शपथ लेने के बाद क्या बोले देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे?
देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि सरकार देरी से बनी है. बल्कि इससे पहले भी सरकार बनने में वक़्त लग चुका है.''
सारांश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा की तुलना बांग्लादेश से की
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन में एक पूर्व सैनिक ने सिर मुंडवाया
बांग्लादेश में चिन्मय दास को सुनवाई के दौरान नहीं मिला वकील
बड़ौदा ने टी20 में बनाया सबसे ज़्यादा स्कोर का विश्व रिकॉर्ड, इंदौर में खेला गया मैच
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बने
नेपाल और चीन ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए हैं
लाइव कवरेज
कीर्ति रावत, शिल्पा ठाकुर
नमस्कार!
गुरुवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है.
इसी के साथ बीबीसी संवाददाता शिल्पा ठाकुर को दीजिए इजाज़त.
फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के नए सीएम, इन चुनौतियों का करना होगा सामना. इस रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार कैसे हो गए? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
इस महिला को आठ साल से माता-पिता की थी तलाश, पिता निकले फ़ेसबुक फ़्रेंड ये रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़िए.
शपथ लेने के बाद क्या बोले देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी और अपने कार्यकाल को काफी अच्छा बताया
देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि सरकार देरी से बनी है. बल्कि इससे पहले भी सरकार बनने में वक़्त लग चुका है.''
उन्होंने शपथ लेने के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "2004 में करीब 12-13 दिन की देरी हुई थी, 2009 में करीब नौ दिनों की देरी हुई. हमें ये समझना होगा कि अगर गठबंधन में शामिल पार्टियों को सरकार बनानी होती है तो कई चीजों पर विचार-विमर्श करना पड़ता है. कई फ़ैसले लेने पड़ते हैं.''
फडणवीस ने कहा, "गठबंधन की सरकार में बड़े पैमाने पर परामर्श करना पड़ता है और परामर्श हमने किया है. हमने पोर्टफोलियो भी लगभग तय कर लिए हैं. थोड़ा बहुत काम उसमें बचा है, वो भी कर लेंगे."
उन्होंने मंत्रालय को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "कौन सा मंत्रालय किसके पास रहेगा, इस पर चर्चा अंतिम चरण में है. इसका फ़ैसला तीनों (महायुति में शामिल तीनों दल) मिलकर करेंगे. जहां तक पुराने मंत्रियों का सवाल है तो उसमें निश्चित रूप से सभी के काम का मूल्यांकन हो रहा है. इसके आधार पर आगे का फै़सला किया जाएगा."
वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "महाराष्ट्र देश को वैचारिक दिशा देने वाला राज्य है. मुझे ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें पूरा सहयोग दिया. गृह मंत्री अमित शाह हर संकट में पूरी ताकत के साथ हमारे पीछे खड़े रहे."
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "हमने ढाई साल में बहुत काम किया. इस दौरान हमारी सरकार ने ऐतिहासिक फ़ैसले लिए. ये सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा."
उन्होंने कहा, "हमने इस राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया है. मैंने कहा था कि ढाई साल की सरकार के कार्यकाल का नतीजा हमें चुनाव नतीजों में देखने को मिलेगा. इस मामले में हमारी सरकार बहुत कामयाब रही है."
मुज़फ़्फ़रनगर में पूर्व सांसद कादिर राणा की स्टील फैक्ट्री पर छापा, अमित सैनी, बीबीसी के लिए
इमेज कैप्शन, कादिर राणा के परिवार के सदस्य भी गिरफ़्तार हुए हैं
मुज़फ्फरनगर में पूर्व सांसद कादिर राणा की स्टील फैक्ट्री पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा है.
कादिर राणा की दो बेटियों, भतीजे सद्दाम, चचेरे भाई और पूर्व बसपा विधायक शाहनवाज़ राणा को भी गिरफ़्तार किया गया है.
हालांकि बाद में उनकी दोनों बेटियों को ज़मानत मिल गई. लेकिन चचेरे भाई शाहनवाज़ राणा और भतीजे सद्दाम को ज़मानत नहीं मिली. इन्हें जेल भेज दिया गया है.
कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद को जीएसटी की टीम ने पहले ही हिरासत में ले लिया था. आरोप है कि शाह मोहम्मद फाइलों से भरा बैग लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था.
