इसराइल की मिसाइल ने गोलान हाइट्स पर 'ड्रोन' मार गिराया

इमेज स्रोत, AFP
इसराइली सेना का कहना है कि उसने गोलान हाइट्स पर 'एक लक्ष्य' को मार गिराया है.
इससे कुछ ही घंटे पहले सीरिया ने इसराइल पर दमिश्क में मिसाइल हमले करने के आरोप लगाए थे. इसराइल ने इस क्षेत्र में अपने पेट्रॉयट मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात की है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इसराइल ने जिस लक्ष्य को भेदा है वो एक ड्रोन था. हालांकि इसराइली सेना ने अभी ड्रोन मार गिराने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सेना के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई कि सीरियाई सीमा के नज़दीक गोलान हाइट्स पर उसने 'एक लक्ष्य' को मार गिराया है. इससे अधिक जानकारी सेना की ओर से नहीं दी गई है.

इमेज स्रोत, AFP
इससे कुछ घंटे पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि इसराइल ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक स्थित एक सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमला किया है.
सना न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस हमले में एक फ़्यूल टैंक और वेयरहाउस क्षतिग्रस्त हुआ है.
वहीं, सीरियाई विद्रोहियों से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि इस हमले में हिज़बुल्ला के सैन्य ठिकाने को नुकसान पहुंचा है जो कि सीरियाई सरकार के साथ विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहा है.
इसराइल ने ये बात क़बूल तो नहीं की है कि हमला उसने किया लेकिन ये ज़रूर कहा है कि हमला, इसराइल की ईरान और हिज़बुल्ला की सांठगांठ को रोकने की नीति से मेल खाता है.
ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि गुरुवार की सुबह को इस धमाके की आवाज़ को पूरे शहर में सुना गया और ऐसा माना जा रहा है कि यह धमाका हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर किया गया.

इमेज स्रोत, AFP
न्यूज एजेंसी सना ने कहा है कि हवाई अड्डे के दक्षिण-पश्चिम इलाके में स्थित सैन्य ठिकाने पर कई मिसाइलों से हमला किया गया जिससे साजो-सामान को नुकसान हुआ है.
सीरियाई सरकार समर्थित टीवी चैनल अल-मायादीन ने सूत्रों के आधार पर बताया है कि इसरायल के कब्जे वाली गोलन की पहाड़ियों वाले क्षेत्र में उड़ रहे इसरायली लड़ाकू विमानों ने इस मिसाइल हमले को अंजाम दिया है.
इसराइल के खुफिया विभाग के मंत्री इसराइल कात्ज़ ने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि सीरिया में हुई घटना इसराइल की नीति से मेल खाती है ताकि ईरान सीरिया के रास्ते हिज़बुल्ला को हथियारों की तस्करी न कर सके. प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमें हिज़बुल्ला को उन्नत हथियारों की तस्करी के संबंध में खुफिया जानकारी मिलेगी तो हम जरूरी कदम उठाएंगे."
इसराइल की सेना ने अब तक इस मामले पर अपनी टिप्पणी नहीं दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












