बेंगलुरु : महालक्ष्मी हत्या मामले के मुख्त संदिग्ध ने की आत्महत्या, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए
बेंगलुरु में 29 साल की महालक्ष्मी की हत्या के मुख्य संदिग्ध ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.
बताया जा रहा है कि महालक्ष्मी के शव को श्रद्धा वॉल्कर मामले की तरह 40 से अधिक टुकड़ों में काटा गया था.
ओडिशा के भद्रक ज़िले के रहने वाले मुक्ति रंजन रे को बेंगलुरु पुलिस ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ट्रैक किया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी हिंदी को बताया, "उसने आत्महत्या कर ली है. हमारी टीम कानूनी दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए वहां पर मौजूद है."
बेंगलुरु शहर के बीच व्यालिकावल इलाके में स्थित महालक्ष्मी के सिंगल बेडरूम वाले घर में रखे फ्रिज में उनके शरीर के टुकड़े उनकी मां और बहन को मिले थे.
शनिवार को घर से दुर्गंध आने पर घर के मालिक ने उन्हें बुलाया था.
महालक्ष्मी का परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है, लेकिन रोज़गार की तलाश में लगभग तीन दशक पहले बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला में बस गया था.
महालक्ष्मी एक स्थानीय मॉल में सेल्सपर्सन के तौर पर काम कर रही थीं. अपने पति से अलग होने के बाद वो कई महीनों से घर में अकेली रह रही थीं और जबकि उनकी बेटी उनके पति के साथ रहती है.
पुलिस ने महालक्ष्मी के तीन दोस्तों से पूछताछ की थी जो कथित तौर पर उससे मिलने आते थे. चौथा व्यक्ति पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं था, जिसकी वजह से वह मुख्य संदिग्ध बन गया था.