ऐसे आरोप हैं कि शाह मोहम्मद को छुड़वाने के लिए जीएसटी टीम टीम के साथ बदसलूकी की गई.
एक महिला अधिकारी के साथ बहसबाज़ी के दो वीडियो भी सामने आए हैं. इन वीडियो में शाहनवाज़ राणा और सद्दाम महिला अधिकारी के साथ बहस करते नज़र आ रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ के '500 साल पहले बाबर' वाले बयान पर क्या बोलीं इक़रा हसन?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, इक़रा हसन ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा की घटना पर बयान दिया था. जिस पर समाजवादी पार्टी की सांसद इक़रा हसन ने प्रतिक्रिया दी है.
आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित रामायण मेले के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में कहा था, "500 साल पहले बाबर ने जो अयोध्या कुंभ में किया था, जो काम संभल में किया था, आज वही काम बांग्लादेश में हो रहा है. तीनों की प्रकृति और डीएनए एक जैसा है."
इस पर इक़रा हसन ने कहा, "वो (योगी आदित्यनाथ) ऐसा बोलकर, अल्पसंख्यकों पर हमला करके, जो कर रहे हैं, ये बहुत गलत है. जो संभल में हुआ है, जिसे वो 500 साल पहले से जोड़ रहे हैं, उस वक्त राजशाही हुआ करती थी, अब हमारे यहां लोकतंत्र चल रहा है."
इक़रा हसन ने कहा, "अगर हम लोकतंत्र में भी वही रवैया अपनाएंगे तो हममें और उनमें कोई फर्क नहीं रह जाएगा. आज लोकतंत्र है, हमारे पास संविधान है. देश संविधान के आधार पर चलना चाहिए. वो (आदित्यनाथ) जिस तरीके से तानाशाही की तरफ जाना चाह रहे हैं, वो गलत है, उन्हें संविधान का ध्यान रखना चाहिए."
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए
इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' मोहनलाल शर्मा और प्रियंका से यहां क्लिक कर सुनिए.
20 ओवर में बना डाले 349 रन, बड़ौदा ने बनाया टी20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इमेज स्रोत, Bhanu Pania/Instagram
इमेज कैप्शन, बड़ौदा ने पारी में सबसे ज़्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बनाया
बड़ौदा की क्रिकेट टीम ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट मैच में सबसे अधिक रन का विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
मध्य प्रदेश के इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस मैच में बड़ौदा ने सिक्किम के ख़िलाफ़ 5 विकेट पर 349 रन बनाए.
इसी के साथ बड़ौदा ने अक्टूबर में ज़िम्बाब्वे के टी20 में सबसे अधिक 344 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ज़िम्बाब्वे ने गांबिया के ख़िलाफ़ ये रिकॉर्ड बनाया था.
इसके अलावा टी20 की एक पारी में सबसे अधिक 37 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बड़ौदा ने अपने नाम कर लिया है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड भी ज़िम्बाब्वे के नाम था. उसने गांबिया के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में 27 छक्के मारे थे.
शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. वहीं भानु पानिया 51 गेंद पर 134 रन बनाकर नाबाद रहे. इसमें पांच चौके और 15 छक्के शामिल हैं.
जवाब में सिक्किम की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर सिर्फ़ 86 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान: सेना के मुख्यालय पर हमले से जुड़े केस में इमरान ख़ान पर आरोप तय
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान पर समर्थकों को सैन्य मुख्यालय पर हमला करने के लिए उकसाने का आरोप था
पाकिस्तान के रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) ने जीएचक्यू (पाकिस्तान सेना के मुख्यालय) पर हमले से जुडे़ मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और अन्य अभियुक्तों पर आरोप तय किए हैं. ये घटना 9 मई, 2023 की है.
इमरान ख़ान पर अपने समर्थकों को हमला करने के लिए उकसाने के आरोप लगे थे.
बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार, एटीसी के जज अमजद अली शाह ने गुरुवार को अदियाला जेल में जीएचक्यू हमले से जुडे़ केस की सुनवाई की.
इमरान ख़ान के अलावा अन्य अभियुक्तों में नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष उमर अयूब, नेशनल असेंबली में पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़) के संसदीय नेता जरताज गुल और पूर्व आंतरिक मंत्री शेख़ रशीद के नाम शामिल हैं.
