आईएस चरमपंथी 'जिहादी जॉन' की पहचान हुई

जिहादी जॉन

इमेज स्रोत, EPA

इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी कई वीडियो में पश्चिमी बंधकों के सिर क़लम करते दिखाए गए मुखौटा पहने चरमपंथी 'जिहादी जॉन' की पहचान हो गई है.

ब्रिटिश सिक्टयोरिटी सर्विस से बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार 'जिहादी जॉन' का असल नाम मोहम्मद एमवाज़ी है. वह कुवैत में पैदा हुए ब्रिटेन के नागरिक हैं और पश्चिमी लंदन में रहते थे.

पहले उन्होंने अभियान के मद्देनज़र उनका नाम सार्वजनिक न करने का फ़ैसला किया था.

वीडियो में

इस्लामिक स्टेट के लड़ाके

इमेज स्रोत, Reuters

एमवाज़ी सबसे पहले पिछले साल अगस्त में जारी हुए एक वीडियो में अमरीकी पत्रकार जेम्स फ़ोली की हत्या करते देखे गए थे.

उन्हें बाद में जारी वीडियो में अमरीकी पत्रकार स्टीवन सोटलॉफ़, डेविड हेन्स, ब्रिटेन के ही टैक्सी ड्राइवर एलन हैनिंग और अमरीकी सहायताकर्मी अब्दुल रहमान कासिग का सिर क़लम करते देखा गया था.

माना जाता है कि एमवाज़ी ब्रिटेन के एक पूर्व संदिग्ध हैं.

कथित तौर पर यह भी सामने आया है कि वे 2006 में सोमालिया जाकर चरमपंथी समूह अल-शबाब के लिए सुविधाएं और धन जुटाने वाले नेटवर्क से जुड़े थे.

हर वीडियो में, 'जिहादी जॉन' को एक काले चोगे में देखा गया, जिसमें केवल उनकी आंखें और नाक का ऊपरी हिस्सा नज़र आता है.

बीबीसी न्यूज़ की विशेष संवाददाता लूसी मैनिंग का कहना है कि एमवाज़ी को क़रीब 27 साल की उम्र का माना जाता है.

एमवाज़ी के दोस्तों ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया है कि वह पश्चिमी लंदन के मध्यमवर्ग के परिवार में पले बढ़े थे और उन्होंने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की पढ़ाई की थी

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ माना जाता है कि ब्रितानी और अमरीकी सुरक्षा एजेंसियों को उनके सीरिया जाने से पहले इसकी जानकारी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>