You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

आईपीएल 2026 में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने पर क्या बोले प्रशांत वीर के पिता और कार्तिक के कोच

आईपीएल ऑक्शन 2026 में उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर और राजस्थान के कार्तिक शर्मा दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और सुरभि गुप्ता

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. आईपीएल 2026 में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने पर क्या बोले प्रशांत वीर के पिता और कार्तिक के कोच

    आईपीएल ऑक्शन 2026 में उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर और राजस्थान के कार्तिक शर्मा दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.

    प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.

    प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र त्रिपाठी ने कहा, "बहुत बढ़िया है...उसके लिए बहुत अच्छा है...टीम इंडिया के लिए अगला लक्ष्य है."

    "ये उम्मीद नहीं थी कि बोली यहां तक जाएगी. ये तो था कि बिकना है क्योंकि जिस तरह का उसका पिछला सीजन गया, वो बहुत अच्छा था."

    कार्तिक शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं.

    कार्तिक शर्मा के कोच और भरतपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने कहा, "एक गरीब परिवार के बच्चे ने ऐसा करके दिखाया है. कार्तिक शर्मा को चेन्नई की टीम ने 14 करोड़ में खरीदा है, ये बड़े गर्व की बात है."

    शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि कार्तिक की मां आंगनवाड़ी सहायिका हैं और उनके पिता ट्यूशन पढ़ाते हैं.

  3. कर्नाटक: मिड डे मील में कीड़े मिलने के वीडियो पर डिप्टी कमिश्नर ने क्या बताया?, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिन्दी के लिए

    सरकारी सहायता प्राप्त एक स्कूल में मिड डे मील में कीड़े मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के कोप्पल ज़िले के डिप्टी कमिश्नर ने मंगलवार को छात्रों के साथ दोपहर का खाना खाया.

    डिप्टी कमिश्नर सुरेश बी इतनाल ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा कि एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में कुछ कीड़े दिख रहे हैं, वह फ़र्ज़ी है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो स्कूल के बाहर किसी व्यक्ति ने बनाया है.

    उन्होंने कहा कि प्लेट में रखे खाने में कुछ लार्वा दिखने वाला दूसरा वीडियो असली है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो नौ दिसंबर को बिसरहल्ली स्कूल में सामने आया था.

    छात्रों को कीड़े वाला मिड डे मील परोसने के मामले में स्कूल के रसोइए और सुपरवाइज़र को नौकरी से हटा दिया गया है. ये दोनों अस्थायी कर्मचारी थे.

    इतनाल ने कहा कि बच्चों को मिड डे मील पकाने और परोसने से पहले तुअर दाल साफ़ करना उनकी ज़िम्मेदारी थी. दाल और चावल सात अक्तूबर को स्कूल में लाया गया था.

    सुरेश बी इतनाल ने कहा कि संभव है कि दाल में कीड़े हों, लेकिन दाल साफ़ करना उनकी ही ज़िम्मेदारी थी.

    उन्होंने कहा, "आज मैं स्कूल गया और बच्चों के साथ दोपहर का खाना खाया. खाना अच्छी तरह बना था. बच्चे खुश थे."

    डिप्टी कमिश्नर ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करने और यह पता लगाने को कहा है कि फ़र्ज़ी वीडियो किसने बनाया और फैलाया.

  4. उमर अब्दुल्लाह ने दी आक़िब डार को बधाई, कहा- 'आईपीएल में उनका खेल देखने को बेताब'

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आईपीएल ऑक्शन 2026 में आक़िब नबी डार पर बड़ी बोली लगने पर बधाई दी है.

    उमर अब्दुल्लाह ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "इस शानदार उपलब्धि के लिए आक़िब नबी डार को बहुत-बहुत बधाई. हम सभी को उन पर बेहद गर्व है और मुझे खुशी है कि उनकी कड़ी मेहनत का फल उन्हें मिला है."

    "अब हम सीज़न शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि आक़िब की कामयाबियों का जश्न मना सकें. अपनी बात करूं तो मैं अब दिल्ली कैपिटल्स का समर्थक बन गया हूं और उनका हौसला बढ़ाने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं."