सुनवाई के दौरान मौजूद अदियाला जेल के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि इमरान ख़ान को उनकी बैरक से कोर्ट रूम तक लाया गया और उनकी मौजूदगी में जज ने आरोप तय किए.
हालाँकि अभियुक्त इमरान ख़ान ने आरोप स्वीकार करने से इनकार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली, एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने शपथ ली
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
वहीं शिवसेना (शिंदे) प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी (अजित) प्रमुख अजित पवार उपमुख्यमंत्री होंगे.
ये शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित किया गया है.
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य एनडीए नेता भी मौजूद हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को जीत मिली थी.
इस गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 132 , एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटें जीती हैं. यानी महायुति ने कुल 230 सीटें हासिल कर सत्ता में वापसी की है.
उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले एकनाथ शिंदे ने बाला साहेब ठाकरे, आनंद दिघे, पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया. राज्यपाल पी राधाकृष्णन के उन्हें रोकने पर उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
बांग्लादेश में शेख़ हसीना के 'नफ़रती भाषणों' को बैन किए जाने का आदेश
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना इन दिनों भारत में हैं
बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध
ट्रिब्यूनल (आईसीटी) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के सोशल मीडिया और मीडिया
पर मौजूद 'नफ़रती' भाषणों को हटाने का आदेश दिया है.
बीबीसी बांग्ला के अनुसार, अदालत ने
बांग्लादेश दूरसंचार विनियामक आयोग (बीटीआरसी) को आदेश दिया कि जितना जल्दी हो सके
शेख़ हसीना के 'नफ़रती भाषण' सभी तरह के मीडिया से हटाए जाएं.
गुरुवार को ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष
जस्टिस गुलाम मुर्तजा मजूमदार की अध्यक्षता वाले तीन न्यायाधीशों ने ये आदेश दिया.
बीते कुछ दिनों से शेख़ हसीना के
भाषणों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शेख़ हसीना अपना देश छोड़कर
भारत आ गईं थीं और अब भी यहीं हैं.
भाषणों पर बैन की मांग करने वाले
वकीलों ने कहा, "अभियुक्तों में से एक शेख़ हसीना के
बयान और फोन पर हुई बातचीत के ऑडियो कुछ सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लीक किए गए हैं. इसके कारण अंतरिम सरकार की उनके ख़िलाफ़ की जा रही जांच में बाधा आ सकती
है."
वकीलों ने बताया, "नफ़रती भाषण पूरी दुनिया में अपराध है, इसलिए हमने इस पर रोक लगाने के लिए अपील की थी और ऐसे जो भी भाषण मीडिया पर
मौजूद हैं, उन्हें डिलीट करने की मांग की.
सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका को स्वीकार किया. कोर्ट ने संबंधित निकाय (बीटीआरसी) को
इन नफ़रती भाषणों को हटाने का आदेश दिया और ये सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में
दोबारा इनका प्रसारण ना हो."
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन- देखें तस्वीरें
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सियोल में ट्रेड यूनियन के सदस्य राष्ट्रपति से इस्तीफ़ा देने की मांग करते हुए
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने मंगलवार रात पहली बार देश में मार्शल लॉ की घोषणा की थी. लेकिन भारी दबाव के बाद इसे वापस ले लिया.
उन्होंने मार्शल लॉ लगाने का कारण बताया था कि ऐसा देश को उत्तर कोरिया और देश-विरोधी ताक़तों से बचाने के लिए किया जा रहा है.
लेकिन जल्द ही ये स्पष्ट हो गया कि ये फ़ैसला बाहरी ख़तरों से नहीं बल्कि राष्ट्रपति यून सुक-योल की अपनी हताशाजनक राजनीतिक परेशानियों से प्रेरित था.
अब लोग उनके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर उन्हें सत्ता से हटाने की मांग कर रहे हैं. देखिए विरोध प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें-
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राजधानी सियोल में प्रदर्शन स्थल की तरफ जाते पुलिस अधिकारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति यून सुक-योल के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज करा रहे हैं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सियोल में लोगों ने विरोध दर्ज कराने के लिए कैंडललाइट रैली निकाली
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कैंडललाइट रैली में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति कार्यालय के सामने एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के साथ सिर मुंडवाया
दक्षिण कोरिया में जारी घटनाक्रम पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा की तुलना बांग्लादेश से की
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल हिंसा पर बोले
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित रामायण मेले के उद्घाटन के दौरान लोगों को
संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संभल हिंसा की तुलना बांग्लादेश से की.
