भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर क़रीबी नज़र, दोनों पक्षों के संपर्क में: अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर 'क़रीबी नज़र' बनाए हुए है.

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान, सुरभि गुप्ता और इफ़्तेख़ार अली

  1. भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर क़रीबी नज़र, दोनों पक्षों के संपर्क में: अमेरिका

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान के बीच झड़प पर 'क़रीबी नज़र' बनाए हुए है.

    प्रवक्ता ने बताया, "अमेरिकी अधिकारी दोनों पक्षों के संपर्क में हैं और दोनों से ही आग्रह कर रहे हैं कि वे एक ऐसे जिम्मेदार समाधान को हासिल करने के लिए काम करें, जो दीर्घकालिक शांति और दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखे."

    इससे पहले, विदेश मंत्रालय कवर करने वाले बीबीसी संवाददाता टॉम बेटमैन ने कहा था कि पाकिस्तान पर भारतीय हमलों के बाद अमेरिका द्वारा संयम बरतने की स्पष्ट अपील का अभाव इस बात को दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका और भारत के बीच संबंध मजबूत हुए हैं, जबकि तुलनात्मक रूप से पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा है.

    कल रात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने ट्रंप के बयान को दोहराते हुए इस बात पर जोर दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि ये झड़प जल्द ही ख़त्म हो जाएगा और एक शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम होगा.

  2. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मलाला यूसुफ़ज़ई ने दोनों देशों से की ये अपील

    भारत-पाकिस्तान पर मलाला यूसुफ़ज़ई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर मलाला यूसुफ़ज़ई

    नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफ़ज़ई ने भारत और पाकिस्तान के नेताओं से तनाव कम करने, नागरिकों विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विभाजनकारी ताकतों के ख़िलाफ़ एकजुट होने के लिए कदम उठाने की अपील की है.

    मलाला ने एक्स पर लिखा, "नफ़रत और हिंसा हमारे साझा दुश्मन हैं, न कि हम एक-दूसरे के."

    उन्होंने लिखा, "मैं दोनों ही देशों के सभी निर्दोष पीड़ितों के प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करती हूं."

    मलाला एक्स पर लिखती हैं, "मैं इस ख़तरनाक समय में पाकिस्तान में अपने सभी मित्रों, परिवार के सदस्यों, साथ ही उन सभी शिक्षकों, एडवोकेट्स और लड़कियों के बारे में सोच रही हूं जिनके साथ हम काम करते हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बातचीत और कूटनीति को बढ़ावा देने के लिए अभी कदम उठाने चाहिए."

    उन्होंने लिखा, "हमारी सामूहिक सुरक्षा और समृद्धि के लिए शांति ही एकमात्र रास्ता है."

    साल 2012 में महिला शिक्षा के प्रचार में जुटीं मलाला को तालिबान के चरमपंथियों ने निशाना बनाया था. मलाला ने अब एक मुखर मानवाधिकार कार्यकर्ता के तौर पर अपनी एक मज़बूत पहचान बना ली है. 2014 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

  3. अमृतसर प्रशासन ने दोबारा ब्लैक आउट प्रक्रिया शुरू की, लोगों को घरों में रहने की सलाह

    अमृतसर में ब्लैक आउट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमृतसर में ब्लैक आउट

    अमृतसर जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) ने बताया है कि लोगों की सुरक्षा और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए अमृतसर में दोबारा ब्लैक आउट किया गया.

    अमृतसर में किया गया ब्लैकआउट देश भर में हुए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का हिस्सा है.

    भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक़, 7 मई को देश के सभी सिविल डिफेंस ज़िलों, जिनकी संख्या 244 है, में मॉक ड्रिल की गई.

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की स्थिति में राज्यों के पुलिस बल, फ़ायर सर्विसेज़, राहत और आपदा दलों ने इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने बताया कि अमृतसर के डीपीआरओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "एहतियात बरतते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने दोबारा ब्लैकआउट प्रक्रिया शुरू की. कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं और घर से बाहर जमा न हों. बाहर की लाइट्स बंद रखें."

  4. यूक्रेन ने भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने को कहा

    यूक्रेन भारत-पाकिस्तान पर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (फ़ाइल तस्वीर)

    यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और कूटनीतिक बातचीत को प्राथमिकता देने की अपील की है.

    यूक्रेन ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि ऐसे कदमों से बचना चाहिए जो दक्षिण एशिया में सुरक्षा की स्थिति को और बिगाड़ सकते हैं.

    मंत्रालय ने यह भी कहा है कि वह घटनाक्रम पर करीबी नज़र बनाए हुए है और क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पहलों और प्रयासों का समर्थन जारी रखेगा.

