You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस से कैसे लड़ रहे हैं यूरोप के ये 10 देश
पूरे महाद्वीप में यूरोप के लोग अपनी आजादी पर लगी पाबंदियों से जूझ रहे हैं.
दूसरी ओर, सरकारें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कोशिशों में लगी हुई हैं.
दुनिया भर में फैले बीबीसी संवाददाता उन शहरों के हालात बता रहे हैं जहां वे रहते हैं.
1 - बीबीसी संवाददाता गाय हेजेको, मैड्रिड, स्पेन
देश में इस महामारी का केंद्र है- मैड्रिड. देश की आधी से ज्यादा मौतें यहां हुई हैं. यहां के बड़े होटल और बड़े कॉन्फ्रेंस सेंटर मेकशिफ्ट हॉस्पिटलों में तब्दील हो गए हैं.
कुछ शॉपर्स सुपरमार्केट्स में चेकआउट पर तीन फीट की दूरी पर खड़े होते हैं. फार्मेसी की दुकानों पर एक बार में एक या दो ही ग्राहकों को अंदर जाने की इजाजत है.
पुलिस सख्ती से पाबंदियों को लागू करा रही है और हजारों लोगों को जुर्माना भरना पड़ा है.
2 - बीबीसी संवाददाता मार्क लोवेन, रोम, इटली
खिड़की से बाहर झांकने पर मैं स्पष्ट देख सकता हूं कि बगल के सुपरमार्केट के आगे लागों की लंबी कतारें लगी है. दुकान के भीतर बारी-बारी लोगों को जाने दिया जा रहा है इस कारण अगर आपके आगे 10 लोग हैं तो आपका नंबर आने में आधा घंटा तो लग जाएगा.
लोग एक दूसरे से दूरी बनाए खड़े हैं और सरकारी आदेशों का पालन कर रहे हैं. लाइन में खड़े खडे़ वो एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.
लेकिन न तो वो आवश्कता से अधिक खरीद रहे हैं और न ही खाने का सामान जमा कर रहे हैं. बसें ट्रेनें आम दिनों की तरह चल रही हैं लेकिन अधिकतर खाली हैं.
रोम में लोगों के बाहर निकलने पर फिलहाल प्रतिबंध है और सड़कें भी सुनसान ही हैं. लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों और कुछ सरकारी कर्मचारियों को बाहर निकलने की अनुमति है. पुलिस जगह जगह पर बाहर निकल रहे लोगों से पूछताछ कर रही है. ऐसा लगता है कि युद्ध का दौर है और यहां कर्फ्यू लगा है.
इटली में पर्यटक काफी संख्या में आते हैं. अगर कोरोना के कारण ये लॉकडान न होता तो यहां की खूबसूरत इमारतों को देखने का ये सही वक्त है.
3 - बीबीसी संवाददाता लूसी विलियम्सन, पेरिस, फ्रांस
फ्रांस में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने की तैयारियां कर रहे हैं.
अस्पताल में कर्मचारी आईसीयू के बेड तैयार करने की मुहिम में जुटे हैं. साथ ही मेडिकल स्टाफ के लिए फेस मास्क भी उपलब्ध कराने की कोशिशें युद्ध स्तर पर जारी हैं.
जॉगिंग करने वाले घर से 1 किमी से ज्यादा दूर नहीं जा सकते. एक घंटे से ज्यादा और दिन में एक बार से ज्यादा जॉगिंग की इजाज़त नहीं है.
एक लाख पुलिस अधिकारी नियमों को लागू कराने के लिए तैयार किए गए हैं. जो लोग इन सख्त नियमों का पालन नहीं करते हैं उनके लिए छह महीने की जेल का प्रावधान है.
4 - बीबीसी संवाददाता जेनी हिल, बर्लिन, जर्मनी
जैसे ही मैं पास के छोटे सुपरमार्केट से बाहर निकली, एक डिलीवरी मैन ने मुझसे कहा, "मेरे पास टॉयलेट पेपर का एक पूरा डिब्बा है, क्या तुम्हें चाहिए?"
ये थोड़ा अजीब लगा क्योंकि यहां दुकानों की शेल्फ से पास्ता और आटा सभी गायब हैं.
जर्मनी के हर शहर में लॉकडाउन के अलग-अलग नियम हैं. लेकिन, ताज़ी हवा लेने की जर्मनी के लोगों की आदत का सम्मान किया गया है.
लोग केवल अपने परिवार के साथ बाहर निकल सकते हैं लेकिन उन्हें एक दूसरे के 1.5 मीटर की दूरी बनानी होगी.
5 - बीबीसी संवाददाता ऐना हॉलिगन, हेग, नीदरलैंड्स
1.72 करोड़ की आबादी वाले नीदरलैंड्स सघन बसावट वाला इलाका है. यहां लोगों को वायरस से बचाना एक चुनौती भरा काम है.
यहां का शीपोल एयरपोर्ट आज से पहले मुझे कभी इतना खाली नहीं दिखा. ट्रामें खाली पड़ी हुई हैं, कैफ़े केवल टेकअवे सर्विस दे रहे हैं.
अब सरकार ने लोगों से कहा है कि वे जंगलों में न जाएं. स्विमिंग, बैले, नाटक और पार्कों में भी जाने पर रोक लगा दी गई है.
मैं हाल में स्कॉटलैंड से लौटी हूं और इस दौरान मेरी बेटी के स्कूल के एक छात्र के अभिभावक का टेस्ट पॉज़िटिव आया.
इसके बाद से मेरी बेटी मेरे साथ घर पर ही है. मैं खुद घर से ही काम कर रही हूं.