उन्होंने कहा, "500 साल पहले बाबर ने जो अयोध्या कुंभ में किया था, जो काम संभल
में किया था, आज वही काम बांग्लादेश में हो रहा
है. तीनों की प्रकृति और डीएनए एक जैसा है."
योगी आदित्यनाथ ने कहा,
"अगर कोई ये मानता है कि यह बांग्लादेश में
हो रहा है, तो यहां भी बांटने वाले तत्व पहले ही
खड़े हैं और वो समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "सामाजिक एकता को तोड़ कर, आपको बांट कर, फिर काटने का और कटवाने का पूरा
इंतज़ाम भी कर रहे हैं. बांटने वाले बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने दुनिया के
तमाम देशों में प्रॉपर्टी खरीद रखी है. यहां संकट आएगा वहां भाग जाएंगे. मरने
वाले मरते रहेंगे."
24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद
के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस दौरान पांच लोग मारे गए थे. हालांकि
पुलिस ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की थी.
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन जारी, पूर्व सैनिक ने मुंडवाया सिर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराने के लिए पूर्व सैनिक ने मुंडवाया सिर
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक-योल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए यहां एक पूर्व कोरियाई सैनिक ने अपना सिर मुंडवाया.
गुरुवार की सुबह पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति कार्यालय के सामने रैली निकाली, जिसमें उन्होंने यून को सत्ता से हटाने की मांग की.
इसी विरोध प्रदर्शन में एक पूर्व कोरियाई सैनिक और उनकी पत्नी ने अपने साथी प्रदर्शनकारियों के सामने सिर मुंडवाए.
दक्षिण कोरिया में विरोध दर्ज कराने के लिए सिर मुंडवाने की परंपरा काफी पुरानी है.
1960 और 70 के दशक में, जब दक्षिण कोरिया में सैन्य तानाशाही थी, तो अक्सर प्रशासन के प्रति विरोध प्रदर्शन के लिए लोग सिर मुंडवाया करते थे.
पिछले कुछ दशकों में सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं ने इसे विरोध जताने के तरीके के रूप में अपनाया है.
नमस्कार!
अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता शिल्पा ठाकुर आप तक ज़रूरी ख़बरें पहुंचाएंगी.
आप बीबीसी हिंदी के पेज पर लगी अन्य बड़ी ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
- बांग्लादेश और पाकिस्तान के लोग भारत से बिगड़ते संबंधों पर चर्चा कर रहे हैं. बांग्लादेश में कुछ लोग पाकिस्तान से परमाणु करार करने की हिमायत भी कर रहे हैं. इस पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. ये मैच पिंक बॉल से होगा. जानिए पिंक बॉल से बैटिंग क्यों होती है?
- पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख़ हसीना के बीच हुई कई द्विपक्षीय मुलाक़ातों की वजह से भारत-बांग्लादेश के संबंधों का ग्राफ़ बढ़ा था. लेकिन शेख़ हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद से दोनों देशों की दोस्ती में दरार पड़ती जा रही है. भारत- बांग्लादेश के बदलते रिश्तों के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इसराइल पर लगाया फ़लस्तीनियों के 'नरसंहार' का आरोप
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एमनेस्टी के मुताबिक फ़लस्तीनी कुपोषण और बीमारी के साथ बड़े पैमाने पर विनाश का सामना कर रहे हैं.
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक नई रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में संस्था ने इसराइल पर ग़ज़ा युद्ध में फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ नरसंहार करने का आरोप लगाया है.
हालांकि इसराइल ने इन आरोपों को बार-बार खारिज किया है.
स्थानीय मेडिकल अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दिनों ग़ज़ा में इसराइली हमलों से कम से कम 47 फ़लस्तीनियों की मौत हुई हैं.
एमनेस्टी का कहना है कि उन्होंने इसराइल के सैन्य अभियान और उसकी नीतियों के सामूहिक प्रभाव पर गौर किया और उन्होंने ये निष्कर्ष निकाला हैं कि ग़ज़ा में इसराइल ने नरसंहार की कानूनी सीमा पार कर दी है.
