You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पहलगाम हमला: सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बारे में ये कहा

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर सऊदी अरब ने चिंता जताई है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इस मुद्दे पर बयान जारी किया है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता और आनंद मणि त्रिपाठी

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है.

    बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. पहलगाम हमला: सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बारे में ये कहा

    भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर सऊदी अरब ने चिंता जताई है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इस मुद्दे पर बयान जारी किया है.

    विदेश मंत्रालय ने अपनी पोस्ट में कहा है, "भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव और दोनों देशों की तरफ से सीमा पार हो रही लगातार फ़ायरिंग पर सऊदी अरब अपनी चिंता व्यक्त करता है."

    सऊदी शासन ने दोनों पक्षों से तनाव को कम करने और विवाद के कूटनीतिक समाधान की अपील की है. सऊदी अरब ने लोगों और क्षेत्र की शांति और स्थायित्व के लिए दोनों देशों से मिलकर काम करने की अपील की है.

    सोमवार को चीन, अमेरिका, तुर्की और क़तर ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान तनाव कम करेंगे. हालांकि, पिछले कई दिनों से दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फ़ायरिंग भी हुई है.

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, मंगलवार को एक चरमपंथी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई सख़्त कदम उठाए, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है.

    इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के ख़िलाफ़ कई कदम उठाए हैं.

    बुधवार सुबह रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो डाला और उर्दू में भी एक पोस्ट डाली. ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है कि भारत की तरफ़ से 'तुरंत कार्रवाई हो सकती है.'

  3. पाकिस्तान पहल नहीं करेगा लेकिन कार्रवाई पर जवाब देगा: इशाक डार

    पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. पाकिस्तान सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार को कहा था कि भारत अगले 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

    अब पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा है, "पाकिस्तान तनाव बढ़ाने की पहल नहीं करेगा, लेकिन भारत कोई कार्रवाई करता है तो उसका मजबूती से जवाब दिया जाएगा."

    उप प्रधानमंत्री इशाक डार पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क निदेशक अहमद शरीफ के साथ बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसमें पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान भी मौजूद थे.

    इशाक डार ने कहा, "पाकिस्तान सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता है और पहलगाम हमले में हुई जनहानि से दुखी है."

    इसहाक डार ने कहा, "हमने पहले भी कहा है और हम एक बार फिर दोहराते हैं कि पाकिस्तान का पहलगाम घटना से कोई संबंध नहीं है और पाकिस्तान इसकी निंदा करता है और हमने घटना की निष्पक्ष जांच की पेशकश की है."

    22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी. भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार मानते हुए सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया और अटारी-वाघा सीमा बंद कर दी.

    भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने के लिए कह दिया गया और दोनों देशों में राजनयिकों की मौजूदगी पर भी असर पड़ा.

  4. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मोदी सरकार के फ़ैसले का स्वागत किया लेकिन पूछा कब तक होगी जनगणना?

    केंद्र सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर दी है. इस ऐलान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता की और सरकार के फैसले का स्वागत किया.

    राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा, "हमने संसद में कहा था कि हम जातिगत जनगणना करवा के ही मानेंगे, साथ ही आरक्षण में 50% सीमा की दीवार को भी तोड़ देंगे."

    उन्होंने कहा, "पहले तो नरेंद्र मोदी कहते थे कि सिर्फ चार जातियां हैं, लेकिन अचानक से उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर दी.हम सरकार के इस फैसले का पूरा समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार को इसकी टाइमलाइन बतानी होगी कि जातिगत जनगणना का काम कब तक पूरा होगा?"

    उन्होंने आगे कहा, "जातिगत जनगणना में बिहार और तेलंगाना का मॉडल है. इनके बीच में जमीन-आसमान का फर्क है."