6 - बीबीसी संवाददाता निक थ्रोप, बुडापेस्ट, हंगरी
कहते हैं हंगरी में लोग जल्दी विद्रोह करते हैं लेकिन आज विद्रोहियों और कॉफ़ी शॉप्स के इस शहर में मूड ठंडा है.
कैफ़े बंद हैं और बेकरी, पोस्ट ऑफिस और फार्मेसी की दुकानों के बाहर लोग एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर कतारों में खड़े हैं.
बुडापेस्ट बाइक माफिया नाम के एक नागरिक समूह ने ने बेघर लोगों के लिए विटामिन बूम कैंपेन शुरू किया है.
इसमें वो इन लोगों को खाना और विटामिन उपलब्ध करा रहे हैं.
7 - बीबीसी संवाददाता गाय डी लॉनी, सर्बिया
इस महामारी ने स्लोवेनिया और पड़ोसी सर्बिया के बीच कूटनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है.
यह झगड़ा 100 से ज़्यादा सर्बियाई नागरिकों को हो रही मुश्किलों के चलते खड़ा हुआ है. ये लोग स्लोवेनिया में काम करते हैं, लेकिन ये हैं सर्बियाई नागरिक.
जब बीते शुक्रवार को सर्बिया ने अपने बॉर्डर सील कर लिए तब ये लोग स्लोवेनिया में ही फंस गए. अब इनके पास वहीं सड़कों पर दिन गुज़ारने और कारों में सोने के सिवा कोई चारा नहीं है.
स्लोवानिया की सीमा इटली में सटी हुई हैं और वहां कोरोना महामारी के दौर में क्या कुछ हो रहा है इस पर स्लोवानिया के लोगों को काफी दिलचस्पी है.
स्लोवानिया के लोग अक्सर स्कींग और आइस क्लाइम्बिंग करते हैं लेकिन फिलहाल यहां सब कुछ शंत है.
सर्बिया में लोगों के सरकारी प्रतिबंधों को न मानने की ख़बरें यहां तक पहुंची थीं जिसके बाद यहां सरकार ने सीमाओं पर प्रतिबंध और कड़े कर दिए.
8 - बीबीसी संवाददाता बेथनी बेल, विएना, ऑस्ट्रिया
मार्च मध्य में यहां सरकार ने सख्त कंट्रोल लागू कर दिए और इसके बाद से ज्यादातर ऑस्ट्रियाई नागरिकों ने खुद को सेल्फ-आइसोलेशन में डाल दिया है.
लोगों को केवल खाने-पीने की चीजें खरीदने या दूसरों की मदद करने के लिए घर से बाहर निकलने की इजाज़त है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
मैं हाल में इटली से लौटी हूं और मुझे दो सप्ताह के लिए घर पर ही रहने को कहा गया है.
मैंने ऑनलाइन ज़रूरी सामानों खरीदने की कोशिश की लेकिन डिलीवरी अगले कई हफ्तों के लिए बुक है. अब मैं अपने मित्रों पर निर्भर हूं.
9 - बीबीसी संवाददाता मैडी सैवेज, स्टॉकहोम, स्वीडन
स्वीडन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दूसरे यूरोपीय देशों के मुकाबले काफ़ी कम है.
सरकार ने साफ़ किया है कि वे वायरस को शांत और नियंत्रित तरीके से रोकना चाहते हैं. यहां बड़े इवेंट्स पर रोक लगा दी गई है और स्कूल और यूनिवर्सिटीज बंद हैं.
स्वीडन ने लोगों से घर से ही काम करने और लोगों से बिना वजह ट्रैवल नहीं करने के लिए कहा है.
यहां रेस्त्रां और होटलों को कहा गया है कि वो किसी को बैठने न दें बल्कि केवल टेकअवे ही दें.
स्टॉकहोम में काफी लोग अकेले रहते हैं और अगर पबंदियां लागू रहीं तो उनके लिए अकेलापन एक बड़ी समस्या हो सकती है.
10 - बीबीसी संवाददाता टॉम बेटमैन, हेल्सिंकी, फिनलैंड
यहां लोग मज़ाक कर सकते हैं कि सोशल आइसोलेशन कोई बड़ी मुश्किल नहीं है, क्योंकि फिनलैंड के लोगों को ऐसे ही खुशमिजाज़ हैं. लेकिन इनमें से अधितकर मौजूदा हालात को लेकर गंभीर हैं.
मुझे एक बस में रविवार को काफी लोग दिखे. मुझे लगता है कि कुछ लोग आइसोलेशन में रहने के आदेश का पालन कर नहीं रहे हैं.
फिनलैंड में पहले लोगों को अधिक से अधिक सेल्फ-आइसोलेट करने के लिए कहा गया. स्कूल, कल्चरल और स्पोर्टिंग फैसिलिटीज बंद कर दी गई हैं.
फिनलैंड में आने या बाहर जाने पर रोक है. फिनलैंड में कोरोना के ज्यादातर मामले दक्षिणी हिस्से यूसिमा में आए हैं.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस: किन हालात में काम कर रहे हैं भारतीय डॉक्टर
- कोरोना वायरस का ख़तरा तेजी से फैल रहा है, WHO ने जताया
- कोरोना वायरस क्या गर्मी से मर जाता है?
- कोरोना ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है?
- कोरोना वायरस का आपकी सेक्स लाइफ़ पर क्या असर पड़ेगा?
- कोरोना वायरस: पांच बीमारियां जिनके प्रकोप ने बदल दिया इतिहास
- इटली का वो अस्पताल जो 'कोरोना अस्पताल' बन गया है
- कोरोना वायरस का संकट कब और कैसे ख़त्म होगा?
- कोरोना वायरस से कैसे जूझ रहा है पाकिस्तान
- कोरोना वायरस: मास्क पहनना चाहिए या नहीं?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)