    दिल्ली कैपिटल्स ने आक़िब डार को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह कीमत उनके बेस प्राइस से 28 गुना ज्यादा है.

    दलीप ट्रॉफ़ी के हाल के सेशन में जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज आक़िब डार ने शानदार गेंदबाजी की थी. वो दलीप ट्रॉफ़ी के इतिहास में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने.

    जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर आक़िब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में दमदार प्रदर्शन करते रहे हैं. 29 साल के खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है.

  5. लोकसभा की जांच समिति के ख़िलाफ़ जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने मंगलवार को जस्टिस यशवंत वर्मा की एक याचिका पर नोटिस जारी किया.

    जस्टिस वर्मा की इस याचिका में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से जज के घर से मिले कैश के आरोपों की जांच के लिए बनाई गई कमिटी के गठन को चुनौती दी गई है.

    जस्टिस वर्मा अभी इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज हैं. मार्च में, जब वे दिल्ली हाई कोर्ट में थे, तो कथित तौर पर उनके घर से बड़ी मात्रा में कैश मिला था.

    अगस्त में, सांसद उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लेकर आए. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इन आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमिटी बनाई थी.

    सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में जस्टिस वर्मा ने तर्क दिया है कि स्पीकर ने कमिटी बनाते समय प्रक्रिया का पालन नहीं किया.

    उन्होंने कहा है कि उनके महाभियोग का प्रस्ताव लोकसभा और राज्यसभा में एक ही दिन पेश किया गया था, लेकिन लोकसभा स्पीकर ने राज्यसभा के सभापति से सलाह किए बिना एकतरफा तरीके से कमिटी बना दी.

    कोर्ट ने संसद के दोनों सदनों को नोटिस जारी किया है और जनवरी के पहले हफ़्ते में इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है.

  6. जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, इथियोपियाई प्रधानमंत्री खुद गाड़ी चलाकर ले गए साइंस म्यूज़ियम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन दौरे के बाद मंगलवार को इथियोपिया पहुंचे. इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने राजधानी अदीस अबाबा में उनका स्वागत किया.

    एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने के बाद पीएम अबी अहमद अली उन्हें ख़ुद गाड़ी चलाकर शहर के साइंस म्यूज़ियम ले गए.

    पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के बाद, प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली मुझे शहर के साइंस म्यूजियम ले गए. यह म्यूजियम साइंस और इनोवेशन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाता है."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की आधिकारिक यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में सोमवार को वह जॉर्डन पहुंचे थे. जॉर्डन दौरे के बाद मंगलवार को पीएम मोदी इथियोपिया पहुंचे हैं. इसके बाद वह ओमान भी जाएंगे.

  7. आईपीएल ऑक्शन 2026: कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा

    संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में आईपीएल ऑक्शन जारी है. इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को खरीद लिया है.

    दोनों ही खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.

    वहीं गुजरात टाइटन्स ने जेसन होल्डर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा है.

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफ़िज़ुर रहमाम को 9.20 करोड़ में खरीदा है. दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर आक़िब डार को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है.

  8. दिनभर: बोंडी बीच हमले में जांच के तार फिलीपींस तक

    ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच हमले की जांच जारी है. फिलीपींस के इमिग्रेशन ब्यूरो ने कहा है कि दोनों संदिग्ध हमलावर नवंबर में फिलीपींस आए थे. सुनिए दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर.

  9. महिला का हिजाब खींचने का मामला: पाकिस्तान की मानवाधिकार परिषद ने भारत सरकार से ये मांग की

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला का हिजाब खींचने के मामले पर पाकिस्तान की मानवाधिकार परिषद ने एक्स पर पोस्ट किया है.

    इस मामले से जुड़ा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ़ पाकिस्तान ने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान की मानवाधिकार परिषद भारत के बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद शर्मनाक, निंदनीय और अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करती है."

    परिषद ने लिखा, "सार्वजनिक रूप से किसी मुस्लिम महिला का हिजाब जबरन हटाना मुस्लिम महिलाओं और पूरे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं का खुला अपमान है."