    राहुल ने कहा, "तेलंगाना जातिगत जनगणना के लिए एक मॉडल बना है और यह एक ब्लूप्रिंट बन सकता है. हम जातिगत जनगणना को डिजाइन करने में सरकार की मदद करेंगे, क्योंकि ये डिजाइन बहुत जरूरी है. हम देश में जातिगत जनगणना के माध्यम से एक नए तरीके का विकास लाना चाहते हैं."

    उन्होंने कहा कि चाहे ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी- इनकी देश में कितनी भागीदारी है- यह सिर्फ जातिगत जनगणना से पता चलेगा, लेकिन हमें और आगे जाना है. हमें पता लगाना है कि देश की संस्थाओं और पावर स्ट्रक्चर में इन लोगों की कितनी भागीदारी है.

    राहुल गांधी ने कहा, "इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में लिखा था कि आर्टिकल 15(5) के तहत निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू किया जाए और हमारी मांग है कि सरकार इसे तत्काल लागू करे."

    उन्होंने ने कहा कि ये हमारा विजन है, लेकिन सरकार ने इसे स्वीकार किया, इसलिए हम उनका धन्यवाद देते हैं. हमें पूरी टाइमलाइन चाहिए कि कब तक जातिगत जनगणना का काम पूरा हो जाएगा. इसके अलावा डेवलपमेंटल विजन भी हमारे सामने रखा जाना चाहिए.

  5. जातिगत जनगणना से कुछ नहीं होगा, उसकी फ़ाइंडिंग पर काम करने से सुधार होगा : प्रशांत किशोर

    जातिगत जनगणना को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बयान दिया है.

    उन्होंने कहा,"किसी भी गणना और सर्वे जिससे समाज के बारे में बेहतर जानकारी हो, उसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बिहार की जातीय जनगणना से हम लोगों ने देखा कि सिर्फ गणना हो जाने मात्र से देश में सुधार नहीं होगा. गणना के आधार पर जो फ़ाइंडिंग निकलकर आए, सरकार उस पर काम करेगी तब सुधार होगा."

    "बिहार में जब जनणगना हुई तो बताया गया कि 94 लाख परिवार गरीब हैं. उन्हें दो लाख रुपए दिया जाएगा लेकिन आज तक उन्हें एक रुपया तक नहीं दिया गया तो ऐसी गणना का क्या फायदा.किताब खरीदने से आप विद्वान नहीं होंगे. किताब पढ़कर समझनी होगी."

  6. अमेरिका की जीडीपी में गिरावट, टैरिफ़ के अलावा ये रही बड़ी वजह

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले तीन महीनों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की हालत क्या रही है? इसकी रिपोर्ट आई है.

    यूएस ब्यूरो ऑफ़ इकोनॉमिक एनालिसिस के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 0.3 फ़ीसदी की गिरावट आई है.

    अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कहा है कि 2024 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में अमेरिका की जीडीपी 2.4 फ़ीसदी की रफ़्तार से बढ़ रही थी,लेकिन इसकी अगली ही तिमाही में इसमें गिरावट आई है.

    विश्लेषकों का मानना है कि हालाँकि ये गिरावट बहुत ख़ास नहीं है, लेकिन जिस तरह से राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ़ की घोषणाएं की हैं,उसका असर दिखा है. सरकारी खर्च में कटौती ने भी असर दिखाया है.

    ट्रंप की घोषणाएं लागू हों इससे पहले ही अमेरिकी कंपनियों ने आयात बढ़ा दिया, शायद ये बड़ी वजह रही कि इस तिमाही में आयात 40 फ़ीसदी बढ़ा है.

  7. जातिगत जनगणना के फ़ैसले को केशव प्रसाद मौर्य ने बताया 'ऐतिहासिक' कांग्रेस बोली 'देर आए, दुरुस्त आए'

    उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मोदी सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फ़ैसले को ऐतिहासिक बताया है.

