अर्दोआन बोले- तुर्की ने सरहद खोली, यूरोप समझे

रेचेप तैय्यप अर्दोआन

इमेज स्रोत, Getty Images

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि तुर्की के 'दरवाज़े खोलने' के बाद सीमा से 18,000 प्रवासी यूरोप में गए हैं.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह संख्या 25,000 से 30,000 हो सकती है.

अर्दोआन ने कहा कि सीरिया के गृह युद्ध के कारण भागे लोगों की तादाद से तुर्की नहीं निपट सकता है.

ग्रीस ने कहा है कि उसने तुर्की से आए हज़ारों प्रवासियों को अपनी सीमा में 'ग़ैर-क़ानूनी' तरीक़े से घुसने से रोका है.

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ग्रीस प्रशासन ने आंसू गैस के गोले भी दागे.

शरणार्थी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, तुर्की ने कहा है कि 30,000 लोग ईयू में घुस सकते हैं

तुर्की ने क्यों लिया फ़ैसला

तुर्की ने अपने यहां से प्रवासियों को जाने देने का फ़ैसला अपने जवानों पर सीरियाई हमले के बाद लिया है.

हाल ही में उत्तरी सीरिया में सरकारी बलों के हमले में 33 तुर्की जवानों की मौत हुई थी.

सीरिया के इदलिब प्रांत में यह बमबारी हुई थी. विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाला इदलिब अंतिम इलाक़ा है.

इसके बाद तुर्की ने भी जवाबी हमला किया और सीरियाई ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्युमान राइट्स के अनुसार, ड्रोन हमले में सीरियाई सरकारी बलों के 26 जवान मारे गए हैं.

रूस के समर्थन से सीरिया जिहादी समूहों से इदलिब को वापस लेना चाहता है जबकि तुर्की विद्रोही धड़े का समर्थन कर रहा है.

तुर्की में इस समय 37 लाख सीरियाई शरणार्थी हैं. इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान जैसे कई देशों के प्रवासी भी मौजूद हैं लेकिन तुर्की ने अपने यहां इनको रोक रखा था क्योंकि तुर्की को यूरोपीयन यूनियन के ज़रिए आर्थिक सहायता मिलती है.

हालांकि, अर्दोआन ने अब यूरोपीयन यूनियन पर वादे तोड़ने का आरोप लगाया है.

सीरिया में तुर्की के 33 जवानों की मौत हुई है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सीरिया में तुर्की के 33 जवानों की मौत हुई है

क्या कहा अर्दोआन ने?

इस्तांबुल में शनिवार को राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा, "हमने महीनों पहले कहा था कि अगर ये सब ऐसे ही चलता रहा तो हम दरवाज़े खोल देंगे. वो हम पर विश्वास नहीं कर रहे थे लेकिन हमने कल अपने दरवाज़े खोल दिए."

उन्होंने कहा कि तक़रीबन 18,000 शरणार्थी यूरोप चले गए. हालांकि, उन्होंने इस संख्या को लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया.

उन्होंने कहा, "हम आने वाले समय में इन सरहद को बंद नहीं करेंगे और यह चालू रहेगा क्योंकि यूरोपीयन यूनियन को अपने वादों पर टिके रहने की ज़रूरत है. हमें इन शरणार्थियों की देखभाल करने की और इन्हें खिलाने की ज़रूरत नहीं है."

उन्होंने कहा कि 2018 में हुए तुर्की-ईयू शरणार्थी समझौते के तहत ब्रसल्ज़ ने अब तक पूरी वित्तीय सहायता नहीं दी है.

ग्रीस ने कहा है कि उसने शरणार्थियों की 4,000 बार की गई कोशिशों को सीमा पर रोका है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ग्रीस ने कहा है कि उसने शरणार्थियों की 4,000 बार की गई कोशिशों को सीमा पर रोका है.

ग्रीस ने क्या किया?

ग्रीस ने कहा है कि उसने अपने देश में घुसने की 4,000 से अधिक कोशिशों को नाकाम किया है. शनिवार को प्रवासियों और ग्रीक पुलिस के बीच संघर्ष भी देखने को मिला.

सरकार के प्रवक्ता स्टेलियोस पेस्टास ने कहा, "सरकार वो सब कुछ करेगी जो वो अपनी सीमा को सुरक्षित रखने के लिए कर सकती है."

तुर्की के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से कहा है कि वो अलग हट जाएं और तुर्की को सीरियाई सरकार के साथ 'जो आवश्यक है' वो करने दें.

रूस सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का क़रीबी सहयोगी है.

सीरियाई गृह युद्ध में रूस और तुर्की अलग-अलग पक्षों को समर्थन दे रही हैं. तुर्की बशर अल-असद सरकार का विरोध करता है और कुछ विद्रोही समूहों का समर्थन करता है.

स्पोर्ट्स विमेन ऑफ़ द ईयर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)