    "पाकिस्तान की मानवाधिकार परिषद यह मांग करती है कि भारत सरकार इस घटना की तुरंत, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच करे."

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दिख रहा है कि सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक आयुष डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटा रहे हैं.

  10. बिहार के सीएम नीतीश के महिला का हिजाब खींचने के मामले पर क्या बोलीं सपा सांसद इक़रा हसन?

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इक़रा हसन ने प्रतिक्रिया दी है.

    उत्तर प्रदेश के कैराना से सांसद इक़रा हसन ने कहा, "बहुत अफ़सोस की बात है कि प्रदेश के सबसे बड़े पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा ऐसी हरकत हुई."

    "उनके स्वास्थ्य को लेकर भी हम बहुत चिंतित हैं. मुझे लगता है कि इतनी गरिमा के पद पर होकर चाहे स्वास्थ्य कारण हो या कोई भी कारण हो, यह स्वीकार्य नहीं है."

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दिख रहा है कि सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक आयुष डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच रहे हैं.

    इसे लेकर विपक्षी पार्टियां नीतीश कुमार पर निशाना साध रही हैं और उन्हें 'मानसिक रूप से अस्थिर' बता रही हैं.

  11. कार्टून: वीडियो पसंद ना आए तो...

    यूट्यूबर्स की पिटाई के मामलों पर आज का कार्टून.

  12. आईपीएल ऑक्शन 2026: तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना 18 करोड़ रुपये में बिके

    आईपीएल ऑक्शन 2026 में श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है.

    आईपीएल ऑक्शन के तेज़ गेंदबाज़ों के सेट में न्यूज़ीलैंड के जैकब डफ़ी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.

    वहीं दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ अनरिख़ नॉखिये को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.

  13. विकसित भारत- जी राम जी बिल पर राहुल गांधी ने कहा- पीएम मनरेगा को पूरी तरह से ख़त्म करने पर तुले हैं

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि वे सड़क से संसद तक विकसित भारत- गारंटी फ़ॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी विकसित भारत- जी राम जी बिल का विरोध करेंगे.

    उन्होंने इस बिल को 'जन विरोधी' और 'महात्मा गांधी के आदर्शों का सीधा अपमान' बताते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "मोदी जी को दो चीज़ों से बहुत नफ़रत है- महात्मा गांधी के विचारों से और गरीबों के अधिकारों से."

    "मनरेगा महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना का जीता-जागता उदाहरण है. यह लाखों ग्रामीण भारतीयों के लिए जीवन रेखा रही है और कोविड महामारी के दौरान एक ज़रूरी आर्थिक सुरक्षा कवच साबित हुई है."

    "फिर भी, यह योजना हमेशा पीएम मोदी को परेशान करती रही है. पिछले दस सालों से, उनकी सरकार ने इसे कमज़ोर करने की लगातार कोशिश की है. आज, वह मनरेगा को पूरी तरह से ख़त्म करने पर तुले हुए हैं."

    मनरेगा के बारे में उन्होंने लिखा,

    "मनरेगा तीन बुनियादी सिद्धांतों पर बनी थी:

    1. रोज़गार का अधिकार - जो भी काम मांगेगा, उसे रोज़गार दिया जाएगा

    2. गांवों को अपने विकास कार्यों का फ़ैसला करने की आज़ादी

    3. केंद्र सरकार द्वारा पूरी मज़दूरी और 75% माल की लागत का समर्थन"

    राहुल गांधी ने लिखा कि पीएम मोदी मनरेगा को 'केंद्रीकृत नियंत्रण का एक ज़रिया' बनाना चाहते हैं.

    राहुल गांधी ने लिखा कि बजट, योजनाएं और नियम केंद्र द्वारा तय किए जाएंगे, राज्यों को 40 प्रतिशत लागत उठाने के लिए मजबूर किया जाएगा और जब फ़ंड खत्म हो जाएगा, या फ़सल कटाई के मौसम में, मज़दूरों को महीनों तक रोज़गार नहीं दिया जाएगा.

    उन्होंने लिखा, "भारी बेरोज़गारी के ज़रिए भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के बाद, मोदी सरकार अब गरीब ग्रामीण परिवारों की सुरक्षित आजीविका को निशाना बना रही है."

