इराक़ में 40 भारतीयों के अपहरण की पुष्टि

इमेज स्रोत, Reuters
भारत ने इराक़ में चल रहे संघर्ष के दौरान 40 भारतीयों के अपहरण की पुष्टि की है.
सरकार का कहना है कि वह और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये पुष्टि की.
उन्होंने कहा, ''अभी तक हमारे पास यही जानकारी है कि मोसूल में 40 भारतीय कर्मचारियों का अपहरण हुआ है. ये लोग तारिक नूर अल हुदा कंपनी के कर्मचारी हैं.''
कोशिश
इराक़ में प्रभावित इलाक़े में क़रीब 100 भारतीय हैं, जिनके रिश्तेदार उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन का कहना है, ''अभी इराक़ में हालात बेहद नाज़ुक हैं और हम हर तरह की जानकारी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय हमें ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी हासिल करने की ज़रूरत है, ताकि संकटग्रस्त इलाक़ों में फंसे भारतीय नागरिकों तक मदद पहुंचाई जा सके.''
भारत ने इराक़ में फंसे लोगों के लिए 24 घंटे की एक हेल्पलाइन शुरू की है और अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtm" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












