ट्रंप से मुलाक़ात के लिए किम जोंग उन सिंगापुर पहुंचे

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से तयशुदा मुलाक़ात के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन सिंगापुर पहुंच गए हैं.
दोनों नेताओं के बीच ये ऐतिहासिक मुलाक़ात 12 जून को सेंटोसा रिसॉर्ट में होने वाली है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सब कुछ तय कार्यक्रम के हिसाब से हुआ तो ऐसा पहली बार होगा जब उत्तर कोरियाई नेता, अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगे.
अमरीका को उम्मीद है कि इस मुलाक़ात से उस प्रक्रिया को शुरू करने में मदद मिलेगी जिसके नतीजे में उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का अपना कार्यक्रम बंद कर देगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीते 18 महीने के दौरान दोनों नेताओं के संबंधों में ज़बर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मुलाक़ात के लिए राज़ी होने से पहले दोनों नेता एक-दूसरे को जमकर कोस चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