    सोशल मीडिया एक्स पर मौर्य ने लिखा, "समूचा दलित, आदिवासी, पिछड़ा समाज उनके इस फ़ैसले का तहेदिल से स्वागत करता है. दशकों से इसका इंतज़ार था. यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते थे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर उनके दल इस मुद्दे पर कंबल ओढ़कर सो जाते थे.

    मौर्य ने लिखा, "जाति भारतीय राजनीति की सच्चाई है और जातीय जनगणना इसकी धुरी. लोकतंत्र इससे मज़बूत होगा. ज़मीनी राजनीति के धुरंधर नेता मोदी जी इस ज़मीनी सच्चाई से वाक़िफ़ हैं. उन्होंने अपने इस फ़ैसले से देशवासियों का हृदय छू लिया है."

    उधर, कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने भी इस मामले पर एक्स पर प्रतिक्रिया दी है.

    जयराम रमेश ने 9 अप्रैल को अहमदाबाद में हुए कांग्रेस सम्मेलन के प्रस्ताव की कॉपी पोस्ट करते हुए लिखा, "सामाजिक न्याय को लेकर यह बात कांग्रेस के हालिया प्रस्ताव में कही गई थी, जो 9 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद में पारित हुआ था. देर आए, दुरुस्त आए."

  8. तेजस्वी ने कहा, अब बीजेपी हमारे ही एजेंडे की बात कर रही है

    राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जाति जनगणना का मोदी सरकार पहले विरोध कर रही थी, लेकिन अब 'हमारे ही एजेंडे' पर चल रही है.

    जातिगत जनगणना पर मोदी कैबिनेट के फ़ैसले पर तेजस्वी ने कहा, "विपक्ष की मांग का सरकार ने विरोध किया था.तब प्रधानमंत्री मोदी ने मना कर दिया था, पार्लियामेंट में भी इनके मंत्री मना कर रहे थे लेकिन सरकार को अब हमारी बात माननी पड़ी है. ये हमारी मांग है और ये हमारी जीत है."

    तेजस्वी ने कहा,"जब नतीजे आएंगे तो हमारी मांग होगी कि पूरे देश के विधानसभा चुनावों में पिछड़े और अति पिछड़ों के लिए भी सीटें आरक्षित की जाएं. जितनी आबादी है उतनी भागीदारी होनी चाहिए.अब हमारी अगली लड़ाई ये ही होगी."

    उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद लोकसभा और विधानसभाओं में जाति जनगणना के नतीजों के आधार पर सीटें आरक्षित करनी ही होंगी.

    इससे पहले, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने अगली जनगणना में जाति जनगणना कराने का निर्णय भी लिया है.

  9. जाति जनगणना पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, कांग्रेस को क्यों घेरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में जाति जनगणना कराने का फ़ैसला लिया गया.

    कैबिनेट बैठक में लिए फ़ैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने अगली जनगणना में जाति जनगणना कराने का निर्णय भी लिया है.

    राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इसके अलावा इस कमेटी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी इसमें शामिल हैं.

    वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही जातिगत जनगणना का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि साल 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जातिगत जनगणना का भरोसा दिलाया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

  10. बांग्लादेश : चिन्मय कृष्ण दास को राजद्रोह मामले में जमानत मिली

    'बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत' के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास को जमानत मिल गई है. उन पर राजद्रोह का आरोप है.

    बीबीसी बांग्ला के मुताबिक बांग्लादेश हाईकोर्ट ने जेल में बंद कृष्ण दास को ज़मानत दे दी है.

    26 नवंबर 2024 को चिन्मय कृष्ण दास को चटगांव के कोतवाली थाने में दर्ज राजद्रोह के मामले में कोर्ट में पेश किया गया था. दास पर आरोप है कि उन्होंने 25 अक्तूबर को चटगांव के न्यू मार्केट इलाक़े में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था.

    इस मामले में चिन्मय कृष्ण दास समेत 19 लोगों के ख़िलाफ़ चटगांव कोतवाली पुलिस स्टेशन में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

    दास को जेल भेजे जाने के विरोध में उनके समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक वकील सैफ़ुल इस्लाम की मौत हो गई थी. भारत ने चिन्मय की गिरफ़्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त की थी.

