इंडोनेशिया के एक गांव में ये कैसी बाढ़?

इमेज स्रोत, Reuters
इंडोनेशिया के एक गांव में बाढ़ का जो पानी पूरे गांव में फैला वो ख़ून जैसा लाल रंग का पानी था.
दरअसल बाढ़ की वजह से पानी सबसे पहले कपड़े डाई करने वाली (रंग करने वाली) एक फैक्ट्री में घुसा और इसके बाद पूरे गांव में मानो ऐसा लगा कि ख़ून की ही बाढ़ आ गई है.
लाल रंग वाला पानी पूरे गांव में चारों तरफ फैल गया.

इमेज स्रोत, Reuters
जेंगगॉट नाम का यह गांव पेकलोंगान, इंडोनेशिया के जावा के केंद्रीय इलाक़े में पड़ता है. पेकलोंगान के दक्षिण में स्थित यह क्षेत्र परंपरागत तौर पर डाई और वैक्स के लिए मशहूर है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने सैंकड़ों यूज़र्स ने ये तस्वीरें शेयर की हैं.
एक स्थानीय अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है बाढ़ की ये तस्वीरें असली हैं.
स्थानीय अधिकारी दिमास आर्गा युदा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "डाई की वजह से लाल रंग का पानी दिख रहा है. डाई की फैक्ट्री में बाढ़ का पानी घुसने से ऐसा हुआ है. बारिश होने के बाद यह लाल रंग भी धीरे-धीरे ख़त्म हो जाएगा."

इमेज स्रोत, AFP
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ पेकलोंगान में पहले भी नदियाँ कपड़ों पर किए जाने वाले ख़ास बैटिक डिज़ाइन में उपयोग की जाने वाली रंग की वजह से रंगीन हो चुकी है. पिछले महीने ही एक अन्य गांव में नदी का पानी हरे रंग का हो गया था.
इंडोनेशिया के कई इलाक़े अक्सर बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. इस साल की शुरुआत में राजधानी जकार्ता में आए एक तूफान में कम से कम 43 लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












