आईएस से जुड़ने की कोशिश में 3 गिरफ़्तार

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने कथित तौर पर आईएस में शामिल होने की कोशिश कर रहे तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है.

ये तीनों लोग न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन में रह रहे थे.

एफ़बीआई के अनुसार इनमें से दो नागरिकों ने धमकी दी थी कि यदि वे आईएस में शामिल होने सीरिया नहीं जा पाए तो वे एफ़बीआई एजेंट्स और पुलिस अधिकारियों को जान से मार देंगे.

उज़्बेक भाषा की एक वेबसाइट्स पर पिछले कुछ महीनों में कुछ लिखने के बाद ये विदेशी नागरिक एफ़बीआई की नज़र में आए.

ओबामा की हत्या की शपथ

न्यूयॉर्क पुलिस

इमेज स्रोत,

एफ़बीआई के अनुसार वेबसाइट पर डाली गई एक पोस्ट में इन विदेशी नागरिकों ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मारने की शपथ ली थी.

उज़्बेकिस्तान के अब्दुरसूल जुराबोव (24) और एबरोर हाबिबो (30) और कज़ाखस्तान के अकरोर सईदख्मेतो (19) पर विदेशी चरपंथी संगठन को सामग्री उपलब्ध कराने की साज़िश रचने का आरोप लगाया गया है.

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के आयुक्त विलियम ब्राटन ने इन विदेशी नागरिकों के आईएस से प्रभावित होने की पुष्टि की है.

दोषी पाए जाने पर इन्हें अधिकतम 15 साल की क़ैद की सजा हो सकती है.

आईएस का विदेशी लिंक

ब्रिटेन की किशोरियां

इमेज स्रोत, MET POLICE

इमेज कैप्शन, आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया के लिए निकलीं लंदन की तीन किशोरियां.

आंकड़ों बताते हैं कि इराक़ और सीरिया में पिछले तीन साल से चल रहे संघर्ष में 20,000 से भी ज़्यादा विदेशी नागरिक शामिल हुए हैं. इनमें से 4,000 तो केवल पश्चिमी यूरोप से हैं.

इसी हफ्ते ब्रितानी पुलिस ने भी जानकारी दी थी कि लंदन की <link type="page"><caption> तीन किशोरियां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/02/150220_british_girls_to_join_is_pm.shtml" platform="highweb"/></link> आईएस में शामिल होने के लिए तुर्की निकल पड़ी हैं. माना जा रहा है कि तुर्की से वे अब तक सीरिया पहुंच गई होंगी.

<bold>(सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं. यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप भी देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें.)</bold>