वर्जिन गैलेक्टिक की उड़ान पर असर नहीं

इमेज स्रोत, AP
कैलीफोर्निया में वर्जिन गेलेक्टिक के एक अंतरिक्ष यान में परीक्षण उड़ान के दौरान हुए धमाके के बावजूद वर्जिन समूह के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन ने कहा है कि वह अंतरिक्ष पर्यटन की अपनी योजना को जारी रखेंगे.
इस घटना में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरे पायलट बुरी तरह घायल हो गए.
ब्रैनसन ने कहा कि वर्जिन गेलेक्टिक जांच में पूरा सहयोग करेगी
प्रत्यक्षदर्शियों ने हवा में एक ज़ोरदार धमाका होते देखा है. यान का मलबा मोहाबी रेगिस्तान में बिखर गया है.
वर्जिन गेलेक्टिक पर्यटकों को अंतरिक्ष की सैर कराने के लिए विमान तैयार कर रहा है.
वर्जिन गेलेक्टिक के सबसे वरिष्ठ अधिकारी ब्रैनसन ने इस साल के आख़िर तक अंतरिक्ष की सैर के लिए उड़ानें शुरू करने का वादा किया था.
बड़ा झटका

इमेज स्रोत, AP
बीबीसी के विज्ञान मामलों के संपादक डेविड शुकमेन ने इस धमाके को वर्जिन गेलेक्टिक के लिए एक बड़ा झटका बताया है.
शुकमेन का कहना है कि इस दुर्घटना की वजह से कंपनी की भावी योजनाओं में अब और देरी हो जाएगी.
वर्जिन गेलेक्टिक अंतरिक्ष पर्यटन के क्षेत्र में एक नया उद्योग शुरू करने की उम्मीद कर रही थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/141031_maharashra_bjp_shivsena_congress_ncp_sra" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












