You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

लखनऊ: भारत-दक्षिण अफ़्रीका चौथा टी20 मैच कोहरे की वजह से रद्द

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच लखनऊ में होने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया है.

सारांश

लाइव कवरेज

संदीप राय, सुमंत सिंह

  1. नेशनल हेराल्ड मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- पीएम मोदी और शाह को इस्तीफ़ा देना चाहिए

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफ़ा देने की मांग की है.

    नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से कोर्ट के इनकार के बाद कांग्रेस ने बुधवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “राजनीतिक द्वेष से ये काम किया जा रहा है. यह मामला सिर्फ़ गांधी परिवार को परेशान करने के लिए उठाया गया है. इस मामले में कोई एफ़आईआर नहीं हुई है...हमारा नारा है सत्यमेव जयते और हम इस मामले में आए फ़ैसले का स्वागत करते हैं.”

    उन्होंने कहा, “फ़ैसला आने के बाद पीएम मोदी और अमित शाह को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. उन्हें इस तरह से लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए.” उन्हें मालूम होना चाहिए कि ऐसी चीज़ें वो करेंगे तो लोग चुप नहीं बैठेंगे.”

    पार्टी के वरिष्ठ नेता वेणुगोपाल ने कहा, "कांग्रेस के ख़िलाफ़ पिछले सात सालों से विद्वेष की राजनीति देश की सड़कों पर की जा रही है. हमारे वरिष्ठ नेताओं को राजनीतिक विद्वेष का निशाना बनाया जा रहा है और इससे हर कार्यकर्ता आक्रोषित है."

    मंगलवार को नेशनल हेराल्ड-यंग इंडियन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया जिसे कांग्रेस ने सच्चाई की जीत बताई थी.

  2. बोंडी बीच हमलाः इसराइली पीएम नेतन्याहू ने पश्चिम देशों से तत्काल कार्रवाई की मांग की

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने पश्चिमी सरकारों से यहूदी विरोधी भावना के ख़िलाफ़ “ज़रूरी क़दम उठाने” की अपील की है.

    उन्होंने बोंडी बीच हमले का तो सीधे तौर पर ज़िक्र नहीं किया, लेकिन पश्चिमी देशों से कहा कि वे “यहूदी समुदायों को वो सुरक्षा और संरक्षण दें, जिसकी उन्हें ज़रूरत है.”

    नेतन्याहू ने कहा, “और उन्हें हमारी चेतावनियों को गंभीरता से लेना चाहिए. मैं अभी कार्रवाई की मांग करता हूं.”

    बोंडी बीच में हुए घातक हमले के कुछ घंटों बाद नेतन्याहू ने यहूदी विरोधी भावना को “कैंसर” बताया था. उन्होंने कहा था कि यह तब फैलती है, जब नेता चुप रहते हैं.

    बोंडी बीच हमले में 15 लोगों की मौत हुई जबकि 21 लोग घायल हैं, जिनमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है.

  3. बोंडी बीच हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने जुटे लोग: तस्वीरें

    ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के मशहूर बोंडी बीच पर हुए हमले में मारे गए लोगों का बुधवार को अंत्येष्टि की जा रही है.

    इस हमले में 15 लोग मारे गए थे. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सिडनी के अलग-अलग अस्पतालों में 21 घायल अब भी भर्ती हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

    हमले में घायल दो पुलिस अधिकारियों में से एक के परिवार ने बताया है कि उनकी एक आंख की रोशनी चली गई है.

  4. नीतीश कुमार के हिजाब खींचने वाले वीडियो पर दिए अपने बयान को लेकर संजय निषाद ने दी सफ़ाई

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब खींचने वाले वीडियो पर दिए अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने सफ़ाई दी है.

    उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनके शब्दों से ठेस लगी हो तो उसे ‘वापस लेते’ हैं.

    उधर, लखनऊ के कैसरबाग़ थाने में सपा नेता सुमैया राणा ने नीतीश कुमार और संजय निषाद के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से वकील मीसाम ज़ैदी ने कहा, “जिस तरह संजय निषाद ने कहा है...इससे धार्मिक भावनाएं भड़क रही हैं और इससे सीधे सीधे सेक्शन 153ए का मामला बनता है. ये ऐसा कृत्य है, जिससे दंगा भड़के, आशांति फैले और राज्य में क़ानून व्यवस्था.”

