क्या आपको अपने कुत्ते की सही उम्र पता है?

- Author, बेन कार्टर
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
अक्सर यह कहा जाता है कि किसी कुत्ते की सही उम्र का अंदाजा लगाने के लिए उसकी आयु को सात से गुणा कर दें. इससे आपको उसकी सही उम्र मालूम हो जाएगी. लेकिन क्या यह वास्तव में सही है?
मेरी कुतिया मेग की मौत के वक्त उसकी उम्र 19 साल चार महीने थी.
अगर बताए गए तरीके से उसकी उम्र देखी जाए तो मेग कोई 135 साल की रही होगी.
जहां तक हमें मालूम है सबसे ज्यादा समय तक जीने वाले आदमी की उम्र भी 122 साल से अधिक नहीं थी.
अगर कुत्ते की उम्र का पता लगाने का यह तरीका ठीक नहीं है तो फिर सही रास्ता क्या है?
गणितीय संबंध
कुत्ते धरती पर पाए जाने वाले सबसे विविधता पूर्ण जीवों में से एक हैं.
इनका वजन तीन किलो से लेकर 90 किलो तक होता है और इनके शरीर के आकार और बाल भी अलग-अलग होते हैं.
इसका मतलब यह भी हुआ कि अलग प्रजाति के कुत्तों की उम्र भी अलग अलग होगी.
और मेग जैसे छोटी कुतिया उम्मीद के विपरीत बड़े कुत्तों से ज्यादा जीती हैं.
डेनियल प्रॉमिस्लॉव यूनिवर्सिटी और जॉर्जिया में जेनेटिक्स के प्रोफेसर हैं.
वह कहते हैं, "अगर आप सोचते हैं कि किसी जीव के शरीर के आकार और उसकी उम्र में कोई गणितीय संबंध है तो यह अमूमन सकारात्मक होता है. गोरिल्ला, हाथी और व्हेल चूहों और लोमड़ियों की तुलना में अधिक जीते हैं."
कुत्तों की किशोरावस्था
इस मसले पर प्रोफेसर प्रॉमिस्लॉव का अपना एक नजरिया है.
उन्होंने बताया कि जीव के शरीर के आकार के साथ जो सबसे मजबूत रिश्ता होता है वह कैंसर की बीमारी से पता चलता है.
उम्र बढ़ने के साथ-साथ कैंसर का खतरा भी नाटकीय तरीके से बढ़ता जाता है और इनसानों में भी यह देखा गया है.
छोटी नस्ल के कुत्ते बड़ी नस्लवालों की तुलना में जल्दी व्यस्क हो जाते हैं.
इसका मतलब यह भी हुआ कि छोटे नस्ल के कुत्तों की किशोरावस्था कम समय की होती है और उनकी जवानी लंबे वक्त तक कायम रहती है.
कोई नहीं जानता कि यह सिद्धांत कहां से आया कि कुत्ते की जिंदगी के सात साल इनसानों के एक साल के बराबर होते हैं.
साठ के दशक में गणित की कुछ किताबों में बच्चों को एक सवाल हल करने के लिए कहा जाता था जिसमें आदमी और कुत्ते की उम्र का संबंध 7:1 के अनुपात में बताया जाता था.
<bold>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</bold>












