कुत्ते ने बचाई जान और उसका ही मिला नाम

इंग्लैंड के एक पार्क में पाई गई नवजात बच्ची का नाम एक कुत्ते के नाम पर रखा गया है. दरअसल उस कुत्ते ने ही उस अनाथ बच्ची की खोज करने में अहम भूमिका निभाई थी.

गुरुवार की दोपहर बर्मिंघम के एक कम्युनिटी पार्क में लिपटी मिली उस नवजात बच्ची का नाम अस्पताल के कर्मचारियों ने जेड रख दिया है.

वेस्ट मिडलैंड के पुलिस ने यह जानकारी दी है कि क़रीब 2.7 किलोग्राम वज़न वाली वह बच्ची अभी अस्पताल में है और अगले दो हफ्ते में उसकी हालत में पूरा सुधार आना चाहिए.

रोजर विलडे का कहना है कि उन्हें अपने जर्मन शेपर्ड कुत्ते पर गर्व है जिसने उस बच्ची की खोज कर ली. इस कुत्ते का नाम जेड है.

गुरुवार को जब वह बच्ची मिली उस वक्त वह केवल 24 घंटे की थी. पुलिस का कहना है कि जेड अब काफ़ी अच्छी है.

पार्क में बच्ची

विलडे का कहना है कि वह अपने कुत्ते जेड के साथ टहलने निकले थे. उन्होंने देखा कि उनका कुत्ता पार्क में झाड़ियों की तरफ़ जा रहा है. वह नवजात बच्ची एक खिलौने के दुकान के बैग के भीतर रखी गई थी.

उनका कहना था कि पहले उन्होंने सोचा कि उस बैग में बिल्ली के बच्चे होंगे लेकिन जब उन्हें बैग के भीतर नवजात बच्ची मिली तो उन्हें काफ़ी हैरानी हुई. उस बच्ची को एक कंबल में लपेट कर रखा गया था.

उनका कहना था, "मैं पार्क से निकल रहा था तभी जेड झाड़ियों की ओर चला या और वह वापस नहीं आ रहा था तब मैंने देखा कि वह झाड़ियों से बैग खींच रहा था."

मैंने सोचा कि इस बैग में क्या हो सकता है तभी रोने की आवाज़ सुनाई दी और तब मैंने देखा कि बैग के अंदर नवजात बच्ची है.

उनका कहना है कि उनके कुत्ते की सुनने की बेहतर क्षमता की वजह से ही वह बच्ची मिली. बच्ची मिलने के बाद उन्होंने एक दोस्त से संपर्क किया जिन्होंने पुलिस को फ़ोन किया.

उनका कहना था, "अगर वह बच्ची रात भर वहां रहती तो उसकी मौत हो सकती थी. मुझे लगता है कि मेरे कुत्ते ने उस बच्ची की जान बचाई. मुझे उस पर बेहद गर्व है."

<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic></bold>