फ़िलीपींस के होटल में बंदूकधारी का आतंक

इमेज स्रोत, EPA
फ़िलीपींस की पुलिस ने राजधानी मनीला के एक होटल और एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स में एक नकाबपोश बंदूकधारी के हमले के बाद हालात पर नियंत्रण कायम कर लिया है.
रिज़ॉर्ट वर्ल्ड मनीला को मध्यरात्रि की घटना के बाद बंद कर दिया गया था.
गोलीबारी की घटना के बाद लोग इधर-उधर भागते नज़र आए.
फ़िलीपींस के पुलिस प्रमुख का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि ये कोई चरमपंथी हमला था.
रोनाल्ड डेला रोसा ने कहा कि एक अकेला बंदूकधारी रिज़ॉर्ट वर्ल्ड के गेमिंग एरिया में दाखिल हुआ, उसने एक टेलीविज़न पर गोली चलाई और जुए की कुछ टेबलों में आग लगा दी.
पुलिस प्रमुख के मुताबिक गोलियां छोड़ी गईं लेकिन वो रूम में मौजूद लोगों पर निशाना बनाने के लिए नहीं थीं.

इमेज स्रोत, EPA
बंदूकधारी लापता
उन्होंने बताया कि बंदूकधारी का पता नहीं लगाया जा सका है.
पुलिस प्रमुख डेला रोसा ने कहा, ''हमने कमरों को खाली करा लिया है, लेकिन बंदूकधारी का पता नहीं लगाया जा सका है.''

इमेज स्रोत, EPA
रिज़ॉर्ट वर्ल्ड मनीला परिसर में कई होटल, बार. शॉपिंग सेंटर और कसीनो हैं.
पुलिस प्रमुख ने बताया कि बंदूकधारी ने गैंबलिंग चिप्स को एक बैग में भरा और ये डकैती की कोशिश का मामला हो सकता है.
उन्होंने चेतावनी दी कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए दावा कर सकते हैं कि इस घटना के पीछे उनका हाथ है.
ये घटना ऐसे समय हुई है जब फ़िलीपींस की सेना इस्लामिक स्टेट से जुड़े चरमपंथियों के ख़िलाफ़ दक्षिणी द्वीप मिनडानाओ के मारावी शहर में बड़ा अभियान चला रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