    पाँच अगस्त 2024 को बांग्लादेश में शेख़ हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़े हमलों के ख़िलाफ़ बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत ने प्रदर्शन किए थे.

  11. आईपीएल में केएल राहुल के प्रदर्शन पर बोले सुनील शेट्टी, 'मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं...'

    फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल के आईपीएल में प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है.

    स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा, “मुझे यह (केएल राहुल का कांतारा सेलिब्रेशन) बहुत पसंद आया. अभी भी मैं वह देखता हूँ तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है. हर क्रिकेटर को एक ऐसा मौका मिलना ही चाहिए. वह मानता है कि, वह यह कर सकता है और उसने कर दिखाया. आपको पता है वह पहली बार था जब मैंने उसे फोन किया और कहा कि मुझे यह कितना पसंद आया.”

    आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैच में केएल राहुल ने 53 गेंदों में 93 रन की धमाकेदार पारी खेली और दिल्ली कैपिटल्स को 18 ओवर में जीत दिला दी. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शानदार प्रदर्शन कर राहुल ने 'कांतारा' मूवी का सीन दोहराया था.

    सुनील ने कहा, “मुझे लगता है यह वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद हुआ, जब उसने दिखाया कि वह (केएल राहुल) मैच को फिनिश कर सकता है और वह खुद में विश्वास रखता है.”

    सुनील शेट्टी का मानना है कि राहुल सोशल मीडिया की अपेक्षाओं और दबाव के अंदर दब गए थे और अभी इससे उभर रहे हैं.

    रैना ने क्या कहा?

    इस बातचीत में सुरेश रैना ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि ऐसा दिख रहा है कि वह (केएल राहुल) यूपी की राजधानी(लखनऊ) से ज़्यादा देश की राजधानी (दिल्ली) में एन्जॉय कर रहे हैं.

    उल्लेखनीय है कि पिछले आईपीएल सीज़न में केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी और इस दौरान उनकी टीम के मालिक संजीव गोयनका से उनकी बातचीत काफ़ी वायरल हुई थी.

    इस बार केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं.

  12. क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान जाना होगा? उनके वकील ने क्या कहा

    पहलगाम में हाल ही में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को वापस भेजने का आदेश दिया है.

    इस आदेश का पाकिस्तान से भारत आकर रह रहीं सीमा हैदर के मामले में क्या असर होगा. इस पर उनके वकील एपी सिंह की प्रतिक्रिया आई है.

    एपी सिंह ने इस मामले में कहा है कि सीमा हैदर ने भारत आकर कानूनी रूप से हिंदू धर्म अपनाया, फिर पूरे रीति-रिवाज़ के साथ सचिन से शादी की.

    उन्होंने कहा, "सीमा हैदर कोर्ट के आदेश पर अपने भारतीय पति के घर रह रही हैं. राष्ट्रपति के पास सीमा हैदर की याचिका लंबित है. सीमा अपने ससुराल के अलावा आजतक कहीं नहीं गई हैं."

    एपी सिंह ने कहा, "पहलगाम की घटना से एक दिन पहले उनकी तीसरी नंबर की बेटी को डेंगू हुआ था. बेटी के लिए दोनों पति-पत्नी बेटी के साथ हॉस्पिटल में हैं. पहलगाम की दुःखद घटना से इसे जोड़ना बिल्कुल ग़लत है, जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वो सीमा हैदर की स्थिति को देखें, वो अब भारत की बहू हैं."

  13. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  14. पहलगाम हमले पर जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान- 'सेना जो भी क़दम उठाएगी...'

    जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि पहलगाम हमले के मामले में भारत की सरकार और सेना जो भी क़दम उठाएगी, सभी राजनीतिक दल उनके साथ हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को केसी त्यागी ने कहा, "कई दिनों से बैठकों का दौर जारी है, जिसका नतीजा है कि जो अपमान और जो नृशंस हत्याकांड पहलगाम में हुआ है, पाकिस्तान को उसका जवाब देने की तैयारी है. सेना को तय करना है, कब, कैसे और कहां उसको प्रहार करना है? इस हिसाब से सेना को छूट है."

    केसी त्यागी ने कहा, "पिछले हफ़्ते जो सर्वदलीय बैठक हुई थी, उसमें सर्वसम्मति से सभी दलों ने सरकार का साथ देने का आश्वासन दिया था. इसके अलावा, सरकार के द्वारा उठाए जाने वाले हर क़दम का समर्थन करने का फ़ैसला हो चुका है."

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को चरमपंथी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कई बैठकें हुई हैं. इसके अलावा एक सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसमें पहलगाम की घटना पर चर्चा हुई थी.

  15. पहलगाम हमला: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की ख़बरों से पाकिस्तानी शेयर बाज़ार लुढ़के

    पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट का रुख देखा जा रहा है और कारोबारी सत्र की शुरुआत में 2,500 से अधिक अंकों की गिरावट देखी गई.

    बुधवार को शेयर बाजार नकारात्मक रुख के साथ खुला. बाजार में संस्थागत और रीटेल दोनों प्रकार के निवेशकों ने बिकवाली की.

    बाजार विश्लेषक शेयर बाज़ार में गिरावट का कारण पिछले हफ़्ते भारत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव को बता रहे हैं.

    बाज़ार विश्लेषक शहरयार बट ने बीबीसी उर्दू को बताया कि शेयर बाजार में गिरावट पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ने तथा क्षेत्र में युद्ध की आशंका के कारण है.

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार के इस बयान का शेयर बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई का इरादा रखता है. शहरयार बट का कहना है कि शेयर बाजार ऐसे बयानों के प्रति बहुत संवेदनशील होता है और तुरंत प्रतिक्रिया करता है.

  16. पहलगाम हमला: संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर क्या बोले अर्जुन राम मेघवाल

    केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को कहा कि संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी (सीसीपीए) कई विपक्षी दलों की उस मांग पर फैसला करेगी, जिसमें संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की गई है.

    समाचार एजेंसी एनएनआई से बातचीत में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पहलगाम हमले पर संसद में चर्चा करने के लिए विपक्ष के कई पत्र उन्हें मिले हैं.

    संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री और कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे मेघवाल ने कहा, "हमें इस संबंध में कई पत्र मिले हैं. पहलगाम हमले को लेकर संसद के विशेष सत्र की कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की मांग पर सीसीपीए में विचार होगा. सीसीपीए में जो भी फ़ैसला होगा, उसके बारे में सभी को जानकारी दे दी जाएगी."

  17. आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने कहा- 'मुझे हाउस अरेस्ट किया गया'

    आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने आरोप लगाया है कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद उन्होंने मीडिया से बात की.

    वाईएस शर्मिला ने इससे पहले एक्स पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से सवाल करते हुए एक पोस्ट किया था.

    उन्होंने लिखा था, "मुझे विजयवाड़ा में अपने विला में नज़रबंद क्यों किया गया है? किस कारण से? आंध्र प्रदेश के लोगों को बताएं."

    उन्होंने सवाल किया, "क्या प्रदेश कांग्रेस कमिटी के ऑफ़िस जाना भी अब अपराध है? आप हमारे संवैधानिक अधिकारों को कम करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? आपकी सरकार किससे डरती है?"

    वहीं इस पोस्ट के कुछ देर बाद उन्होंनें मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमिटी के ऑफ़िस जाने से रोका गया.

    उन्होंने आरोप लगाया कि एन चंद्रबाबू की तेलुगु देशम पार्टी और बीजेपी राज्य के स्पेशल स्टेटस और अन्य मुद्दों पर आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ अन्याय कर रही है.

