अमरीका में ख़त्म होगी बंदी, रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स के बीच सुलह

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में तीन दिन से ठप पड़ा सरकारी कामकाज अब फिर से शुरू हो सकेगा.
रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच हुए समझौते के बाद फिलहाल यह संकट अस्थायी रूप से टल गया है.
अमरीकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और प्रतिनिधि सभा ने संघीय सरकार को फंड मुहैया कराने के अस्थाई बिल को मंज़ूरी दे दी है.
इस फ़ैसले के बाद संघीय सरकार के हज़ारों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. ये वो लोग थे जिन्हें कुछ समय के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर जाना पड़ा था.
सीनेट में सरकारी खर्च के लिए इस अस्थायी बिल के पक्ष में 81 लोगों ने वोट किया जबकि 18 ने इसके ख़िलाफ. लेकिन ये समझौता सिर्फ ढाई हफ्ते के लिए है.
अमरीकी राष्ट्रपति की औपचारिक मंज़ूरी के बाद 8 फरवरी तक संघीय सरकार के काम-काज बिना वित्तीय बाधा के पूरे हो सकेंगे.

इमेज स्रोत, AFP
अप्रवासियों का मुद्दा
लेकिन 8 फरवरी के बाद क्या होगा, ये अभी साफ नहीं है.
फिलहाल स्थिति यही है कि डेमोक्रेट सीनेटर इस बिल पर अपनी आपत्तियों से पीछे हटने के लिए तैयार हो गए हैं और बदले में रिपब्लिकन सीनेटरों ने निर्वासन का सामना कर अप्रवासियों के मुद्दे पर उन्हें भरोसा दिलाया है.
डेमोक्रेट सीनेटर चक शुमर ने कहा, "अगर रिपब्लिकन सीनेटर्स युवा अप्रवासियों को मुल्क से निर्वासित होने से बचाने के लिए कार्यक्रम लाते हैं, तब डेमोक्रेट्स इस बिल का समर्थन करेंगे."
डेमोक्रेट ऐसे कानून को पास करने की सिफारिश कर रहे हैं जिससे युवा अप्रवासियों को निर्वासित किए जाने से रोका जा सके.
शुमर ने कहा कि तीन दिन से चली आ रही बंदी कुछ घंटों में ख़त्म हो जाएगी.
रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैक्कॉनेल ने कहा, "हमें आगे बढ़ने की ज़रूरत है. बंदी ख़त्म करने के लिए क़दम उठाने की ज़रूरत है."

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या है डेमोक्रेट्स की मांग?
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद से अप्रवासियों को लेकर सख्ती दिखाते रहे हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप से बजट पास करने के एवज़ में डेमोक्रेट्स अप्रवासन के मुद्दे पर डील करना चाहते हैं, लेकिन रिपब्लिकन सीनेटर इसके लिए तैयार नहीं थे.
डेमोक्रेट्स बजट प्रस्तावों में उन सात लाख अप्रवासियों को अमरीका से बाहर निकाले जाने से बचाने के लिए प्रावधान की मांग पर अड़े हुए हैं, जो बचपन में ही वहां आए थे.
डेमोक्रेट सीनेटर डिक डर्बिन ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि ये कुछ दिनों या फिर कुछ घंटों का विवाद है. लेकिन हमें एक ठोस जवाब देने की जरूरत है. और राष्ट्रपति ट्रंप इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जो हमें इस स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं. सरकार का कामकाज उनकी वजह से बंद हुआ है."
रिपब्लिकन सीनेटर सीमा सुरक्षा के नाम पर फंडिंग चाहते हैं. इसमें मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने और रक्षा बजट बढ़ाए जाने का मुद्दा भी शामिल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












