ढाका में जुलूस पर हमला, एक की मौत

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश में शियाओं को निशाना बनाकर किए गए एक बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कम से कम 50 घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक़ राजधानी ढाका में मुहर्रम के जुलूस में शामिल हज़ारों लोगों पर देसी बम फेंके गए.
बांग्लादेश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के नेताओं का कहना है कि देश में पहली बार मुहर्रम के जुलूस को निशाना बनाया गया है.
धमाका तड़के दो बजे ढाका के पुराने इलाक़े में हुआ.
शिया मुहर्रम महीने की दसवीं तारीख़ के मौक़े पर जुलूस निकालने के लिए प्रमुख तीर्थस्थल हुसैन डलान में एकत्रित हुए थे.

इमेज स्रोत, AP
पुलिस ने घटनास्थाल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन उनकी पहचान उजागर नहीं की है.
रेपिड एक्शन बटालियन के कर्नल ज़ियाउल एहसन ने कहा, "आशंका है कि यह दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया गया है."
स्थानीय पुलिस के प्रमुख अज़ीज़ुल हक़ ने संमाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "हमने दो ज़िदा बम बरामद किए हैं. वे विस्फोटक उपकरण और हथगोले की तरह हैं. उन पर बैटरी लगी हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