  14. विकसित भारत- जी राम जी बिल पर शशि थरूर बोले- इस बिल का नाम ही अच्छा नहीं

    केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मनरेगा योजना की जगह विकसित भारत- जी राम जी बिल 2025 पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "इस बिल का नाम ही अच्छा नहीं था क्योंकि संविधान के अनुसार, सारे नियम (कानून) के नाम एक भाषा में होने चाहिए. उन्होंने एक ही बिल के नाम में दो भाषाओं का इस्तेमाल किया है. महात्मा गांधी का नाम हटा दिया, वो तो बहुत बुरी बात है."

    उन्होंने कहा, "इसमें 'गारंटी' शब्द भी है और 'रोजगार' भी है, 'आजीविका' भी है और बीच में 'एंड' भी है. यह सब 'जी राम जी' का शब्द निकालने के लिए किया है. मेरे ख़्याल से ये सीरियस बात नहीं है."

    "महात्मा गांधी राम राज्य के बारे में बोलते थे और उनकी ग्राम स्वराज और राम राज्य की संकल्पना एक ही थी. इसलिए, जब इस किस्म का नियम ला रहे हैं, तो महात्मा गांधी का नाम हटाना भी ठीक नहीं था और दो भाषा का इस्तेमाल संविधान के अनुसार नहीं है."

    शशि थरूर ने इस बिल के कारण बेरोज़गारी बढ़ने की भी आशंका जताई.

    उन्होंने कहा, "पहले पैसा केंद्र सरकार से आता था, लेकिन अब वे कहते हैं कि 40 प्रतिशत राज्य सरकारों को देना होगा और बहुत प्रदेशों के पास पैसे नहीं हैं. इसका मतलब होगा कि बेरोज़गारी बढ़ जाएगी."

    उन्होंने कहा कि इस बिल पर संसद में चर्चा होनी चाहिए.

  15. आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने कैमरन ग्रीन

    संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में चल रही आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.

    ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.

    आईपीएल 2026 की नीलामी में सबसे पहले बिकने वाले खिलाड़ी दक्षिण अफ़्रीका के बैटर डेविड मिलर रहे.

    डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा.

    वहीं भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ शुरू में अनसोल्ड रहे, बाद में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपये में खरीद लिया.

    भारतीय बैटर सरफ़राज़ ख़ान भी पहले अनसोल्ड रहे, बाद में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 75 लाख रुपये में खरीद लिया.

  16. आईपीएल नीलामी 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड मिलर को दो करोड़ रुपये में खरीदा

    आईपीएल ऑक्शन में दक्षिण अफ़्रीफा के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है.

    वहीं पृथ्वी शॉ ओपनिंग राउंड में बिना बिके रह गए. बाद में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 75 लाख पर खरीदा.

    शॉ पिछले सीजन कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे लेकिन इस बार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

    आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को अबू धाबी में हो रही है. इस बार छोटी नीलामी में कुल 369 खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी बोली लगा रही हैं.

  17. विकसित भारत- जी राम जी बिल पर अखिलेश यादव बोले- 'नाम बदलने से कोई बहुत बड़ा काम नहीं होने वाला'

    मनरेगा योजना की जगह विकसित भारत- जी राम जी बिल 2025 पेश किए जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नाम बदलने से कोई बहुत बड़ा काम नहीं होने वाला है.

    उन्होंने कहा, "राजनीति और योजना इसलिए होनी चाहिए जिससे जनता को लाभ पहुंचे. मनरेगा से बहुत से लोगों को काम मिलता था, आज की महंगाई में मानदेय कैसे बढ़े और इस योजना से किसान को कैसे जोड़ा जाए, जिससे किसान को भी लाभ पहुंचे...यह देखना चाहिए."

    अखिलेश यादव ने कहा, "आप पूरा भार राज्य सरकार पर डाल देंगे, राज्य सरकार केंद्र पर डालेगी. अभी बहुत सारे राज्यों को मनरेगा का पैसा ही नहीं मिला है...मुख्यमंत्रियों, राज्य सरकारों के सामने ये संकट पैदा करेंगे."

