जापानी की हत्या मामले में 4 हिरासत में

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश में जापानी नागरिक की हत्या के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि उत्तरी शहर कौनिया में जापान के एक नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
एक कृषि प्रॉजेक्ट के लिए काम करने वाले जापानी नागरिक कुनियो होशी पर मोटर साइकल पर आए तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं.
जब वो रंगपुर में अपने प्रॉजेक्ट के काम से जा रहे थे तब कुनियो होशी की बांह और सीने पर गोली मारी गई है.
एक हफ्ते में दूसरे विदेशी नागरिक की हत्या

इमेज स्रोत, AP
एक हफ्ते में बांग्लादेश में किसी विदेशी नागरिक की हत्या का यह दूसरा मामला है.
ढाका में पिछले हफ्ते इटली के एक सहायता कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी.
लेकिन सरकारी एजेंसियों के पास इसके कोई सबूत नहीं हैं.
ये पहली बार था कि जब इस्लामिक स्टेट ने बांग्लादेश में सक्रिय होने का ऐलान किया.
कट्टरपंथी हिंसा में बढ़ोतरी

इमेज स्रोत, AP
इटली के सीज़ेर तावेला की पिछले हफ्ते हुई हत्या के बाद अमरीका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए बांग्लादेश में सावधान रहने की चेतावनी जारी की थी.
संवाददाताओं के मुताबिक बांग्लादेश में इस्लामिक संगठनों की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है.
कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन बांग्लादेश में पिछले कुछ समय में पांच धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों को निशाना बना चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












