तालिबान कमांडर और 50 लड़ाके 'मारे गए'

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि हेलमंद प्रांत के प्रमुख ज़िले संगिन में लड़ाई में तालिबान के एक कमांडर और 50 लड़ाकों के मारे जाने की ख़बर है.
अफ़ग़ान फ़ौज इस ज़िले को तालिबान के क़ब्ज़े से छुड़ाने में जुटी है और उसकी मदद के लिए अमरीका ने भी दो हवाई हमले किए हैं.
हेलमंद के गवर्नर मिर्ज़ा ख़ान रहीमी का दावा है अफ़ग़ान सेना ने ज़िले पर फिर से अपने नियंत्रण कर लिया है, लेकिन लड़ाई जारी रहने की ख़बरें हैं.
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए तालिबान कमांडर का नाम मुल्ला नासिर है, जो तालिबान के मुखिया मुल्ला अख़्तर मंसूर के भरोसेमंद क़रीबी रहे हैं.
सामरिक रूप से संगिन का बड़ा महत्व है जहां अफ़ीम की पैदावर बड़े पैमाने पर होती है.
हेलमंद प्रांत तालिबान का एक प्रमुख केंद्र रहा है. पाकिस्तान से नज़दीकी सामरिक रूप से इसे और महत्वपूर्ण बना देती है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