    उन्होंने कहा, "वे लोग इस योजना को लेकर आ रहे हैं जिन्हें पता है कि राज्य और केंद्र में योजनाओं को लेकर पैसा न आने की वजह से बहुत नुकसान होता है, तो नाम बदलने से कोई बहुत बड़ा काम नहीं होने वाला है."

    अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार भी निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज़्यादा नाम बदलने का रिकॉर्ड अगर किसी ने बनाया है, तो वो यूपी सरकार है और केंद्र सरकार अब यूपी सरकार की नकल कर रही है.

  18. मनरेगा की जगह विकसित भारत- जी राम जी बिल लोकसभा में पेश, विपक्ष ने किया विरोध

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा योजना की जगह विकसित भारत- गारंटी फ़ॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी विकसित भारत- जी राम जी बिल 2025 को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया.

    विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस बिल पर कड़ी आपत्ति जताई है.

    लोकसभा में प्रियंका गांधी ने कहा, "जब ये (मनरेगा) बिल लाया गया तो सदन के सभी राजनीतिक दलों ने इसे पूरी सहमति दी थी. इससे ग़रीब से ग़रीब परिवार को रोजगार मिलता है."

    उन्होंने कहा, "हमारे संविधान की जो मूल भावना है, हर एक व्यक्ति के हाथों में शक्ति होनी चाहिए. यह भावना पंचायती राज में है. यह अधिनियम इस मूल भावना के ख़िलाफ़ है. इससे रोज़गार का क़ानूनी अधिकार कमज़ोर हो रहा है."

    प्रियंका गांधी ने कहा, "मनरेगा में 90 फ़ीसदी अनुदान केंद्र से आता था, अब इस विधेयक द्वारा ज़्यादातर प्रदेशों में अब केंद्र का अनुदान 60 फ़ीसदी आएगा. इससे प्रदेशों की अर्थव्यवस्था पर बहुत भार पड़ेगा."

    उन्होंने कहा, ""इस विधेयक द्वारा केंद्र का नियंत्रण बढ़ाया जा रहा है और जिम्मेदारी घटाई जारी जा रही है."

    कांग्रेस सांसद ने योजना का नाम बदलने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "हर योजना का जो नाम बदलने की सनक है, वह समझ से परे है. जब-जब ये किया जाता है, सरकार को पैसे ख़र्च करने पड़ते हैं."

    उन्होंने इस बिल को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग करते हुए कहा, "बिना चर्चा और सदन की सलाह लिए इस विधेयक को पास नहीं किया जाना चाहिए. इसको वापस लेना चाहिए और सरकार को नया विधेयक लाना चाहिए. इसे गहन जांच-पड़ताल और व्यापक चर्चा के लिए कम से कम स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए."

  19. अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  20. गोवा नाइट क्लब हादसा: अभियुक्त लूथरा ब्रदर्स को भारत लाया गया, ज़ोया मतीन और अज़ादेह मोशिरी, बीबीसी न्यूज़

    गोवा में एक नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत के मामले में अभियुक्त लूथरा ब्रदर्स को मंगलवार को थाईलैंड से भारत लाया गया.

    सौरभ और गौरव लूथरा, नाइट क्लब के को-ओनर हैं. छह दिसंबर को हुई घटना के कुछ घंटों बाद दोनों थाईलैंड भाग गए थे. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इंटरपोल ने दोनों भाइयों के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया.

    दोनों को 11 दिसंबर को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. नाइट क्लब के तीसरे पार्टनर अजय गुप्ता को पिछले हफ़्ते दिल्ली में हिरासत में लिया गया था.

    पुलिस के मुताबिक भारत लौटने के बाद दोनों भाइयों से गैर-इरादतन हत्या और अन्य आरोपों में पूछताछ की जाएगी.

    दोनों भाई किसी भी ग़लत काम से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि उनका "क़ानून से बचने का कभी इरादा नहीं था". उनका आरोप है कि एक बड़े हादसे में उन्हें "ग़लत तरीक़े से खलनायक के रूप में पेश किया जा रहा है".