काबुल हवाईअडडे पर आत्मघाती हमला, पांच मरे

काबुल

इमेज स्रोत, AFP

अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों के अनुसार काबुल हवाई अड्डे के आस पास हुए एक आत्मघाती हमले में तीन विदेशी नागरिकों समेत कम से कम चार लोग मारे गए हैं.

मारे गए नागरिक किस देश के हैं अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जानकारों के अनुसार वे सभी सरकार के सलाहकार थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार तालिबान ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया है कि इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई है. लेकिन तालिबान के इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

काबुल हवाई अड्डा नेटो सेनाओं के लिए एक अहम बेस है. इसी कारण तालिबान अक्सर हवाई अड्डे पर रॉकेट हमले करते रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)