    वहीं, बेलारूस ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की है. बयान में कहा गया है कि वे समाधान के लिए बातचीत और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों को अपनाने की हिमायत करते हैं.

  5. पाकिस्तान: इस्लामाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द

    पाकिस्तान: इस्लामाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मुस्तफ़ा कमाल ने इस्लामाबाद के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की सभी निर्धारित छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया है.

    एक बयान में कहा गया है कि इन त्वरित कदमों की घोषणा राजधानी में 'संकट से निपटने के लिए' की गई है.

    बयान में यह भी कहा गया है कि एक 24/7 'इमरजेंसी क्विक रिस्पॉन्स सेंटर' भी बनाया गया है.

  6. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर कही ये बात

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर टिप्पणी की है.

    उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह जानता हूं. मैं चाहता हूं कि वो इसे सुलझा लें. मैं चाहता हूं कि वो इसे रोकें."

    राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "अगर मैं किसी तरह से मदद कर सकता हूं तो मैं करूंगा."

  7. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में सेना के एक जवान की मौत

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तान की तरफ़ से गोलाबारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तान की तरफ़ से गोलाबारी

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ़ से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के एक जवान दिनेश कुमार की मौत हो गई.

    भारतीय सेना की ओर से एक्स पर एक पोस्ट में बताया गया, "हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर किए गए लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुट हैं."

    वहीं, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी एक्स पर एक पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी.

    उन्होंने लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए माँ भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया."

    भारतीय सेना का कहना है, ''पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष-विराम समझौते का उल्लंघन किया है.''

  8. 'कोई भी युद्ध नहीं चाहता': बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली

    इमेज स्रोत, @NalinSKohli/X

    इमेज कैप्शन, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने पाकिस्तान पर भारत के हवाई हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के न्यूज़आवर कार्यक्रम में कहा, "कोई भी युद्ध नहीं चाहता."

    उन्होंने आगे कहा, "भारत अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने से पीछे नहीं हटेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि आतंकवादियों का समर्थन करने वाले या आतंकवादियों को पालने वाले नेटवर्क पर आधारित सत्ता के खेल में भारतीयों का खून न बहाया जाए."

    उन्होंने कहा कि, "भारत ने केवल उन ठिकानों पर हमला किया जो आतंकी संगठनों से सीधे जुड़े हुए थे और पाकिस्तानी सेना से जुड़ी किसी भी चीज़ को निशाना नहीं बनाया."

  9. पाकिस्तान के पीएम ने कहा-पहलगाम में जो हुआ उससे पाकिस्तान जुड़ा हुआ नहीं था

    पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान के लोगों को संबोधित किया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ (फ़ाइल तस्वीर)

    पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा है कि पहलगाम में पिछले महीने जो हुआ उससे पाकिस्तान जुड़ा हुआ नहीं था और पाकिस्तान पर गलत वजहों से आरोप लगाए गए.

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है.

    भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बुधवार तड़के अपने बयान में कहा था, "भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 'कुल नौ ठिकानों' को निशाना बनाया."

    भारत का कहना था, "पाकिस्तान ने 'आतंकवादियों के ढाँचे' को ख़त्म करने के लिए कोई क़दम नहीं उठाए. भारत की कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है...पहलगाम का हमला बेहद बर्बरतापूर्ण था."

    पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने अपने संबोधन में कहा, "भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर के गलती की है."

  10. छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने किया 22 माओवादियों की मौत का दावा, सर्च अभियान जारी, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने किया 22 माओवादियों की मौत का दावा

    इमेज स्रोत, Vikas Tiwari

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में चल रहे माओवादी अभियान में सुरक्षाबलों का दावा है कि ऑपरेशन में लगभग 20 हज़ार सुरक्षाकर्मी शामिल हैं

    छत्तीसगढ़ में चल रहे माओवादी अभियान में बुधवार को पुलिस ने 22 माओवादियों को मारने का दावा किया है.

    बस्तर में पदस्थ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि "छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के अंतर्राज्यीय सीमा में कर्रेगुट्टालू नामक पहाड़ी और आस पास के जंगलों में केंद्रित ऑपरेशन संकल्प के तहत अब तक 26 नक्सली मारे जा चुके हैं. ये ऑपरेशन 21 अप्रैल से जारी है."

    इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "बीजापुर ज़िले के कर्रेगुटा पहाड़ी में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में हमारे सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में अब तक 22 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है."

    "लाल आतंक के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में हमारे वीर जवानों के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान को शत-शत नमन करता हूं."

    केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों का ऐसा आकलन है कि कर्रेगुट्टालू की पहाड़ियों, घाटियों और गुफाओं में बड़ी संख्या में माओवादी छिपे हुए हैं.

