तालिबान का ऑडियो टेप- 'ज़िंदा है मुल्ला मंसूर'

मुल्ला अख्तर

इमेज स्रोत,

अफ़ग़ान तालिबान ने एक ऑडियो टेप जारी कर दावा किया है कि तालिबान नेता मुल्ला अख़्तर मंसूर की मौत नहीं हुई है.

टेप में मंसूर की पाकिस्तान में पिछले हफ़्ते हिंसक संघर्ष में मौत होने की ख़बर का खंडन किया गया है.

टेप में कहा गया, "यह ख़बर दुश्मनों का प्रोपेगैंडा है जो मुसलमानों की जीत और उनकी एकता बर्दाश्त नहीं कर सकते. वो मुस्लिमों में डर फैलाना चाहते हैं."

अफ़ग़ान तालिबान

इमेज स्रोत, Other

इसके अलावा कहा गया,"तालिबान सैन्य कार्रवाई के अलावा राजनीतिक प्रक्रिया में भी शामिल होगा लेकिन अपनी शर्तों पर. हम किसी के दबाव में शांति वार्ता का हिस्सा नहीं बनेंगे."

विश्लेषकों के मुताबिक़ ऑडियो टेप की आवाज़ मुल्ला अख़्तर मंसूर की आवाज़ से मेल खाती है.

मगर तालिबान के वरिष्ठ सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि उन्हें नहीं लगता कि ये मुल्ला मंसूर की आवाज़ है और वे मानते हैं कि मंसूर की मौत हो चुकी है.

मुल्ला उमर की मौत के बाद तालिबान में नेतृत्व को लेकर मतभेद उभर आए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>