अफ़ग़ानिस्तान: नैटो के तीन सैनिक मारे गए

नाटो सेना

इमेज स्रोत, AFP

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम हमले में नैटो के तीन सैनिक मारे गए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान सरकार के सूत्रों के मुताबिक़ हमले में 16 आम नागरिक घायल हैं.

यह हमला अमरीकी दूतावास के नज़दीक हवाई अड्डा रोड पर स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजे हुआ.

यह हमला उस वक़्त हुआ है जब विवादित राष्ट्रपति चुनाव पर और इस साल के अंत तक नैटो सेना की वापसी पर संशय बना हुआ है.

नैटो गठबंधन की ओर से जारी एक बयान में इस हमले की पुष्टि की गई है.

काबुल से बीबीसी संवाददाता डेविड लॉयन ने बताया कि ये सैनिक बख़्तरबंद लैंडक्रूजर वाहन में घूम रहे थे. हमले में लैंडक्रूजर तबाह हो गया है.

नाटो सेना

इमेज स्रोत, AP

संवाददाताओं का कहना है कि हमले में राजधानी की इमारतें हिल गईं. हमला सुप्रीम कोर्ट के नज़दीक हुआ है.

मारे गए और घायल सैनिक किस देश के हैं यह अभी स्पष्ट नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)