    उन्होंने कहा, “जो नीतीश कुमार ने किया है, वो सीधे सीधे छेड़खानी है और इस पर धारा 354 लगती है. उन्होंने स्त्री की लोकलाज को ठेस पहुंचाई है.”

    क्या है मामला?

    सोमवार को एक महिला नवनियुक्त आयुष डॉक्टर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र दे रहे थे.

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दिख रहा है कि नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला आयुष डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच रहे हैं.

    इसे लेकर विपक्षी पार्टियां नीतीश कुमार पर निशाना साध रही हैं और उन्हें 'मानसिक रूप से अस्थिर' बता रही हैं.

    एक निजी समाचार चैनल को दिए बयान में यूपी के मंत्री संजय निषाद ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था.

  5. ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फ़ीचर फ़िल्म कैटेगरी की टॉप-15 सूची में 'होमबाउंड' ने बनाई जगह

    नीरज घेवान की फ़िल्म 'होमबाउंड' ने ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फ़ीचर फ़िल्म कैटगरी में अंतिम 15 फ़िल्मों की सूची में अपनी जगह बनाई है.

    ऑस्कर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, '98वें अकादमी अवॉर्ड्स की इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म कैटेगरी में अगले वोटिंग राउंड के लिए 15 फिल्मों का चयन किया गया है. इस कैटेगरी में 86 देशों या क्षेत्रों की फ़िल्में थीं.'

    धर्मा मूवीज़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "होमबाउंड को 98वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फ़ीचर फ़िल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. दुनिया भर से मिले असाधारण प्यार और समर्थन के लिए हम तहे दिल से आभारी हैं."

    यह वही फ़िल्म है जिसके लिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नौ मिनट तक तालियां बजीं थीं.

    होमबाउंड में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

    इस फ़िल्म को कान समेत कई फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सराहना मिली है. फ़िल्म के निर्देशक नीरज घेवान की भी ख़ूब तारीफ़ हो रही है.

  6. पीएम नरेंद्र मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है.

    इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर दी है.

    उन्होंने कहा, “मुझे ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ़ इथियोपिया’ के रूप में इस देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है. विश्व की अति-प्राचीन और समृद्ध सभ्यता द्वारा सम्मानित किया जाना, मेरे लिए बहुत गौरव की बात है.”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन दौरे के बाद मंगलवार को इथियोपिया पहुंचे. इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने राजधानी अदीस अबाबा में उनका स्वागत किया और ख़ुद गाड़ी चलाकर शहर के साइंस म्यूज़ियम ले गए.

    भारत और इथियोपिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता हुई और कई एमओयू पर हस्ताक्षर हुए.

    पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश आपसी रिश्ते को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने पर सहमत हुए हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इथियोपिया के बाद वह ओमान भी जाएंगे.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, ट्रंप ने वेनेज़ुएला में आने-जाने वाले प्रतिबंधित तेल टैंकरों की नाकाबंदी का आदेश दिया

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला में आने और वहां से जाने वाले सभी प्रतिबंधित तेल टैंकरों पर पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया है.

    ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने वेनेज़ुएला पर "आतंकवाद, ड्रग तस्करी और मानव तस्करी" में शामिल होने का आरोप लगाते हुए लिखा, "इसलिए, आज मैं वेनेज़ुएला में आने और वहां से जाने वाले सभी प्रतिबंधित तेल टैंकरों की पूरी और संपूर्ण नाकाबंदी का आदेश दे रहा हूं."

    एक हफ्ते पहले ही अमेरिका ने वेनेज़ुएला के तट के पास एक तेल टैंकर ज़ब्त किया था. इस क़दम को वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 'समुद्री लूट' क़रार दिया था.

    ट्रंप के इस नए आदेश से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में बड़ी हलचल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

    अमेरिका ने कैरिबियन इलाक़े में अपनी एयरफ़ोर्स और नौसेना तैनात कर दी है. इसमें परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी, जासूसी विमान और 15,000 सैनिक शामिल हैं.

    अमेरिका ने इस इलाक़े में कई नावों पर हमले किए हैं जिनमें अबतक 80 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

  8. नमस्कार!

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता संदीप राय अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.