ट्रंप ने कहा- किम जोंग के साथ होगी 12 को मुलाक़ात

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को उनकी मुलाक़ात होगी.

एक हफ़्ते पहले ट्रंप ने इस मुलाक़ात के रद्द होने का एलान किया था.

किम जोंग उन के करीबी जनरल किम योंग चोल ने राष्ट्रपति ट्रंप को किंग जोंग उन की तरफ से भेजा गया एक पत्र सौंपा.

ट्रंप ने पहले कहा कि ये पत्र बेहद रोचक है लेकिन बाद में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इसे खोला नहीं है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ''मत भूलिए कि किम जोंग उन की ये चिठ्ठी मुझे एक बैठक में मिली है और ये बहुत ही अच्छी चिट्ठी है. आप जानना चाहते हैं कि इस चिट्ठी मे क्या है? हो सकता है कि मैं बहुत जल्द आपको ये चिट्ठी दूं...''

डोनल्ड ट्रंप, किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने ये भी कहा कि सिंगापुर में होने वाली बातचीत में कोरियाई युद्ध की औपचारिक समाप्ति को लेकर बात होगी.

कोरियाई देशों के बीच साल 1950 से 1953 तक संघर्ष हुआ था और इसकी समाप्ति पर कोई शांति समझौता नहीं हुआ था.

दोनों नेताओं के बीच 12 जून को होने वाली इस शिखर वार्ता से पहले न्यूयॉर्क में उत्तर कोरिया के वरिष्ठ मंत्री किम योंग चोल और अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बीच पिछले दो दिनों से बातचीत चल रही थी. इससे पहले माइक पोम्पियो ने कहा था कि दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत सही दिशा में जा रही है.

डोनल्ड ट्रंप, किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

पोम्पियो ने कहा था, "प्रस्तावित शिखर वार्ता राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन के लिए एक ऐतिहासिक शुरुआत है और ये दोनों देशों को शांति, समृद्धि और सुरक्षा के नए दौर में ले जाएगी."

राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस बातचीत के सार्थक होने की उम्मीद जताई थी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि ये ज़रूरी नहीं है कि सारी चीजें एक ही मुलाकात में सुलझ जाएंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)