रिपोर्ट में ये कहा गया है कि "फ़लस्तीनीकुपोषण और बीमारी के साथ बड़े पैमाने पर विनाश का सामना कर रहे हैं."
इसराइल की सेना का कहना है कि "नई रिपोर्ट में पेश किए गए दावे पूरी तरह से निराधार हैं."
इसराइल का कहना है कि "वो अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करता है और ग़ज़ा में युद्ध की शुरूआत 15 महीने पहले हमास के हमले के बाद हुई थीं. इसराइल हमास के हमलों के बाद अपनी रक्षा का अधिकार रखता है."
संसद के बाहर विपक्षी सांसदों ने की अदानी मामले में जांच की मांग, राहुल गांधी क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी अदानी के मामले में जांच नहीं करवाएंगे.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई विपक्षी सांसद आज हाफ़ जैकेट पहनकर संसद पहुँचे जिसपर लिखा था - मोदी अदानी एक हैं.
इन सांसदों ने अदानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग करते हुए संसद के बाहर प्रदर्शन किया.
इस दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों को बताया, "मोदी जी, अदानी जी की जांच नहीं करवा सकते हैं. क्योंकि अगर वो करवाएंगे तो अपनी ही जांच करवाएंगे."
राहुल गांधी ने कहा, "मोदी और अदानी एक हैं. मोदी और अदानी दो नहीं हैं एक हैं."
अमेरिका में गौतम अदानी और उनके कुछ साथियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. इसे अमेरिका की सरकारी संस्थाओं- डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) ने लगाया है.
राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार इस मामले में जांच की मांग कर रही हैं.
हालांकि, अदानी समूह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. साथ ही कहा है कि वे क़ानूनी विकल्प तलाशेंगे.
दक्षिण कोरिया: राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ महाभियोग की तैयारी, सत्तारूढ़ पार्टी ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ पूरे देश में कई विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल की पार्टी का कहना है कि वो संसद लाए जाने वाले महाभियोग के प्रस्ताव का पुरज़ोर विरोध करेगी.
पार्टी के नेता हान डोंग-हून ने कहा कि उनकी पार्टी संसद में इस प्रस्ताव को रोकने के लिए अपने सहयोगियों को एकजुट करने की कोशिश करेगी.
हान डोंग-हून ने कहा, "एक पार्टी नेता के रूप में, मैं इस महाभियोग को पारित होने से रोकने के लिए काम करूंगा, क्योंकि इससे अप्रत्याशित अराजकता पैदा हो सकती है और हमारे लोगों और समर्थकों को नुकसान पहुंच सकता है."
लेकिन हान ने ये साफ़ किया महाभियोग का विरोध राष्ट्रपति द्वारा मार्शल लॉ लगाए जाने की कोशिश का समर्थन बिल्कुल नहीं हैं.
उन्होंने कहा, "राष्ट्र को अस्थिर करने और जनता को असंवैधानिक मार्शल लॉ के माध्यम से डराने के लिए जिम्मेदार लोगों, जिसमें राष्ट्रपति भी शामिल हैं, को कड़ी जवाबदेही देनी चाहिए."
राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को राष्ट्रपति यून सुक-योल की पार्टी के आठ सदस्यों का समर्थन की ज़रूरत पड़ेगी.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा, मार्शल लॉ का सुझाव देने का लगा था आरोप
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री के तौर पर किम योंग-ह्यून ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने का काम किया
गुरुवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने अपने रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें मार्शल लॉ लागू करने का सुझाव दिया था.
किम योंग-ह्यून ने गुरुवार को इस्तीफा देते हुए कहा कि 'वो सारे घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेते हैं."
किम योंग-ह्यून सेना से रिटायर जनरल हैं और उन्होंने राष्ट्रपति यून के साथ एक ही स्कूल में पढ़ाई की थी.
सितंबर में एक सुनवाई के दौरान, किम ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज कर दिया था कि वो देश में असहमति को दबाने के लिए मार्शल लॉ लागू कर सकते हैं और इसे एक झूठा प्रचार करार दिया था.
रक्षा मंत्री के रूप में, किम ने उत्तर कोरिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाया और दक्षिण कोरिया के अमेरिका के साथ दीर्घकालिक गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश की.
विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने किम योंग-ह्यून पर राजद्रोह का अभियोग चलाने की मांग की है.
