मोटे पुरुषों, दुबली महिलाओं का डिनर फ़्री

इमेज स्रोत, Other
- Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
चीन में एक रेस्तरां अपने अनूठे प्रस्तावों से ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. यहां बेहद मोटे पुरुषों और बेहद दुबली महिलाओं के लिए भारी छूट दी जा रही है.
<link type="page"><caption> चाइना इंटरनेशनल वेबसाइट</caption><url href="http://english.cri.cn/12394/2014/12/10/3521s855974.htm" platform="highweb"/></link> की ख़बर के अनुसार, दक्षिणी पश्चिमी चीन के शोंगकिंग में एक रेस्तरां ना हुओ ग्राहकों के आकार के हिसाब से उन्हें छूट देकर अधिकाधिक ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है.
पुरुष ग्राहकों का वज़न जितना अधिक होगा, उन्हें उतनी ही छूट मिलती है और यदि पुरुष का वज़न 140 किलोग्राम से अधिक है तो उसका भोजन मुफ़्त होगा.
वेबसाइट के अनुसार, महिलाओं के बारे में यह मामला थोड़ा अलग है. यदि उनका वज़न 34.5 किलोग्राम से कम है, तभी उनका भोजन मुफ़्त होगा.
वज़न की निगरानी

इमेज स्रोत, PA
रेस्तरां के <link type="page"><caption> वीबो सोशल मीडिया पेज</caption><url href="http://passport.weibo.com/visitor/visitor?a=enter&url=http%3A%2F%2Fweibo.com%2Fp%2F1006062035551592%2Fhome%3Ffrom%3Dpage_100606%26mod%3DTAB&_rand=1418469281.6048#_rnd1418384528867" platform="highweb"/></link> पर डाली गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि ग्राहकों के वज़न की निगरानी कर्मचारी कर रहे हैं.
पेज पर कहा गया है, "ना हुओ रेस्तरां मोटे और दुबले लोगों की फ़िक्र करता है. अपने मोटे या दुबले दोस्तों को लाइये और मुफ़्त में भोजन करिए."
वर्ष 2010 में भी अमरीकी शहर लास वेगास के एक रेस्तरां में प्रचार लिए इसी तरह का हथकंडा अपनाया गया था. रेस्तरां ने मोटापे के शिकार लोगों के लिए भोजन मुफ़्त कर दिया था.
चीन के सोशल मीडिया के अधिकांश यूज़र्स को यह तरीक़ा बेहद मज़ाक़िया लगता है, लेकिन एक वीबो यूज़र को महिला ग्राहकों के बारे में बना नियम थोड़ा अटपटा लगा.
इस यूज़र ने टिप्पणी की, "क्या 34.5 किलोग्राम या उससे कम वज़न दुबलेपन का पैमाना है?"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












