर अपनी राय ज़ाहिर की.उन्होंने उन देशों का ज़िक्र किया था, जहाँ मुसलमानों पर ज़ुल्म हो रहा है और इसी क्रम में उन्होंने भारत का नाम भी लिया था. भारत ने उसका बुरा माना और प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईरानी नेता की ये टिप्पणी ‘न सिर्फ़ अस्वीकार्य है बल्कि निंदनीय’ भी है.

    इसराइली हमलों के बीच पूरे दक्षिणी लेबनान में लोग अपने परिवार और सामान के साथ कारों, ट्रकों और मोटरसाइकिल से उत्तर की ओर पलायन रहे हैं.इसराइली सेना का कहना है कि लेबनान के शिया हथियारबंद समूह हिज़्बुल्लाह से जुड़े ठिकानों को वो निशाना बना रहा है.कुछ लेबनानी निवासियों ने बताया है कि ईरान समर्थित ग्रुप के ठिकानों वाले इलाक़े से दूर जाने के लिए इसराइली सेना की ओर से टेक्स्ट मैसेज और रिकॉर्डेड वाइस संदेशों की चेतावनी मिल रही है.

  14. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: चुनाव देखने विदेशी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा,उमर अब्दुल्ला क्या बोले

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. 26 सीटों पर चल रहे मतदान के बीच 16 विदेशी राजनयिकों का एक दल आज श्रीनगर पहुंचा. 20 लोगों के इस दल में भारत के विदेश मंत्रालय के भी चार प्रतिनिधि शामिल हैं.

    अलग-अलग देशों के राजनयिकों के इस दल मतदान केंद्रों पर जाकर वोटिंग का मुआयना कर रहे हैं. बुधवार की सुबह को उन्होंने चिनार बाग स्थित एसपी कॉलेज में बने मतदान केंद्र का दौरा किया. ये चौथा मतदान केंद्र था,जिसका उन्होंने मुआयना किया.

    विदेशी राजनयिकों के इस दल में अमेरिका, मेक्सिको, गयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंज़ानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलिपींस के राजनयिक शामिल हैं.

    जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा को देखने के लिए विदेशी राजनयिकों के दल को केंद्र के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव भारत का अंदरुनी मामला है.

    उन्होंने कहा,''मुझे नहीं पता कि विदेशियों को क्यों यहां चुनावों की जांच करनी चाहिए जबकि भारत का कहना है कि कश्मीर उसका अंदरुनी मामला है. अचानक उन्हें ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि विदेश पर्यवेक्षक आकर यहां चुनाव देखें.''

  15. चीन ने दशकों बाद की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग

    चीन ने दावा किया है कि उसने प्रशांत महासागर में एक इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की सफल लॉन्चिंग की है. इसमें डमी वॉरहेड का इस्तेमाल किया गया था.

    चीन ने इसे रूटीन टेस्ट कहा है लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि उसका ये बयान चौंकाने वाला है क्योंकि उसने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का पिछला टेस्ट 1980 के दशक में किया था.

    चीन ने कहा है कि ये रूटीन और उसकी सेना की सालाना ट्रेनिंग का हिस्सा है.

    चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि उसने इस मिसाइल की लॉन्चिंग के बारे में पहले ही आसपास के देशों को बता दिया था.

    अमेरिकी रक्षा विश्लेषक जॉन रिज ने कहा कि संभवत: चीन ने ये लॉन्चिंग अमेरिका के सामने अपनी ताकत दिखाने के लिए की होगी.

  16. ट्रंप ने ईरान से अपनी जान के ख़तरे को लेकर क्या कहा?

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है ईरान उन्हें मरवाना चाहता था लेकिन इसमें कामयाब नहीं हुआ. वो फिर ऐसी कोशिश कर सकता है.

    ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''मेरी जान को ईरान से बहुत बड़ा ख़तरा है. पूरी अमेरिकी सेना देख और इंतज़ार कर रही है. ईरान की ओर से कोशिश की गई लेकिन ये नाकाम रही. लेकिन वो फिर कोशिश करेगा. किसी के लिए भी ये अच्छी स्थिति नहीं है. मैं और ज्यादा लोगों,बंदूकों और हथियारों से घिर गया हूं. इससे ज्यादा लोगों से मैं पहले इतना घिरा नहीं रहता था.''

    उन्होंने लिखा,'' संसद का शुक्रिया कि उसने मेरी सुरक्षा के लिए और धन आवंटित किया. ये देखना अच्छा था कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सांसद इस मुद्दे पर एक साथ आए. लेकिन अगर पूर्व राष्ट्रपति पर हमला होता है तो हमलावरों के लिए अपनी मौत को दावत देना जैसा होगा.''

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप के इस तरह के बयान के कुछ लोग उनका नया शिगूफा मान रहे हैं. हालांकि ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है.

    अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे. रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप का मुक़ाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से हो रहा है.

  17. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग जारी, पहले चरण में हुआ था 60 फीसदी मतदान, माजिद जहांगीर,श्रीनगर से बीबीसी हिंदी के लिए

    जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रही वोटिंग में सुबह नौ बजे तक 10.22 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाल दिए थे.

    दूसरे चरण के इस चुनाव में 25.78 लाख मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें 13. 12 लाख पुरुष और 12. 65 लाख महिला वोटर हैं.

    कश्मीर से विस्थापित 15,000 कश्मीरी पंडित भी दूसरे चरण में वोट दे सकते हैं.

    विधानसभा के इस दूसरे चरण में 26 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.

    कश्मीर में 15 जबकि जम्मू क्षेत्र में 11 सीटें हैं. इस चरण के लिए 3502 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 239 उम्मीदवार मैदान में हैं.

    वोट डालने का सिलसिला सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा .

    जम्मू -कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में विधानसभा चुनाव एक दशक के बाद हो रहे हैं.

    तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.

    विधानसभा चुनाव के पहले चरण में साठ फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी.

    दूसरे चरण में किसी भी अलगावादी संगठन ने चुनाव बहिष्कार की अपील नहीं की है.

    दूसरे चरण में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला,जम्मू -कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, बीजेपी जम्मू -कश्मीर के अध्यक्ष रवींद्र सिंह रैना. कांग्रेस के राज्य प्रमुख तारिक हामिद कारा.

    उमर अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम से चुनाव लड़ रहे हैं.

    जम्मू -कश्मीर में विधानसभा के चुनाव आखिरी बार वर्ष 2014 में कराए गए थे.

    चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी ) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई थी.

    वर्ष 2018 में आपसी मतभेद के चलते बीजेपी ने अपना समर्थन वापस लिया था और सरकार गिर गई थी.

  18. लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ इसराइल क्या 'जुआ' खेल रहा है?

  19. इसराइल हमलों पर लेबनान के आम लोग क्या कह रहे हैं?

  20. कंगना के कृषि क़ानून वाले बयान पर बीजेपी ने पल्ला झाड़ा

    अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने 'कृषि कानून वापस लाने' वाले बयान से बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है. इसके बाद कंगना ने भी इसे अपनी निजी राय करार दिया

    दरअसल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कहा था कि मोदी सरकार को कृषि कानूनों को वापस लाना चाहिए. किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए ताकि उनकी समृद्धि में कोई रुकावट नहीं रहे.

    इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कंगना रनौत की टिप्पणी को उनका निजी बयान करार दिया था. गौरव भाटिया ने कहा था कि ये साफ करना चाहूंगा कि उनका ये निजी बयान है.

    उन्होंने कहा, ''कंगना रनौत भाजपा की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और यह कृषि बिलों पर BJP के दृष्टिकोण को नहीं दर्शाता है. हम इस बयान की निंदा करते हैं.''

    बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान के बाद कंगना ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए इसे अपना निजी बयान करार दिया.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, ''बिल्कुल. कृषि कानूनों पर मेरे विचार निजी हैं और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. धन्यवाद.''