लंदन के एक बड़े होटल में लगी आग

इमेज स्रोत, FILIP LATKA
ब्रिटेन में सेंट्रल लंदन का एक बड़ा होटल आग की चपेट में आ गया है. नाइट्सब्रिज के फाइव स्टार होटल मैंडरिन ओरिएंटल से धुएं का गुबार निकल रहा है.
लंदन के स्थानीय समय शाम चार बजे राहत-बचावकर्मियों को बुलाया गया. मौक़े पर 120 दमकलकर्मी और आग बुझाने वाली 20 गाड़ियां मौजूद हैं.
एक प्रवक्ता ने बताया कि विलियम स्ट्रीट पर आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.
नाइट्सब्रिज स्लोन स्ट्रीट और ग्रोस्वेनोर प्लेस के पास है. अभी तक किसी के ज़ख़्मी होने की ख़बर नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








