मोटापे के चलते ख़ानसामे को मिला देश निकाला

मोटापा
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड में 30 प्रतिशत लोग मोटापे के शिकार हैं.

दक्षिण अफ्रीका के एक शैफ़ को न्यूज़ीलैंड ने मोटापे के कारण देश से निकल जाने को कहा गया है.

130 किलो वज़न वाले अल्बर्ट बिटेनहुइज़ का वीज़ा आव्रजन अधिकारियों ने यह कहते हुए रद्द कर दिया कि वे देश के स्वास्थ्य मानकों को पूरा नहीं करते हैं.

ग़ौरतलब है कि दुनियाभर के विकसित देशों में सबसे ज़्यादा औसत मोटापा न्यूजीलैंड में ही है. यहां 30 प्रतिशत से अधिक लोग मोटापे के शिकार हैं.

अल्बर्ट और उनकी पत्नी साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका से आकर क्राइस्ट चर्च में बसे थे. उस समय उनका वज़न 160 किलो था. उनकी पत्नी के मुताबिक़ अब तक उन्हें सालाना वीज़ा बिना किसी ख़ास परेशानी के मिल जाता था.

उन्होंने कहा, "हम साल दर साल वीज़ा के लिए आवेदन करते रहे लेकिन कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने एक बार भी अल्बर्ट की सेहत के बारे में ज़िक्र नहीं किया. पहले तो वह और भी भारी थे."

लेकिन इस साल मई में इस जोड़े को बताया गया कि अल्बर्ट के वज़न के कारण उन्हें वीज़ा नहीं दिया जाएगा.

<link type="page"><caption> दिल दुरुस्त रखना चाहते हैं तो नाश्ता न छोड़ें!</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/07/130725_health_breakfast_food_aj.shtml" platform="highweb"/></link>

पत्नी की गुहार

उनकी पत्नी ने कहा, "बिडंबना यह है कि वे अब पहले से कम वज़नी हैं. अब उनका वज़न यहां आने के समय के वज़न के मुक़ाबले काफ़ी कम है. उनकी मेडिकल रिपोर्ट में भी उस समय इसे स्वीकार कर लिया गया था."

अब इस जोड़े ने अल्बर्ट के घटे वज़न का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड के आव्रजन मंत्री से मदद की गुहार लगाई है.

<link type="page"><caption> मोटे लोगों का एक कस्बा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130602_lincolmshire_fattest_town_image_rns.shtml" platform="highweb"/></link>

आव्रजन कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक अल्बर्ट का वीज़ा इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि मोटापे के कारण उन्हें डायबिटीज़, हाइपरटेंशन और दिल की बीमारियों का खतरा है.

उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड आने वाले सभी प्रवासियों के लिए यहां के सेहत मानकों को पूरा करना महत्वपूर्ण है ताकि यहां की चिकित्सा सेवाओं पर अतिरिक्त बोझ न पड़े."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>