    वाईएस शर्मिला ने कहा, "अभी 2 दिन पहले ही आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अमरावती कैपिटल कमिटी नाम की एक कमिटी बनाई है. सरकार डरी हुई है कि हम कमिटी बना रहे हैं...चंद्रबाबू नायडू क्या छुपाना चाह रहे हैं? एक महिला और एक पार्टी को रोकने के लिए इतने सारे पुलिसकर्मी थे?"

    वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी हैं. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी उनके भाई हैं.

    शर्मिला पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुई थीं और उन्होंने अपनी पार्टी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था.

  18. पहलगाम हमले को लेकर मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाज़ी पर क्या कहा

    पहलगाम हमले के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोपों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने प्रतिक्रिया दी है.

    मायावती ने एक्स पर लिखा, "पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाज़ी व बयानबाज़ी आदि के ज़रिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देश हित में ठीक नहीं."

    बीजेपी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी कर प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ उकसाने का काम किया है.

    बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने एक तस्वीर दिखाई थी. इसमें एक बिना सिर वाली तस्वीर के ऊपर ग़ायब लिखा गया था.

    वहीं बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, "...ये बस एक राजनीतिक बयान नहीं है, ये प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ उकसाने का काम है."

  19. कनाडा चुनाव: ट्रंप ने मार्क कार्नी को दी जीत की बधाई, दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई?

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को आम चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी है.

    कनाडा के प्रधानमंत्री के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया, "प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से बात की."

    बयान के मुताबिक़ दोनों नेताओं ने निकट भविष्य में मिलने पर सहमति जताई है.

    बयान में कहा गया, "दोनों नेताओं ने कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के आपसी बेहतरी के लिए स्वतंत्र, संप्रभु राष्ट्रों के तौर पर एकसाथ काम करने के महत्व पर सहमति जताई. इस मकसद से, दोनों नेता निकट भविष्य में व्यक्तिगत रूप से मिलने पर सहमत हुए हैं."

    बता दें कि कनाडा में सोमवार को आम चुनाव के लिए मतदान किया गया. इस चुनाव में कनाडा की लिबरल पार्टी ने कार्नी के नेतृत्व में जीत हासिल की है. अपनी पार्टी की जीत के तुरंत बाद कार्नी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा था.

    उन्होंने कहा था, "राष्ट्रपति ट्रंप हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अमेरिका हम पर अपना अधिकार जमा सके- ऐसा कभी नहीं होगा."

    ट्रंप कनाडा को लगातार ट्रेड वॉर की धमकी देते आए हैं और यहां तक कि उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात भी कही.

  20. कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 की मौत, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता

    कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने शहर के व्यस्तम बड़ाबाज़ार इलाके के एक होटल में लगी आग में 14 लोगों के मरने की पुष्टि की है.

    कुछ देर पहले संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई गई है. प्रथम दृष्टया आग बिजली के मीटरों के पास से भड़की प्रतीत होती है.

    आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल की टीम और बचाव कर्मियों ने लगभग एक दर्जन लोगों को बाहर निकाला है.

    ये इलाका शहर की सबसे बड़ी फल मंडी के बीचोबीच आता है.

    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 'मंगलवार की रात 8.15 बजे मछुआ इलाके में स्थित ऋतुराज होटल में आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है.'

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग से बचने के लिए कई लोग खिड़कियों से निकलने की कोशिश करते दिखे. चौथे माले से कूदने की कोशिश में दो लोग घायल हुए हैं.

    इस घटना पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने दुःख जताया है.

    उन्होंने राज्य प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी दु:खद घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा और सख़्त निगरानी की जाए.

    वहीं पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शुभांकर सरकार ने कोलकाता कॉरपोरेशन की आलोचना की है. उन्होंने कहा, "यह एक दु:खद घटना है...मुझे नहीं पता कि कॉरपोरेशन क्या कर रहा है."