समलैंगिकता को 'बीमारी' बताया तो मुक़दमा

इमेज स्रोत, AFP
- Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
चीन में विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने पाठ्य पुस्तक में समलैंगिकता को 'बीमारी' बताए जाने पर चीन के शिक्षा मंत्रालय पर मुक़दमा दायर कर दिया है.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार चेन कियुआन ने कानूनी कार्रवाई इसलिए की क्योंकि उन्हें अपने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में इस तरह की किताबें मिली थीं. उनमें से कुछ में लिखा था कि बिजली के झटकों से समलैंगिकता का 'इलाज' किया जा सकता है.
बीजिंग में एक अदालत ने इस मुक़दमे को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है जिसमें पाठ्य पुस्तकों को हटाए जाने की मांग की गई है.
'किताब पढ़कर डर गई'

इमेज स्रोत, AFP
चेन ने एक अलग नाम से मुक़दमा दायर किया था लेकिन फिर उन्होंने अमरीकी मीडिया से अपने असली नाम के साथ बातचीत की.
वह कहती हैं, "समलैंगिकों पर पहले ही बहुत दबाव है. पाठ्यपुस्तकों के ज़रिए और दाग़ लगाने का सीधा नुक़सान होगा. मंत्रालय को ऐसी सामग्री पर निगरानी और उसे हटाने का दायित्व निभाना चाहिए."
चेन दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत के एक सरकारी विश्वविद्यालय में पढ़ती हैं. अपनी यौनेच्छा को लेकर संदेह होने के बाद वह पुस्तकालय से किताबें लेकर पढ़ रही थीं.
न्यूयॉर्क टाइम्स को टेलीफ़ोन पर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "मुझे लगा कि पाठ्यपुस्तकें आधिकारिक होनी चाहिए. उन्हें पढ़ने के बाद मैं डर गई थी. मैं यह स्वीकार करने से और भी डर गई थी कि मैं समलैंगिक हूं."

इमेज स्रोत, Getty
चीन ने समलैंगिकता को एक मानसिक बीमारी के रूप में वर्गीकृत करना वर्ष 2001 में बंद कर दिया था.
शिन्हुआ ने एक क्षेत्रीय एनजीओ की पड़ताल का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके बाद छपी दर्जनों पाठ्यपुस्तकों में अब भी इसे एक 'विकृति' बताया गया है.
पिछले साल चीन के इतिहास में पहली बार बीजिंग की एक अदालत ने 'समलैंगिक सुधार उपचार' करने वाले एक क्लिनिक के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक फ़ैसला दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