हैदराबाद में पुष्पा 2 के बेनिफिट शो के दौरान मची भगदड़, एक महिला की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बुधवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म पुष्पा 2 के बेनिफिट शो में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत
तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आज रिलीज़ हो गई है. रिलीज से पहले 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बेनिफिट शो दिखाए गए थे.
हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली में संध्या थिएटर में भी एक बेनिफिट शो आयोजित किया गया था. यहां फ़िल्म के हीरो अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा थी.
इसी दौरान वहां भगदड़ मची और भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया.
इस अफरातफरी में रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई. इस घटना में महिला के पुत्र श्रीतेजा की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने क्या बताया?
चिक्कड़पल्ली पुलिस ने बीबीसी तेलुगू को बताया, "हैदराबाद में फ़िल्म पुष्पा 2 की रिलीज़ के दौरान मची भगदड़ में 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई है."
बीबीसी तेलुगू के मुताबिक चिक्कड़पल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.
चिक्कड़पल्ली पुलिस ने बीबीसी को बताया, "रेवती और उनके बेटे श्रीतेजा बाकी परिवार के सदस्यों से अलग हो गए थे. थिएटर में भगदड़ मचने के बाद दोनों गिर पड़े. इसी बीच सांस लेने में तकलीफ़ के कारण रेवती बेहोश हो गईं. हम तुरंत रेवती और उनके बेटे श्रीतेजा को एक तरफ ले गए और सीपीआर दिया. उसके बाद, उन्हें विद्यानगर के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने पहले ही रेवती को मृत घोषित कर दिया."
श्रीतेजा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है.
क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं की मेडिकल शिक्षा पर रोक को बताया ग़लत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं को मिलने वाली मेडिकल शिक्षा पर तालिबान ने प्रतिबंध लगा दिया है
अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार के महिलाओं को मेडिकल शिक्षा ना देने के फैसले पर क्रिकेटर राशिद ख़ान और मोहम्मद नबी ने नाराजगी जताई है.
क्रिकेटर राशिद ख़ान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "इस्लामी तालीम में शिक्षा एक अहम स्थान रखती है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ज्ञान की खोज पर जोर देती है. हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान की बहनों और माताओं के लिए शैक्षणिक और मेडिकल संस्थानों के बंद होने पर मैं काफी दुखी और निराश हूं. इस फैसले ने केवल उनके भविष्य को ही नहीं बल्कि हमारे समाज के ताने-बाने को भी गहराई से प्रभावित किया है."
राशिद ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "देश में महिला डॉक्टरों और नर्सों की कमी चिंताजनक है, क्योंकि ये सीधे महिलाओं के स्वास्थ्य और उनकी गरिमा पर असर डालती है."
वहीं मोहम्मद नबी ने लिखा, "तालिबान का लड़कियों को मेडिकल की पढ़ाई से प्रतिबंधित करने का फैसला न केवल हृदयविदारक है, बल्कि काफी अन्यायपूर्ण भी है. इस्लाम ने हमेशा सभी के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया है और इतिहास ऐसी प्रेरणादायक मुस्लिम महिलाओं से भरा हुआ है, जिन्होंने ज्ञान के माध्यम से पीढ़ी दर पीढ़ी महत्वपूर्ण योगदान दिया है."
बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं की शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
अविश्वास मत में हारी फ़्रांस में पीएम बर्निये की सरकार, आज दे सकते हैं इस्तीफ़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बर्निये की सरकार अविश्वास प्रस्ताव हार गई है
बुधवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बर्निये की सरकार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए गिरा दिया गया है. उनके खिलाफ संसद में प्रस्ताव के पक्ष में भारी बहुमत से मतदान हुआ.
ये साल 1962 के बाद पहली बार है जब फ्रांस की सरकार अविश्वास प्रस्ताव के कारण गिरी है.
सोमवार को उनके ख़िलाफ़ संसद में दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.
विपक्षी दलों ने उनके ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव तब पेश किया जब प्रधानमंत्री बर्निये ने अपने बजट को बिना मतदान के पारित कराने के लिए विशेष शक्तियों का उपयोग किया.
तीन महीने पहले प्रधानमंत्री बने मिशेल बर्निये गुरुवार को इस्तीफ़ा दे सकते है.