चीनः खदान में विस्फोट, 27 खनिक फंसे

इमेज स्रोत, AP
चीन के एक कोयला खदान में विस्फ़ोट के बाद 27 खनिक फंस गए हैं.
सरकारी मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़, हुआईनान शहर में एक निजी खदान में यह दुर्घटना घटी.
खदान को जाने वाली एक सुरंग के ध्वस्त हो जाने से बचावकर्मियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
सुरंग के ध्वस्त होने के पहले 12 खनिकों को निकाल लिया गया था.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़, बाढ़ के कारण स्थानीय प्रशासन ने खनन कार्य बंद करने का आदेश दिया था लेकिन, दांगफेंग कोल माइन कंपनी ने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया.
चाइना सेंट्रल टेलिविज़न के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
एक सप्ताह में दूसरी दुर्घटना

इमेज स्रोत, Xinhua
चीन में एक सप्ताह के अंदर इस तरह की यह दूसरी दुर्घटना है.
गत गुरुवार को हेईलोंगजियांग प्रांत के जिशी शहर में एक कोयले की खदान में पानी भर जाने के कारण 25 खनिक फंस गए थे.
इनमें से 13 खनिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया था जबकि 13 खनिक अब भी लापता हैं. तीन खनिकों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
चीन की कोयला खदानें दुनिया की सबसे ख़तरनाक़ खदानें हैं. हालांकि सुरक्षा क़ानूनों को कड़ाई से लागू करने के कारण इसके सुरक्षा रिकॉर्ड में कुछ सुधार हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












