इबोला के ख़तरे को कम आंका गया: डब्लूएचओ

इमेज स्रोत, AFP GETTY
घातक इबोला वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 1,069 हो गई है. इसके बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का कहना है कि लगता है कि इबोला के प्रसार की गंभीरता को 'कम करके आंका गया'.
डब्लूएचओ ने कहा कि इसके कर्मचारियों के पास इस बात के साक्ष्य हैं कि सामने आए संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के मामले असली हालात बयां नहीं करते.
डब्लूएचओ के बयान में कहा गया कि इस बीमारी से निपटने के लिए 'अभूतपूर्व क़दम' उठाने की ज़रूरत थी.
इस वायरस का संक्रमण फ़रवरी महीने में अफ्रीकी देश गिनी में शुरू हुआ और वहां से सिएरा लियोन, लाइबेरिया और नाइजीरिया जैसे पड़ोसी देशों तक फैल गया.
'तेज़ी से फैलने का डर'
हालांकि डब्लूएचओ का कहना है कि इबोला के संक्रमण का ख़तरा हवाई सफ़र के दौरान कम है, क्योंकि यह बीमारी हवा से नहीं फैलती.
इस कारण से केन्या एअरवेज ने इबोला से प्रभावित पश्चिम अफ़्रीकी देशों में अपनी उड़ाने रद्द करने से इनकार कर दिया है.

इमेज स्रोत, AP
डब्लूएचओ का कहना है कि इस वायरस का संक्रमण कुछ समय तक 'जारी रहने की आशंका' है.
इसकी तरफ़ से जारी बयान में कहा गया, "अत्यधिक ग़रीबी, स्वास्थ्य व्यवस्था की असफलता, डॉक्टरों की भारी कमी के कारण बीमारी के तेज़ी से फैलने का ख़तरा है."
बीबीसी के इशाक खालिद ने बताया कि लोगों के बीच इस तरह का संदेश फैला कि एक ख़ास घोल में नहाने और इसे पीने से इबोला वायरस से बचा जा सकता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस वायरस की अभी कोई वैक्सीन या दवा नहीं है.
लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के चेतावनी देने के बावजूद बहुत से लोगों को घोल पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