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर कर्रेगुट्टालू में चल रहे ऑपरेशन को सुरक्षाबलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ एक "निर्णायक" ऑपरेशन बताया जा रहा है.

    इस ऑपरेशन की योजना माओवादियों के सबसे प्रभावशाली गुटों जैसे बटालियन नंबर 1, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी और तेलंगाना राज्य समिति के शीर्ष कैडरों की मौजूदगी के ख़ुफ़िया इनपुट के आधार पर बनाई गई थी.

  11. ऋषि सुनक ने पाकिस्तान पर हवाई हमलों को सही ठहराया, कही ये बात

    ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऋषि सुनक ने कहा है कि 'आतंकवादियों' को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती

    पाकिस्तान पर भारत के हवाई हमलों को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सही ठहराया है.

    ऋषि सुनक का कहना है कि, "भारत ने जो आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया, वह सही था."

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “किसी भी देश को अपने ख़िलाफ़ होने वाले आतंकवादी हमलों को स्वीकार नहीं करना चाहिए, ख़ासकर जब दूसरे देश से नियंत्रित ज़मीन से वो हुआ हो.”

    उन्होंने लिखा, “भारत ने जो आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया, वह सही था. आतंकवादियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती.”

    मंगलवार की रात को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता के अनुसार 26 नागरिक मारे गए और 46 घायल हो गए.

  12. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़जी के भारत दौरे पर विदेश मंत्रालय ने क्या बताया?

    ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़जी

    भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़जी के भारत दौरे को लेकर बयान जारी किया है.

    बयान में कहा, “इस्लामिक गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़जी 7 से 8 मई 2025 तक भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे भारत और ईरान के बीच होने वाली 20वीं संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.”

    बयान के मुताबिक़, अगस्त 2024 में विदेश मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी.

    इस बयान में ये भी बताया गया है कि भारत और ईरान के बीच दोस्ती की संधि की 75वीं सालगिरह पर एक संयुक्त बैठक होगी.

    “इस बैठक में दोनों देश अपने आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे और भविष्य में रिश्तों को और मज़बूत करने के तरीक़ों पर विचार करेंगे.”

    अब्बास अराग़जी भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे पहुंच रहे हैं.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का एलान

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है. उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है.

    हालांकि रोहित वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे.

    रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में कहा, "मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, सफ़ेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी."

    उन्होंने लिखा, "इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा."

    रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था.

    रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

  14. नियंत्रण रेखा के पास गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तानी गोलाबारी के बारे में भगवंत मान ने क्या जानकारी दी

    भगवंत मान

    इमेज स्रोत, ANI

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में मरने वालों की जानकारी दी है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान की ओर से बम से हमला किए जाने की खबर मिली है."

    "इस हमले में भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर की मृत्यु हो गई है."

    उन्होंने लिखा, "जहां सबके भले के लिए अरदास की जाती है, वहां इस प्रकार का हमला करना अत्यंत निंदनीय है. आम लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह ग़लत है. हम मृतकों के परिवारों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं"

    केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "पुंछ के पवित्र गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा साहिब पर पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए कायरतापूर्ण हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं."

    "भाई अमरीक सिंह जी, भाई अमरजीत सिंह जी और भाई रणजीत सिंह जी की शहादत एक दुखद क्षति है. भारत ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं करेगा."

  15. बढ़ते तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान में क़रीब 550 उड़ानें रद्द

    जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हवाई हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान में लगभग 550 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

    रियल-टाइम फ्लाइट ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटरडार 24 के आंकड़ों के मुताबिक़, हवाई हमलों के बाद से पाकिस्तान में 16 फ़ीसदी और भारत में 3 फ़ीसदी शेड्यूल्ड कमर्शियल उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

    फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक़, पाकिस्तान में 135 उड़ानें रद्द की गई हैं, जबकि भारत में 417 निर्धारित उड़ानें रद्द की गई हैं.

    बुधवार को सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने के बाद कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री इंतजार करते हुए नज़र आए.

  16. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर रूस बोला, फ्रांस और ब्रिटेन ने भी दी सलाह

    पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह किया गया है

    रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच "गहराते सैन्य टकराव को लेकर बहुत चिंतित हैं."

    आरटी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ , बयान में दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया गया है.

    बयान में कहा गया है, "रूस आतंकवाद के हर रूप की कड़ी निंदा करता है और इस बुराई से प्रभावी तरीके़ से लड़ने के लिए पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संयुक्त प्रयासों की ज़रूरत पर ज़ोर देता है."

