बदावी को कोड़े मारने की कार्रवाई फिर टली

सउदी अरब के ब्लॉगर रैफ़ बदावी

इमेज स्रोत, FAMILY HANDOUT

सऊदी अरब के अधिकारियों ने ब्लॉगर रैफ़ बदावी को दूसरे चरण में मारे जाने वाले 50 कोड़े की सज़ा को फिर से टाल दिया है.

इसके लिए कोई कारण नहीं दिया गया है लेकिन ऐसी ख़बर है कि बदावी पहले चरण के कोड़े पड़ने से शारीरिक तौर पर अस्वस्थ हो गए हैं.

सउदी अरब के ब्लॉगर रैफ़ बदावी

इमेज स्रोत,

उन्हें इस्लाम का अपमान करने के लिए 10 साल क़ैद और 1000 कोड़ो की सज़ा मिली थी.

रैफ़ बदावी की सज़ा पर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध जताया गया. पिछले हफ़्ते ये मामला तत्कालीन राजा शाह अब्दुल्लाह के दफ़्तर की ओर से सर्वोच्च अदालत गया था.

30 वर्षीय बदावी को 20 हफ़्तो के भीतर कोड़े मारे जाने थे. कोड़े मारे जाने का पहला दौर नौ जनवरी को जद्दाह की एक मस्जिद के बाहर वहां जमा भीड़ के सामने हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)