स्विस बैंकों में भारतीयों का धन घटा

इमेज स्रोत, AP

काले धन के खिलाफ़ बढ़ते अभियान का असर कहें या फिर कुछ और, स्विटज़रलैंड के बैंकों में रखे गए भारतीय लोगों के धन में रिकार्ड गिरावट आई है.

स्विट्ज़रलैंड के केंद्रीय बैंकिंग प्राधिकरण के आकड़ों के अनुसार वर्ष 2015 के अंत में इन बैंकों में भारतीय लोगों का धन लगभग 120 करोड़ स्विस फ्रैंक (करीब 8,392 करोड़ रूपए) है.

इस तरह से वहां भारतीयों की जमा कुल संपत्ति में एक-तिहाई की गिरावट आई है.

वर्ष 2014 के अंत में यह रकम 177.6 करोड़ स्विस फ्रैंक थी जो वर्ष 2015 के अंत में घटकर 120 करोड़ स्विस फैंक रह गई.

इमेज स्रोत, Getty

वर्ष 1997 में स्विस बैंकों में भारतीय लोगं ने पैसा रखना शुरु किया था जिसके बाद से लगातार दूसरे साल इस पैसे में गिरावट देखी गई है.

वर्ष 2006 में यह धन सबसे अधिक था- करीब 23,000 करोड़ रूपए. उसके बाद से ये धन कम होता रहा है लेकिन 2011 और 2013 में भारतीय लोगों ने खूब पैसा इन अकाउंटों में डाला. वर्ष 2011 में इस धन में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी जबकि 2013 में 42 प्रतिशत की.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)