    बयान में आगे कहा गया, "उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीक़ों से सुलझाया जा सकता है."

    रूस दशकों से भारत का सबसे क़रीबी सहयोगी रहा है, लेकिन रूस ने पाकिस्तान के साथ भी अच्छे संबंध बना रखे हैं.

    वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भारत-पाकिस्तान तनाव को गंभीर बताया है.

    उन्होंने कहा, "ब्रिटेन सरकार भारत और पाकिस्तान दोनों से अपील करती है कि वे संयम बरतें और साथ में बैठकर कूटनीतिक बातचीत करके समस्या का हल निकालें."

    फ़्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने भारत और पाकिस्तान दोनों को संयम बरतने के लिए कहा है.

    बैरोट ने फ़्रेंच न्यूज़ चैनल से इंटरव्यू में कहा, “हम आतंकवाद के संकट से ख़ुद को बचाने के लिए भारत की इच्छा को समझते हैं, लेकिन हमने दोनों देशों से तनाव को बढ़ाने से बचने के लिए और नागरिकों की रक्षा के लिए संयम बरतने के लिए कहा है.”

  17. हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा: राजनाथ सिंह

    राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मंगलवार की रात को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई जगहों पर हवाई हमले किए

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय सेना ने 'सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता' से कार्रवाई की है.

    सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारे भारत की सेना ने सभी भारतवासियों का मस्तक ऊँचा किया है."

    उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने नया इतिहास रच दिया है.

    राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की. जो लक्ष्य तय किए गए थे, तय योजना के साथ उन्हें सटीकता से ध्वस्त किया. किसी भी नागरिक ठिकाने, सिविलियन आबादी को ज़रा भी प्रभावित नहीं होने की संवेदनशीलता भी दिखाई."

    राजनाथ सिंह ने रामायण में अशोक वाटिका प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि हमने (भारतीय सेना) हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया.

    रक्षा मंत्री ने कहा, "हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा."

  18. सीमा पार से गोलाबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई: भारतीय सेना

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सेना का कहना है कि पाकिस्तानी गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार में नागरिक इलाके़ प्रभावित हुए हैं

    भारतीय सेना ने कहा है कि मंगलवार रात से पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में 15 नागरिक मारे गए हैं और 43 घायल हुए हैं.

    इसमें कहा गया है कि गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार में नागरिक इलाके़ प्रभावित हुए हैं.

    मंगलवार की रात को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता के अनुसार 26 नागरिक मारे गए और 46 घायल हो गए.

  19. भारत के पाकिस्तान पर हमलों से जंग का ख़तरा बढ़ा: तुर्की

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन

    तुर्की का कहना है कि पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भारत के हवाई हमलों से युद्ध का ख़तरा बढ़ गया है.

    तुर्की के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक बयान में कहा है कि वो भारत और पाकिस्तान में चल रहे घटनाक्रम से चिंतित हैं और इस पर नज़र रख रहे हैं.

    बयान में कहा गया है, "हम आम लोगों और नागरिक भवनों पर किसी भी तरह की भड़काऊ कार्रवाई और हमलों की निंदा करते हैं."

    "हमें उम्मीद है कि तनाव कम करने के लिए यथाशीघ्र कदम उठाए जाएंगे."

    बयान में दोनों पक्षों से एकतरफा कार्रवाई से बचने की भी अपील की गई है.

    बयान में ये भी कहा गया कि तुर्की पहलगाम हमले की जांच की पाकिस्तान की मांग का समर्थन करता है.

  20. 'आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने' के भारत के दावे पर पाकिस्तान ने ये कहा

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान ने 'आतंकवादी शिविर' होने के भारत के दावे को ख़ारिज कर दिया है

    प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में हुई पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद एक बयान जारी किया गया है.

    पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसने उसकी धरती पर आतंकवादी शिविर होने के भारत के दावे को ख़ारिज कर दिया है. पाकिस्तान ने ये भी दोहराया है कि भारत के ये आरोप निराधार हैं.

    बयान में कहा गया, "यह भी याद रखने की बात है कि 22 अप्रैल 2025 के तुरंत बाद पाकिस्तान ने एक विश्वसनीय, पारदर्शी और तटस्थ जांच के लिए एक वास्तविक प्रस्ताव दिया था, जिसे दुर्भाग्य से स्वीकार नहीं किया गया."

    इस बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने 6 मई को कथित "आतंकवादी शिविरों" का दौरा किया था और आज (बुधवार को) और दौरे तय किए थे.

    बयान में कहा गया, "हालांकि, अपने दावों के बारे में कोई सबूत दिए बिना भारत ने आगे बढ़कर "अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए निर्दोष नागरिकों पर हमला किया."