इबोला नाइजीरिया पहुँचा, कुल मौतें 890

इमेज स्रोत, BBC World Service

ख़तरनाक इबोला वायरस नाइजीरिया तक फैल गया है. इस साल पश्चिम अफ़्रीका में अब तक इस वायरस से 890 लोगों की मौत हो चुकी है.

विश्व बैंक ने पश्चिम अफ़्रीका के तीन देशों में फैले इबोला वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 20 करोड़ डॉलर की आपात मदद देने की घोषणा की है.

ये मदद लाइबेरिया, सेयरा लियोन और गिनी के लिए है जहाँ विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम के अनुसार स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.

नाइजीरिया चौथा देश है जो इबोला वायरस की चपेट में आया है.

लाइबेरिया से लौटे और वायरस संक्रमण के शिकार बने नाइजीरिया के एक शख़्स का इलाज करने वाले डॉक्टर भी वायरस की चपेट में आ गए हैं.

संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है और अब इलाज कर रहा डॉक्टर ख़तरे में हैं.

शारीरिक द्रव्यों से फैलता वायरस

नाइजीरिया के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इस डॉक्टर के संपर्क में आए आठ लोगों को एकदम अलग रखा गया है.

संयुक्त राष्ट्र के नए आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई और 1 अगस्त को इस संक्रमण के चलते 61 लोगों की मौत हुई.

इबोला वायरस से संक्रमित 90 प्रतिशत तक लोगों की मौत हो जाती है. ये बीमारी संक्रमित व्यक्ति के शारीरिक द्रव्यों के साथ संपर्क से फैलती है.

अगर बीमारी की शुरुआत में ही इसका इलाज हो जाए, तो संक्रमित लोगों के बचने की बेहतर संभावना होती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>